राजस्थान आज का मौसम: इन 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बीकानेर में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान के आधे अधिक जिलों में जोरदार बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के बीकानेर, झुंझुनूं सहित कई जिलों में 3 से 5 पांच इंच तक बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 जिलों में आरेंज व 25 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
heavy rain01

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को राजस्थान के 28 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया। इनमें से 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में इस समय जोरदार बारिश का दौर लगातार जारी है।

शुक्रवार को बीकानेर, झुंझुनूं सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बरसात हुई। जिससे कई स्थानों पर जलभराव और जनजीवन प्रभावित हुआ। धौलपुर में तो पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की जान भी चली गई। 

 

rain in raj 04
Photograph: (the sootr)
rain in raj 03
Photograph: (the sootr)

बीकानेर और झुंझुनूं में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बीकानेर और झुंझुनूं जैसे जिले जहां पहले से ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए है,वहां बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। इसके अलावा, धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सीकर के श्रीमाधोपुर में पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों में पानी घुस गया और फलोदी में सड़कें दो-दो फीट पानी में डूब गई। 

धौलपुर में सबसे ज्यादा 80MM बारिश दर्ज

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र में 80MM बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे ज्यादा रही। जोधपुर, नागौर, और बूंदी में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे जल भराव की स्थिति बन गई है। बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 37MM और बीकानेर शहर में 61MM बारिश हुई। वहीं, चूरू और सवाई माधोपुर में भी 50MM से ज्यादा बारिश हुई, जिससे किसानों को राहत मिली है।

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर के बाद तेज बारिश हुई। इस मानसून सांभर कस्बे में सबसे ज्यादा 87MM बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। 

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में अगर 75 साल का फॉर्मूला चला, तो अगले चुनाव तक कई दिग्गज हो जाएंगे रिटायर

राजस्थान विधानसभा में हो सकते हैं लोकसभा की तरह तीन सत्र, स्पीकर देवनानी की चाहत

ऐसे समझिए राजस्थान में हालिया बारिश और मौसम की स्थिति

मौसम का अलर्ट:
मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश का प्रभाव:
बीकानेर, झुंझुनूं और धौलपुर जैसे जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। इसके अलावा, धौलपुर में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई।

धौलपुर में सर्वाधिक बारिश:
धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र में 80MM बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे ज्यादा रही। 

जयपुर में तेज बारिश:
जयपुर में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे और देर शाम तेज बारिश हुई। सांभर कस्बे में 87MM बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया।

जलस्तर में वृद्धि:
बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.90 आरएल मीटर तक बढ़ गया है, जिससे जल संकट की स्थिति में सुधार होगा और पानी की आपूर्ति बेहतर होगी।

कई स्कूल-कालेजों में दो-दो फीट तक पानी

झुंझुनूं जिले में हुई चार इंच से अधिक बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। जिले के कई स्कूल-कालेजों में दो-दो फीट तक पानी भर गया। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियां उठाना पड़ी। यहां कई सड़कें भी दो-दो फीट तक पानी में डूबी नजर आई।  

यह भी पढ़ें...

राजस्थान: जनता कर रही है इंतजार, भूमि पट्टा जारी करने में स्थानीय निकाय सुस्त

राजस्थान में माटी का कर्ज चुकाने आगे आए एनआरआई, जल संरक्षण में दे रहे खुलकर सहयोग

बीसलपुर बांध 313.90 आरएल मीटर पहुंचा

बीसलपुर बांध में जलस्तर बढ़ने से राजस्थान में पानी की आपूर्ति में भी सुधार हुआ है। वर्तमान में, बांध का जलस्तर 313.90 आरएल मीटर हो गया है। त्रिवेणी नदी की रफ्तार भी बढ़ गई है। इस वर्ष बांध में पानी की पर्याप्त मात्रा जमा हो चुकी है, जिससे आने वाले दिनों में जल संकट की स्थिति नहीं बनने की संभावना है।  

मौसम अलर्ट

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान जयपुर मानसून भारी बारिश स्कूल जलभराव मौसम अलर्ट