राजस्थान में मानसून की दस्तक पूरी तरह से हो गई है। आईएमडी राजस्थान ने प्रदेश के प्रमुख 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 1 जुलाई को जयपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।
जयपुर में बूंदाबांदी के साथ ही धौलपुर, अलवर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, माउंट आबू और बारां जैसे इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। धौलपुर और अलवर में चार से पांच इंच तक पानी गिरा। इससे बाजार और घरों में पानी भर गया।
जयपुर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि राजस्थान में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें:
यात्रियों के लिए खुशखबरी : वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा बढ़ाई
सड़कों पर दो फीट तक भरा पानी
धौलपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। जहां 145 एमएम बारिश हुई। इसके चलते बाजार के कई हिस्सों और सड़क पर दो-दो फीट तक पानी भर गया।
इधर अलवर में भी 131 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां लगभग चार घंटे तक जमकर बारिश हुई। इससे शहर का नाला उफान पर आ गया और सड़क पर पानी आने से सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए थे।
ये खबर भी पढ़ें:
RBI रिपोर्ट : हर भारतीय पर औसतन 4.8 लाख का कर्ज, दो साल 90 हजार बढ़ा
राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन का ज्यादा असर
राजस्थान मौसम अपडेट में जानकारी सामने आई है कि पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। इसके कारण मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है, इसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
मौसम पूर्वानुमान (2 जुलाई) : MP में बारिश के साथ पड़ेगी तेज गर्मी, उत्तर भारत में आंधी की आशंका
पूर्वी राजस्थान में एक सप्ताह बारिश के आसार
जयपुर मौसम केन्द्र ने जानकारी दी कि राजस्थान मौसम का हाल की बात करें तो दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान जोधपुर और बीकानेर संभाग में 2 से 5 जुलाई के बीच बारिश और तेज हो सकती है। दोनों संभाग में कहीं—कहीं भारी बारिश हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें:
10 साल पुराने वाहन में नहीं दे रहे पेट्रोल-डीजल, सीसीटीवी कैमरों के बताते ही गाड़ी सीज
आईएमडी का इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 2 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जहां तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों में शामिल हैं-
जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, अलवर, सीकर, दौसा, करौली, भरतपुर, उदयपुर, धौलपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, जैसलमेर
इन जिलों में रेड अलर्ट
आईएमडी जयपुर में अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। जहां आज 2 जुलाई को भारी बारिश की संभावना हैं। इन जिलों में शामिल हैं-
बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर में अतिभारी बारिश की संभावना हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
Transfer : ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट
प्रदेश में कहां कितनी हुई बारिश?
पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में रिकॉर्ड की गई है। जबकि पिलानी में सबसे कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
धौलपुर: 145 मिमी
अलवर: 131 मिमी
करौली: 61.5 मिमी
माउंट आबू: 32.6 मिमी
कोटा: 24.4 मिमी
पिलानी: 5.6 मिमी
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩