/sootr/media/media_files/2025/09/20/rajasthan-top-news-20-sep-2025-09-20-19-42-42.jpg)
Photograph: (the sootr)
निकाय चुनावों में देरी पर हाई कोर्ट सख्त, कहा-राज्य निर्वाचन आयोग आंखें मूंदकर नहीं बैठ सकता
राजस्थान हाई कोर्ट ने कार्यकाल पूरा होने के बावजूद शहरी निकाय चुनाव समय पर नहीं कराने पर राजस्थान सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग पर तल्ख टिप्प्णी करते हुए समय पर चुनाव करवाने को कहा है। हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग को निर्देश जारी कर इस मामले में संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप जल्द आवश्यक कदम उठाने को कहा है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की अदालत ने अलग-अलग याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को आंखें मूंदकर मूकदर्शक बनकर बैठे रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक पांच साल में चुनाव करवाना अनिवार्य है, छह माह तक प्रशासक लगाया जा सकता है, लेकिन इस अवधि को किसी भी हालत में छह माह से आगे बढ़ाया नहीं जा सकता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भरतपुर में बनेगा हनी एक्सीलेंस सेंटर, सरसों की नगरी अब हनी हब के रूप में भी बनाएगी पहचान
राजस्थान के भरतपुर जिले में अब सरसों की नगरी शहद के लिए भी मशहूर होगी। राजस्थान सरकार ने 2025-26 के बजट में हनी एक्सीलेंस सेंटर बनाने की घोषणा की है। यह केंद्र न केवल शहद उत्पादन, प्रोसेसिंग और ट्रेनिंग का प्रमुख ठिकाना बनेगा, बल्कि यहां चिल्ड्रन्स बी पार्क और हनी पार्लर जैसे आकर्षण भी होंगे। यह सेंटर भरतपुर को हनी हब के रूप में एक नई पहचान दिलाएगा। हनी एक्सीलेंस सेंटर में कई महत्वपूर्ण सुविधाएं होंगी, जिनमें हनी टेस्टिंग लैब, हनी प्रोसेसिंग यूनिट, हनी पार्लर और बच्चों के लिए बी पार्क शामिल हैं। उद्यान विभाग के उपनिदेशक जनकराज मीणा ने बताया कि सेंटर में मधुमक्खी पालन के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण और उपकरण उपलब्ध होंगे। साथ ही परिसर में फ्लोरा का विकास किया जाएगा, ताकि मधुमक्खियां पूरे साल पराग प्राप्त कर सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जानलेवा हमला : बूंदी में भाजपा नेता के हमलावरों ने हाथ-पैर तोड़े, राजनीतिक रंजिश की आशंका
राजस्थान के बूंदी शहर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर एक नृशंस हमला हुआ। यह घटना लंका गेट के पास स्थित एक निजी होटल के बाहर हुई, जहां कुछ अज्ञात युवकों ने अचानक अग्रवाल पर हमला कर दिया। हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद कोटा रेफर किया गया है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अग्रवाल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने घायल नेता को कार में डालकर बूंदी जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उपचार शुरू किया। उनकी दोनों हाथों और पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हुए हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गहरे घाव हैं। जैसे ही इस हमले की खबर फैली, भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
टोंक में सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, भीड़ ने कारखाने में मचाया उत्पात, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजस्थान के टोंक जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल हो गया, जिससे बहीर क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया। आक्रोशित भीड़ ने एक कारखाने और बाइक में तोड़फोड़ की और मौके पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना ने शहर में शांति व्यवस्था को खतरे में डाल दिया। टोंक के बहीर क्षेत्र में एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण एक समुदाय विशेष के लोग नाराज हो गए। उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गुस्साई भीड़ ने पोस्ट करने वाले के कारखाने पर हमला किया, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की और एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब राजनीति में बिरयानी का दांव, थड़ी-ठेलों पर वेज बिरयानी की जगह वेज पुलाव लिखवाया गया
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक अनोखी राजनीतिक घटना घटी, जब दुकानदारों को वेज बिरयानी के बोर्ड को बदलकर वेज पुलाव लगाना पड़ा। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कुछ लोग स्थानीय दुकानों पर लगे वेज बिरयानी के साइन बोर्ड पर आपत्ति जताने पहुंचे। उनका कहना था कि बिरयानी शब्द से नॉनवेज का संदेह उत्पन्न होता है, इसलिए साइन बोर्ड पर बिरयानी शब्द के स्थान पर पुलाव शब्द लिखा जाए। भीलवाड़ा शहर के पन्नाधाय सर्किल पर स्थित लॉरियों के साइन बोर्ड पर वेज बिरयानी लिखे हुए थे, जो कुछ स्थानीय समर्थकों को नापसंद आया। उनका कहना था कि चूंकि बिरयानी और पुलाव दोनों ही फारसी शब्द हैं और अर्थ में समान होते हुए भी बिरयानी शब्द में नॉनवेज का संदेह हो सकता है। इस विवाद के बाद स्थानीय विधायक और उनके समर्थकों ने साइन बोर्ड बदलवाने के लिए दुकानदारों पर दबाव डाला और अंत में वेज पुलाव का बोर्ड लगाया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर सेंट्रल जेल : हाई सिक्योरिटी के बीच दो कैदी पाइप के सहारे दीवार फांदकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
राजस्थान की राजधानी जयपुर की हाई सिक्योरिटी वाली सेंट्रल जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं, जिससे जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई। दोनों कैदी चोरी के आरोप में बंद थे और उन्होंने जेल की दीवार को फांदने के लिए पाइप का इस्तेमाल किया। यह घटना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। फरार हुए कैदियों की पहचान अनस और नवल किशोर के रूप में हुई है। जेल प्रशासन के अनुसार, अनस को चोरी के आरोप में 15 सितंबर, 2025 को जेल लाया गया था और नवल किशोर को 17 सितंबर, 2025 को उसी तरह के एक मामले में बंद किया गया था। दोनों अंडर ट्रायल थे और इस तरह की घटना से प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है, क्योंकि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैदी फरार हो गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पाली की दीप्ति ने बचाई पिता की जान, आधे से ज्यादा लिवर देकर दिया नया जीवनदान, बनी रोल मॉडल
राजस्थान के पाली जिले के खारड़ा गांव की 21 वर्षीय दीप्ति राज मेड़तिया ने अपने पिता को नया जीवन दिया है। दीप्ति ने अपने पिता जितेंद्र सिंह मेड़तिया को लिवर ट्रांसप्लांट करके उनकी जान बचाई। जितेंद्र सिंह को लिवर की गंभीर बीमारी थी और डॉक्टरों ने साफ-साफ कह दिया था कि उनकी जान तभी बच सकती है, जब कोई नजदीकी व्यक्ति लिवर डोनेट करें। इस कठिन समय में दीप्ति ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने पिता को लिवर का 60 प्रतिशत हिस्सा डोनेट किया। 29 अगस्त को गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में यह जटिल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करीब 15 घंटे तक चला और इसमें डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने दीप्ति का लिवर ट्रांसप्लांट किया। ऑपरेशन के बाद दोनों का स्वास्थ्य ठीक हो गया। दीप्ति को एक दिन ICU में और पांच दिन वार्ड में भर्ती रखा गया। इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं जितेंद्र सिंह को एक महीने तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें