/sootr/media/media_files/2025/09/18/jhalawar-2025-09-18-18-39-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने एक नया और अनोखा कदम उठाया है। झालावाड़ जिले में माफिया और अपराधियों के घरों और ठिकानों की बिजली काटी गई है। यह अभियान राज्य में अपनी तरह का पहला अभियान है, जिसे ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार नाम दिया गया है। इस अभियान को झालावाड़ पुलिस और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने मिलकर चलाया।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 : आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार की शुरुआत कैसे हुई?
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत 370 हिस्ट्रीशीटर, खतरनाक अपराधी, नशा माफिया और अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में इन अपराधियों के 660 घरों और ठिकानों पर छापे मारे गए और अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए गए।
राजस्थान पुलिस ने पकड़े फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने वाले, जानें कैसे होगी वसूली
अवैध अतिक्रमण से बनी योजना
अमित कुमार ने कहा कि 12 सितंबर, 2024 को नशे के कारोबार में लिप्त दो भाइयों के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की प्रशासन की कार्रवाई से इस अभियान की योजना बनी थी।
इस दौरान पुलिस ने पाया कि ये दोनों भाई अवैध बिजली कनेक्शन से अपना धंधा चला रहे थे, जिसके बाद यह जांच शुरू हुई और ऐसे कई अपराधियों के बिजली चोरी के बारे में जानकारी मिली। ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार की सफलता के लिए झालावाड़ पुलिस ने JVVNL के साथ मिलकर 48 टीमों का गठन किया।
राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: इंस्पेक्टरों की नियुक्ति और प्रमोशन
48 टीमों ने 7 जोन में छापे मारे
इन टीमों में 170 कर्मचारी और 350 जिला पुलिस कर्मचारी शामिल थे। इस अभियान के दौरान, कोटा और बारां जैसे पड़ोसी जिलों से भी विशेषज्ञों को बुलाया गया। झालावाड़ को 7 जोन में बांटकर जांच की गई और पाया गया कि इन स्थानों पर हुक लगाकर और अन्य तरीकों से बिजली चोरी की जा रही थी। इस अभियान में कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/18/be-indian-buy-indian-2025-09-18-19-11-10.jpg)
राजस्थान पुलिस में नया बवाल, बाड़मेर में हेडकांस्टेबल को डीएसपी ने मार दिया थप्पड़!
ऑपरेशन के प्रमुख बिंदु
ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार : माफिया और अपराधियों के घरों की बिजली काटने की कार्यवाही
370 अपराधी और हिस्ट्रीशीटर : 660 घरों और ठिकानों पर कार्रवाई
विशेषज्ञ टीम : 48 टीमों का गठन, जिसमें 170 विद्युत और 350 पुलिस कर्मचारी शामिल
बिजली चोरी : हुक और अन्य तरीकों से चोरी, 1.2 करोड़ रुपए का जुर्माना