गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा फेरबदल, जिलों के बदले गए प्रभारी सचिव, जानें किसकों मिली जिम्मेदारी

राजस्थान सरकार ने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले प्रदेश में कई जिलों के प्रभारी सचिवों में बड़ा फेरबदल किया है। नए पदस्थापनों में प्रमुख सचिवों और अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसमें कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

author-image
Purshottam Kumar Joshi
New Update
transfered

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • राजस्थान में प्रशासनिक बदलाव।

  •  गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल।

  • कई जिलों के लगाए  जिला प्रभारी सचिव

  • आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

  • राजस्थान सरकार ने विभागों की प्रभावी कार्यवाही के लिए कदम उठाए।

News In Detail

राजस्थान सरकार ने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल किया है। प्रदेश के कई जिलों में प्रभारी सचिवों की जिम्मेदारी बदली गई है। पदस्थापन का इंतजार कर रहे दो आईएएस अफसरों को पोस्टिंग देने से पहले प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

दो एपीओ आईएएस को बनाया प्रभारी सचिव

एपीओ चल रहे पूरण चंद किशन को दौसा और खजान सिंह को सलूंबर के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। संभागीय आयुक्तों को भी जिलों के प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। एपीओ अफसरों को पोस्टिंग से पहले जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपे जाने का उदाहरण हाल के वर्षों में नहीं था।

इन्हे मिला बड़ा जिला..

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक गायत्री राठौड़ को जयपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह को जोधपुर की जिम्मेदारी दी गई है।  नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टि को को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। 

transfer dop
Photograph: (the sootr)

जानिए आपके जिले की किसे मिली जिम्मेदारी

जिलाप्रभारी सचिव
अजमेरडॉ. नीरज कुमार पवन, सचिव, युवा मामले और खेल विभाग
अलवररवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
बालोतराहरजी लाल अटल, सीईओ, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी,राजस्थान
बांसवाड़ाआरुषि अजेय मलिक,सीएमडी, राजस्थान राज्य भंडारण निगम
बारांहरि मोहन मीणा, कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (रुडसिको)
बाड़मेरडॉ. रोहित गुप्ता, सीएमडी, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर
ब्यावरहिमांशु गुप्ता, आयुक्त और विशिष्ठ सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
भरतपुरआनंदी, सचिव और रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग
भीलवाड़ामंजू राजपाल, प्रमुख सचिव, कृषि और उद्यानिकी विभाग
बीकानेरडॉ. देबाशीष पृष्टि, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास और आवासन विभाग
बूंदीरुक्मणि रियार, आयुक्त, पर्यटन विभाग
चित्तौड़गढ़वी. सरवण कुमार, सचिव और आयुक्त, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
चूरूकृष्ण कुणाल, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
दौसापीसी किशन, एपीओ
डीगनलिनी कठोतिया, संभागीय आयुक्त, भरतपुर
धौलपुरओम प्रकाश कसेरा, एमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास और आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड
डीडवाना-कुचामनडॉ. समित शर्मा, सचिव, पशुपालन,मत्स्य, गौ-पालन विभाग
डूंगरपुरनेहा गिरि, स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं स्वयं सहायता समूह
हनुमानगढ़डॉ. जोगाराम, सचिव, राजस्व और उपनिवेशन विभाग
जयपुरगायत्री ए. राठौड़, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग
जैसलमेरमहावीर प्रसाद मीणा, एमडी राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड
जालौरअम्बरीश कुमार, सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
झालावाड़अनिल कुमार अग्रवाल, संभागीय आयुक्त, कोटा
झंझुनूनवीन जैन, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
जोधपुरभवानी सिंह देथा, प्रमुख सचिव, महिला बाल विकास विभाग
करौलीशुचि त्यागी, सचिव, परिवहन विभाग
खैरथल-तिजारापूनम, संभागीय आयुक्त, जयपुर
कोटाडॉ. रवि कुमार सुरपुर, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
कोटपूतली-बहरोड़अनुपमा जोरवाल, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (एसएमएसए)
नागौरशक्ति सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त, अजमेर 
पाली   पी. रमेश, सचिव, श्रम विभाग
फलौदी  निकया गोहाएन, आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग
प्रतापगढ़कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, संभागीय आयुक्त, उदयपुर
राजसमंदकन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त, टी.ए.डी., उदयपुर
सलूम्बरखजान सिंह, एपीओ
सवाईमाधोपुर शिवांगी स्वर्णकार, एमडी, रीको
सीकर  सुबीर कुमार, प्रमुख सचिव, आयुर्वेद विभाग
 सिरोहीडॉ. प्रतिभा सिंह, संभागीय आयुक्त, जोधपुर
श्रीगंगानगरविश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर
टोंक विश्व मोहन शर्मा, आयुक्त, मिड-डे मिल, राजस्थान, जयपुर
उदयपुरटी. रविकांत, प्रमुख सचिव, खान और पैट्रोलियम विभाग

यह खबरें भी पढ़िए...

मध्यप्रदेश में ठंड बरकरार, राजस्थान में पड़ रहा घना कोहरा, छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्द

सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार का आश्वासन, अरावली क्षेत्र में नहीं होने देंगे खनन गतिविधियां

भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान STF का छापा: संचालक सुनील कपूर के घर भी छानबीन

हैपी कुमारी बनीं राजस्थान की पहली महिला डब्लूपीएल क्रिकेटर, लड़कों के साथ खेलकर बनाई पहचान

राजस्थान राजस्थान में प्रशासनिक बदलाव आईएएस जिला प्रभारी सचिव
Advertisment