/sootr/media/media_files/2026/01/17/rafik-2026-01-17-20-02-36.jpg)
Photograph: (the sootr)
News In Short
- एसआईआर में वोटर के नाम कटवाने के लिए फर्जी नाम से फार्म दिए
- भाजपा के ही बीएलए ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा-उन्होंने नहीं दिए कोई फार्म
- दूसरी तरफ जयपुर में आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने की प्रेस कांफ्रेंस
- विधायक ने की फर्जी दस्तखत से फार्म देने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
News In Dateil
राजस्थान में एसआईआर के दौरान वोटर के नाम कटवाने के लिए एक ही दिन में हजारों फॉर्मपेश होने का मामले में विवाद बढ़ रहा है। जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने शनिवार को प्रेस काफ्रेंस करके फर्जी नाम से हजारों फॉर्म जमा करवाने के आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा के ही दो बीएलएए भी पेश किए। इन दोनों ने बताया कि उन्होंने नाम कटवाने के लिए कोई फॉर्म नहीं दिए है। लेकिन, किसी ने उनके नाम से फर्जी दस्तखत करके नाम कटवाने के लिए फॉर्म पेश किए हैं।
भाजपा चला रही नाम कटवाने का अभियान
कांग्रेस विधायक रफीक़ ख़ान ने भाजपा पर कांग्रेस समर्थित वोटर के नाम कटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विशेष अभियान चलाकर जबरन वोटर के नाम कटवाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से बीएलए के नाम से व उनके फर्जी दस्तख्त से नाम कटवाने के हजारों फॉर्म दिए गए है।
जहां भाजपा का नाम लेने वाला नहीं, वहां भी फॉर्म
विधायक रफीक़ ख़ान ने कहा कि ऐसे इलाके के लोगों के नाम कटवाने के फॉर्म आए हैं, जहां भाजपा का नाम लेने वाला नहीं है। यह बेहद गंभीर है, क्योंकि संबंधित लोगों को जिन क्षेत्रों की जानकारी तक नहीं है, वहां के वोटर के नाम हटवाने की कोशिश की जा रही है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बीएलए ने 100 से 600 वोटर तक के नाम कटवाने को फॉर्म जमा करवाए है। यह इस बात का सबूत है कि बड़े पैमाने पर नाम कटवाने का अभियान चलाया जा रहा है।
कांग्रेस पार्षद का नाम कटवाने के लिए आवेदन
विधायक रफीक खान ने बताया कि हाल यह है कि भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्षद अकबर ख़ान तक का नाम कटवाने का आवेदन दिया है। यह मामला केवल आम मतदाताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि विपक्ष के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक रूप से प्रभावशाली लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है। रफीक़ ख़ान ने आरोप लगाया कि महावत बिरादरी के मुखिया का नाम भी कटवाने की कोशिश की जा रही है। इससे साफ है कि सामाजिक वर्गों को भी इस प्रक्रिया में टारगेट किया जा रहा है।
एफआईआर दर्ज होनी चाहिए
विधायक रफीक़ ख़ान ने फर्जी कागज़ात और फर्जी दस्तखतों के ज़रिए आवेदन देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा के बीएलए बोले नहीं दिए कोई फार्म
रफीक खान ने प्रेस कांफ्रेंस में दो व्यक्ति नईमुद्धीन व साबिर अली को पेश किया। यह दोनों भाजपा के बीएलए बताए गए। दोनों बीएलए ने मीडिया को बताया कि उन्होंने नाम कटवाने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरे हैं। किसी अन्य व्यक्ति ने उनके नाम से दस्तखत करके फॉर्म जमा करवाए है। दोनों बीएलए ने दावा किया कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया में उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है।
चुनाव आयोग के खिलाफ जा सकते हैं कोर्ट
रफीक़ ख़ान ने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां सामने आने के बाद यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती है तो यह निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल है। रफीक़ ख़ान ने ज़रूरत होने पर निर्वाचन आयोग के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है। विधायक ने निर्वाचन आयोग को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया व कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस कानूनी रास्ता अपनाते हुए कोर्ट की शरण लेगी।
जोधपुर में आयकर छापा: घी कारोबारी से 5 करोड़ का सोना और 35 लाख कैश जब्त
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: सुधा मूर्ति ने कहा-किताब इसलिए लिखी कि पोती हमारें संघर्ष को जान सके
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: गौर गोपाल दास बोले- सोशल मीडिया में नहीं रिश्तों में खुशियां ढूंढें
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: विश्वनाथन आनंद ने खोला रहस्य- आज भी रोज मां के साथ खेलता हूं ताश
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us