RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की प्र्मुख खबरों में आपका स्वागत है। नीले ड्रम में शव मिलने के बाद पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, राजस्थान में IAS नियुक्ति को लेकर विवाद। राजस्थान में अटकी सरकारी गाड़ियों की खरीद।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
Rajasthan top news 19 aug
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान : नीले ड्रम में शव मिलने के बाद पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, 8 साल के बेटे ने किया खुलासा

@सुनील जैन @ अलवर

राजस्थान में एक भयावह हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें एक पति की हत्या कर उसका शव नीले ड्रम में छुपाया गया था। इस घटना में पत्नी और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी हुई है। मेरठ में एक महिला ने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या करके शव नीले ड्रम में छिपा दिया था।  ताजा घटना के बाद अब नीला ड्रम फिर चर्चा में आ गया है। ताजा घटना राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में  किशनगढ़बास इलाके में हुई। राजस्थान में नीले ड्रम में शव मिलने का मामला देशभर में चर्चा का ​विषय बना। नीले ड्रम में शव की गुत्थी सुलझी और हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार हुए। पुलिस का मानना है कि अवैध संबंध भी है हत्या का कारण। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

साइबर अपराध (Cyber Crime): अजमेर में बकरी फार्म के नाम पर 2.7 करोड़ की धोखाधड़ी

साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। बकरी फार्म को भी साइबर ठगी का जरिया बनाया गया है। राजस्थान के अजमेर में बकरी फार्मों के नाम पर साइबर ठगों ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए का फ्रॉड किया। आई4सी  की जांच में इस तरह की मामले सामने आए हैं। गृह विभाग और आई4सी के उप निदेशक ने अजमेर पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अजमेर में बकरी फार्म के नाम पर साइबर ठगी जैसे मामले देशभर में सामने आ रहे हैं। इस साइबर ठगी के मामले में अजमेर में बैंक खाते हुए फ्रीज, इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में IAS नियुक्ति को लेकर विवाद, सरकार पर लगे जातिवादी होने के आरोप, जानें पूरा मामला

केंद्र कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 18 अगस्त 2025 को राजस्थान कैडर के लिए चार नए IAS अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। इन अधिकारियों का चयन राजस्थान की अन्य सेवाओं से किया गया है लेकिन, इस नियुक्ति प्रक्रिया ने जल्द ही एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। जिन चार अधिकारियों को IAS में प्रोबेशन पर नियुक्त किया गया है, वे सभी सामान्य वर्ग (General Category) से हैं। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सख्त आपत्ति जताई और इसे जातिवाद से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब हेलिकॉप्टर से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन, जानें किराया और कब से शुरू होगी हवाई यात्रा

भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। नई दिल्ली से राजस्थान (Rajasthan) के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों, खाटूश्यामजी (Khatu Shyamji) और सालासर बालाजी (Salasar Balaji) धाम की यात्रा अब और भी आसान और तेज हो गई है। दिल्ली से इन दोनों मंदिरों तक पहुंचने के लिए अब एक नई हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। यह सेवा 23 अगस्त 2025 से शुरू होगी, और श्रद्धालुओं को अब अपनी यात्रा के दौरान सड़क मार्ग से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी हेलिकॉप्टर यात्रा खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

​राजस्थान के अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की कमी, खरीद पर कुंडली मार बैठा RMSCL, जानें पूरा मामला

राजस्थान (Rajasthan) के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की कमी दिन-प्रतिदिन गहराती जा रही है। इस समस्या ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र को गंभीर चुनौती दी है। पिछले पांच महीनों से राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL) द्वारा महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद प्रक्रिया अटकी हुई है। राजस्थान के अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की कमी होने से आम लोगों को खासकर बच्चों के इलाज में काफी परेशानी आ रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में अटकी सरकारी गाड़ियों की खरीद, 14 करोड़ होने थे खर्च, जानें पूरा मामला

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद से मंत्रियों के बीच नई गाड़ियों की मांग जोर पकड़ने लगी थी। यह मुद्दा राज्य की राजनीति में एक अहम चर्चा का विषय बन गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मांग को गंभीरता से लिया और नई गाड़ियों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि, राजस्थान सरकार की गाड़ी खरीद प्रक्रिया में कई जटिलताएँ सामने आईं, जिससे मंत्रियों की नई गाड़ी पाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र का खुलासा, जांच हुई तो पकड़ा गया डमी, आरोपी कार्मिक फरार, जानें पूरा मामला

राजस्थान (Rajasthan) में हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां कुछ कर्मचारियों ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट का उपयोग करके सरकारी नौकरी हासिल कर ली। यहां तक कि एक फर्जी ने तो मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक में पोस्टिंग पा ली। इस मामले में सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में बधिर (hearing-impaired) प्रमाण पत्र धारी एक कर्मचारी को मेडिकल बोर्ड (Medical Board) के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन आरोपी ने वहां एक डमी (dummy) को भेज दिया। जांच में यह डमी पकड़ा गया, और फिर असली कर्मचारी फरार हो गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजनीतिक चंदा और बोगस ट्रांजैक्शन का मामला : भीलवाड़ा में फिर आयकर विभाग की कार्रवाई

आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने मंगलवार को राजस्थान के भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके के गुर्जर मोहल्ले में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस का भी साथ था। यह कार्रवाई राजनीतिक पार्टियों द्वारा चंदे की प्राप्ति और बोगस ट्रांजैक्शन से जुड़ी जांच का हिस्सा है। आयकर विभाग ने जुलाई से अब तक 5 बार भीलवाड़ा में छापेमारी की है। इसमें प्रमुख रूप से एक राजनीतिक पार्टी द्वारा चंदे का लेन-देन और बोगस ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है। राजनीतिक चंदा और बोगस ट्रांजैक्शन का मामला नेशनल सर्व समाज पार्टी से जुड़ा है, जो बेहद गंभीर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RAJASTHAN Top News 

राजस्थान की खबरें

राजस्थान टॉप न्यूज

IAS राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज RAJASTHAN Top News राजस्थान के अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की कमी खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी हेलिकॉप्टर यात्रा फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट राजनीतिक चंदा और बोगस ट्रांजैक्शन अजमेर में बकरी फार्म के नाम पर साइबर ठगी नीले ड्रम में शव की गुत्थी सुलझी