/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-rain-alert-2025-bengal-bay-low-pressure-system-2025-09-03-07-16-38.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Rajasthan weather update : राजस्थान (Rajasthan) में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने लो-प्रेशर सिस्टम (Low-Pressure System) के कारण प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला अगले चार दिन तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 3 सितंबर 2025 को राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर 2025 को प्रदेश के तीन जिलों झालावाड़ (Jhalawar), प्रतापगढ़ (Pratapgarh) और बांसवाड़ा (Banswara) के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में तेज बारिश और तूफान आ सकते हैं। वहीं, चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), बूंदी (Bundi), कोटा (Kota), बारां (Baran), सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur), करौली (Karauli), धौलपुर (Dholpur), भरतपुर (Bharatpur), दौसा (Dausa) और अलवर (Alwar) जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
यह खबर भी देखें ...
संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर विवादों में, राजस्थान में एफआईआर दर्ज
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-rain-alert-2025-bengal-bay-low-pressure-system-2025-09-03-07-30-20.jpg)
मौसम विभाग ने राजस्थान में मानसून के बारे में क्या बताया?
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर सिस्टम के बनने से राजस्थान में मानसून की स्थिति अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान मानसून पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम की स्थितियाँ खराब हो सकती हैं।
यह खबर भी देखें ...
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-rain-alert-2025-bengal-bay-low-pressure-system-2025-09-03-07-31-50.jpg)
राजस्थान में 3 सितंबर 2025 को बारिश की स्थिति
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून (Monsoon) ट्रफ बीकानेर , जयपुर, दतिया, सीधी और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक और ट्रफ पंजाब, हरियाणा, और नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान से होकर गुजर रहा है। साथ ही, बंगाल की खाड़ी में मंगलवार, 3 सितंबर 2025 को एक लो-प्रेशर सिस्टम बन चुका है, जिसके कारण 7 सितंबर 2025 तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-rain-alert-2025-bengal-bay-low-pressure-system-2025-09-03-07-33-12.jpg)
राजस्थान में बारिश से हुए हादसे
राजस्थान में बारिश के कारण कई हादसे भी हुए हैं। जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर, सवाई माधोपुर और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के कारण रास्ते बंद हो गए, जिससे लोग फंस गए। दौसा जिले के लालसोट में एक कच्चा बांध टूटने से कई गांवों में बाढ़ आ गई। इस हादसे के कारण सैकड़ों लोग बांध के पानी में फंस गए। लालसोट के नालावास डैम (Nalawas Dam) के टूटने से कोटखावदा और चाकसू तहसील के पांच से ज्यादा गांव प्रभावित हो गए हैं। प्रतापगढ़ में एक टीचर पुलिया से गिरकर माही नदी में बह गया।
सवाई माधोपुर में भी एक युवक स्टंट करते हुए बांध में बह गया। जोधपुर के तिंवरी में एक मकान गिरने से बड़ा नुकसान हुआ। पाली में सोजत-बिलाड़ा स्टेट हाईवे पर नदी के पानी में ट्रक फंस गया। वहीं, जालोर के आहोर में सोमवार शाम को तीन बाइक सवार बरसाती नाले में बह गए।
यह खबर भी देखें ...
सरकारी अनदेखी का शिकार राजस्थान की दाल, गुजरात-महाराष्ट्र की हो रही चांदी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-rain-alert-2025-bengal-bay-low-pressure-system-2025-09-03-07-34-28.jpg)
राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा?मौसम विभाग ने आगे की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 3 सितंबर से लेकर 7 सितंबर 2025 तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान, कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। | |
यह खबर भी देखें ...
शिक्षक ने मांगी स्कूली बच्चों के लिए किताब, राजस्थान शिक्षा विभाग ने दिया एपीओ का खिताब
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-rain-alert-2025-bengal-bay-low-pressure-system-2025-09-03-07-35-43.jpg)
राजस्थान में 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा
मौसम विभाग ने बताया कि 3 सितंबर 2025 की सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई। दौसा के नांगल राजावतान में 53 मिमी, रामगढ़ पचवारा में 50 मिमी, भरतपुर के सीकरी में 29 मिमी, जयपुर के तूंगा में 34 मिमी, करौली के सपोटरा में 30 मिमी, और सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/rajasthan-rain-alert-2025-bengal-bay-low-pressure-system-2025-09-03-07-36-39.jpg)
FAQ
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧