/sootr/media/media_files/2025/09/11/gang-2025-09-11-15-59-21.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस अभियान में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara) के गिरोहों को निशाना बनाया गया है।
पुलिस का उद्देश्य इन गैंगस्टरों के रंगदारी और वसूली नेटवर्क को तोड़ना और उनके फाइनेंशियल चैनल्स का पता लगाना है। इस ऑपरेशन के तहत बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में छापेमारी की गई और अपराधियों के नेटवर्क को कमजोर करने के लिए कई कदम उठाए गए।
बीकानेर में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस, रंगदारी न देने पर कांग्रेस नेता के घर पर की फायरिंग
डब्बा कॉल रैकेट को तोड़ने की कोशिश
राजस्थान पुलिस ने गैंग के डब्बा कॉल रैकेट और फंडिंग ट्रेल्स को ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह कदम इन अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने इस पूरे अभियान में गैंग के कई शीर्ष सदस्य और उनकी संपत्तियां पकड़ी हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं।
इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR
प्रमुख गिरफ्तारी और संपत्तियों की बरामदगी
बीकानेर : सितंबर 2025 में बीकानेर में गैंग के दो कुख्यात गुर्गे श्रवण सिंह सोढ़ा और राजेश तरड़ हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 5 देसी पिस्टल, 1 मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।
श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जिले में गैंग के प्रमुख सदस्य जैसे लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई के ठिकानों पर पांच टीमों की ताबड़तोड़ दबिश दी गई। यहां से 39 बीघा कृषि भूमि, पक्के मकान, ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कॉर्पियो जैसी संपत्तियां जब्त की गईं।
फलौदी–जोधपुर रेंज : जनवरी, 2024 में 13 जगहों पर छापेमारी के दौरान 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इसमें दो बिना नंबर वाली गाड़ियां जब्त की गईं। मुख्य आरोपी मनीष बिश्नोई पर 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ट्रायल और जमानत की स्थिति
जयपुर-टोंक क्षेत्र में CID क्राइम ब्रांच और SOG के संयुक्त प्रयास से अगस्त, 2025 में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों का संबंध कनाडा में बैठे गैंगस्टर जिनेश अख्तर से था। स्वतंत्रता दिवस के दौरान धमाकों की साजिश का खुलासा भी इस अभियान में किया गया।
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप जैसा ही सलमान लाला, अब पुलिस सिखाएगी गैंग को सबक ! MP NEWS
पुलिस का प्रयास और सख्त निगरानी
पुलिस ने गैंग की मोबाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। एजीजी IPS दिनेश एमएन के नेतृत्व में 60,000 से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक किए गए, ताकि संचार चैनल तोड़े जा सकें। इसके अलावा, जिला स्तर पर स्पेशल टीम का गठन कर गुप्त सूचना पर आधारित छापेमारी की गई और हाई-टेक ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
आंकड़े और प्रभाव
राजस्थान पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदेश में अपराध दर में 19.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस सफलता के बाद आम जनता में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है और गैंगस्टरों में भय का माहौल है।
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप जैसा ही सलमान लाला, मौत के बाद भी समर्थक हीरो बता गैंग को बचाने में जुटे
न्यू अपडेट्स और कदम
नई जमानत : गैंग के कुछ सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जबकि कई अन्य सदस्य ट्रायल के दौरान गिरफ्तार हो चुके हैं।
सख्त कदम : पुलिस ने प्रत्येक गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, ताकि उनके नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।