​'जीरो' नंबर वाले भी पा सकेंगे सरकारी नौकरी, चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा से होगा सपना पूरा

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में जीरो अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी नौकरी पा सकेंगे। बोर्ड की ओर से जारी कट ऑफ ने सभी को चौंका दिया है।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
RSSB

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में जीरो अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी पा सकेंगे नौकरी
  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के जरिए मिलेगी 53750 अभ्यर्थियों को मिलेगी सरकारी नौकरी
  • दस से अधिक श्रेणियों में कट ऑफ शून्य रहा। दो गुणा पदों के लिए कट ऑफ जारी
  • करीब 26 हजार परीक्षार्थियों ने 10 से अधिक सवालों में कोई भी विकल्प नहीं भरे। ऐसे अभ्यर्थी अयोग्य।
  • भर्ती परीक्षा में बैठे थे दो लाख से अधिक अभ्यर्थी। इनमें पीजी और प्रोफेशनल्स भी शामिल  

News In Detail

​Jaipur: आम तौर पर सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षाओं में तगड़ी मारामारी होती है। लेकिन, राजस्थान में अब सरकारी नौकरी 'जीरो' नंबर पर पा सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के परिणाम ने सबको अचंभित कर दिया है। इस भर्ती में 200 अंकों की परीक्षा में 0.0033 या जीरो अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी नौकरी पा सकेंगे। 

53 हजार पा सकेंगे नौकरी

​राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने  राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 का वरीयता से विस्तृत रिजल्ट जारी किया है। इसमें 10 से ज्यादा श्रेणियां ऐसी हैं, जिन परीक्षार्थियों का कट ऑफ शून्य रहा है। ​इस परीक्षा में 120 सवाल पूछे गए थे। इसका पूर्णांक 200 अंकों का था। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेश में 53750 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। अभी दो गुणा पदों के लिए कट ऑफ जारी की गई है।

दस फीसदी ने भरे विकल्प

इस भर्ती परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें पीजी या प्रोफेशनल डिग्री धारकों की बड़ी संख्या भी थे। करीब 26 हजार 436 ऐसे भी थे, जिन्होंने 10 से अधिक सवालों में दिए गए विकल्पों में से किसी को नहीं भरा। ऐसे अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन बोर्ड ने अयोग्य घोषित कर दिया। यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 को छह पारियों में ली गई थी।

न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि अनेक परीक्षाओं में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों का प्रावधान होता है। लेकिन, चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में ऐसी बाध्यता नहीं रखी गई है। यानी जिनकी कट ऑफ शून्य रही है,  उनकी भी सरकारी नौकरी लग सकेगी।  

वर्ग कटऑफ (अनारक्षित क्षेत्र)

​अनारक्षित एक्स सर्विसमैन: 0.0033
​एससी विधवा: 0.0033
​एसटी विधवा: 0.0033
​ईडब्ल्यूएस विधवा: 0.2585
​एमबीसी विधवा: 0.0033
​ओबीसी विधवा: 0.0033

अनुसूचित क्षेत्र

अनारक्षित विधवा: 4.6143
​एक्स सर्विसमैन: 3.0184
​एससी विधवा: 0.2731
​एसटी विधवा: 0.0033

हाईकोर्ट का फैसला: क्लैट टॉपर से जुड़ी एफआईआर पर रोक, कोचिंग संस्थानों की बन गई थी शिकार

राजस्थान को 2026 में मिलेंगे 28 आईएएस, फिर भी रहेगा अधिकारियों टोटा

एमपी, सीजी में शीतलहर से ठंड बढ़ी, राजस्थान में सर्दी से राहत, बारिश का अलर्ट जारी

Exam Calendar 2026 जारी, देखें SBI, IBPS, RRB एग्जाम शेड्यूल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परिणाम सरकारी नौकरी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025
Advertisment