/sootr/media/media_files/2025/09/08/student-2025-09-08-13-29-11.jpg)
Photograph: (the sootr)
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन (Landslide) के कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कें टूट जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है, लेकिन राजस्थान के बालोतरा से चार छात्रों ने इस कठिनाई का समाधान निकाला और हेलीकॉप्टर से परीक्षा केंद्र पहुंचने का साहसिक कदम उठाया। ये चारों छात्र उत्तराखंड के हल्द्वानी से मुनिसियारी तक हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे और वहां से परीक्षा देकर फिर से हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी लौटे।
दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, कुमार विश्वास बने पहले यात्री
सड़कें टूटी, रास्ता बंद हुआ
बालोतरा जिले के चार छात्र ओमाराम चौधरी, मगाराम चौधरी, प्रकाश चौधरी और लकी चौधरी उत्तराखंड के ओपन यूनिवर्सिटी से पत्राचार के जरिए बीएड कर रहे हैं। उन्हें 3 सितंबर को मुनिसियारी के आरएस टोलिया पीजी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जाना था। हालांकि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गया और सड़कें पूरी तरह से टूट गईं। इस कारण उनका रास्ता बाधित हो गया, लेकिन इन छात्रों ने हार मानने की बजाय हेलीकॉप्टर का सहारा लिया।
अब इंदौर से भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा AICTSL, एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट बुलवाए
हेलीकॉप्टर से यात्रा का रोमांचक अनुभव
इन छात्रों ने एक एविएशन कंपनी के सीईओ से संपर्क किया और परीक्षा न देने के कारण एक साल बर्बाद होने की चिंता जताई। सीईओ ने उनकी समस्या को समझते हुए विशेष व्यवस्था की और एक हेलीकॉप्टर तथा दो पायलट भेजे, जिससे छात्रों ने सुरक्षित रूप से मुनिसियारी में परीक्षा दी।
यह ख़बर थोड़ी अजीब है मगर उतनी ही इंट्रेस्टिंग है 😃😂
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) September 8, 2025
राजस्थान के बालोतरा ज़िले के 4 छात्र हेलीकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंचे 😃
यह छात्र उत्तराखंड के ओपन यूनिवर्सिटी से पत्राचार के माध्यम से बी.एड कर रहे हैं।
अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने उन्हें उत्तराखंड के मनुस्यारी जाना… pic.twitter.com/xGaald5YTT
इस यात्रा का खर्च एक छात्र ने लगभग 10,400 रुपए (दोनों ओर की यात्रा) किया। हल्द्वानी से मुनिसियारी तक लगभग 280 किलोमीटर का सफर, जो सामान्यतः 10 घंटे में पूरा होता था, हेलीकॉप्टर द्वारा केवल 25-30 मिनट में पूरा किया गया।
हेलीकॉप्टर क्रेश मामले में 'द सूत्र' की खबर का असर, जिम्मेदार चीफ पायलट हटाए गए
निराशा से उम्मीद तक का सफर
छात्रों ने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पहले तो वे पूरी तरह निराश हो गए थे और उन्हें लगा कि उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा, लेकिन हेलीकॉप्टर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचकर उन्होंने राहत की सांस ली। छात्र ओमाराम चौधरी ने कहा कि हमारे लिए यह यात्रा रोमांचक तो थी, लेकिन संतोष तब हुआ जब हम परीक्षा दे पाए। अगर हम यह परीक्षा नहीं देते, तो हमारा एक साल बर्बाद हो जाता।
जब बालोतरा के 4 अभ्यर्थी हेलिकॉप्टर लेकर बीएड एग्जाम देने पहुंचे
— Arvind Sharma (@sarviind) September 8, 2025
उत्तराखंड हल्दवानी से मुनसियारी का सड़क मार्ग
बारिश के कारण बंद हो गया था। निजी हेली सर्विस कम्पनी से बुक करवाया हेलिकॉप्टर और परीक्षा देने पहुंचे। pic.twitter.com/Bgd7kMVl9t
भ्रष्टाचार और लापरवाही की दास्तां, छत्तीसगढ़ के स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में बड़ा खुलासा
भविष्य के लिए एक मिसाल
यह घटना केवल छात्रों की हिम्मत और दृढ़ता को ही नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी गंभीरता को भी दर्शाती है। यह दिखाता है कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी मुश्किल हल हो सकती है। इन छात्रों का यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
FAQ
- thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧