रक्षाबंधन पर राजस्थान से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन, बहनों को मिलेगी राहत, जानें किन शहरों पर होंगे स्टॉपेज

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। ये ट्रेनें जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से निकलकर गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा को जोड़ेंगी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
new special train

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रक्षाबंधन का त्योहार परिवारों के बीच प्रेम और भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस खास मौके पर यात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है।

ये विशेष ट्रेनें राजस्थान के प्रमुख शहरों से गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों तक जाएंगी। इसके माध्यम से उन लोगों को राहत मिलेगी जो इस त्यौहार पर अपने परिवारों के पास जाने की योजना बना रहे हैं। 

रक्षाबंधन पर चलेंगी ये 4 स्पेशल ट्रेन

जयपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09725/09726)

जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली यह ट्रेन 10 अगस्त को सुबह 8:25 बजे जयपुर से रवाना होगी और 11 अगस्त को सुबह 4:55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसके बाद वापसी यात्रा में यह ट्रेन 11 अगस्त को सुबह 9:30 बजे बांद्रा से रवाना होकर 12 अगस्त को सुबह 6:45 बजे जयपुर लौटेगी।

ट्रेन की विशेषताएं:

  • 22 डिब्बों में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर, जनरल और पावर कार शामिल।

  • यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकने वाली है जैसे कि किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, और अन्य। 

यह खबर भी पढ़ें..

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: केके लाइन पर फिर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें,महीनों की परेशानी खत्म

रेलवे का बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक बुक होंगे ट्रेन टिकट, यहां से होगी योजना की शुरुआत

भगत की कोठी (जोधपुर) से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (04827/04828)

इस ट्रेन का संचालन 10 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे भगत की कोठी से शुरू होगा और 11 अगस्त को सुबह 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगा। वापसी यात्रा 11 अगस्त की रात 10:30 बजे बांद्रा से शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

ट्रेन की विशेषताएं:

  • कुल 18 डिब्बों में 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 4 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पावर कार होंगे।

  • यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे लूनी, पाली मारवाड़, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, सूरत, और वापी से होकर गुजरेगी। 

स्पेशल ट्रेनों और यात्री सुविधा के इस निर्णय को ऐसे समझें 

भैया दूज पर चल पड़ी बहनों की भीड़़, धक्कामुक्की, छठ पूजा पर चलेंगी 10 और  विशेष ट्रेनें - Antim Vikalp News

रक्षाबंधन के अवसर पर चार स्पेशल ट्रेनें: उत्तर पश्चिम रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

मुख्य मार्गों पर यात्रा: ये ट्रेनें राजस्थान से गुजरते हुए गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों को जोड़ेंगी।

अगस्त 9 से 11 तक संचालन: ये स्पेशल ट्रेनें 9 से 11 अगस्त के बीच चलेंगी और यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी।

विशेष कोचों का समावेश: सभी ट्रेनें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल और पावर कार कोचों से सुसज्जित होंगी।

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव: इन ट्रेनों का ठहराव प्रमुख स्टेशनों जैसे जयपुर, जोधपुर, बांद्रा, सूरत, वडोदरा, और पुणे पर होगा।

 

उदयपुर सिटी से जयपुर स्पेशल ट्रेन (09601)

यह ट्रेन 9 अगस्त को रात 8:25 बजे उदयपुर से रवाना होगी और 10 अगस्त को सुबह 6:50 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ट्रेन की विशेषताएं:

  • कुल 22 डिब्बों में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर, जनरल और पावर कार शामिल होंगे।

  • इस ट्रेन का ठहराव राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ जैसे स्टेशनों पर रहेगा। 

यह खबर भी पढ़ें..

बाबा श्याम के भक्तों के लिए अच्छी खबर, 254 करोड़ से बिछेगी 17 किलोमीटर लम्बी रींगस-खाटू श्याम रेल लाइन, जानें पूरी परियोजना

रेल मंत्री ने बताई कब से ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, होंगी ये सुविधाएं

हिसार से हड़पसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04725/04726)

यह ट्रेन 10 अगस्त को सुबह 5:50 बजे हिसार से रवाना होगी और 11 अगस्त को सुबह 10:45 बजे हड़पसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा 11 अगस्त को शाम 5:00 बजे हड़पसर से शुरू होगी और 12 अगस्त को रात 10:25 बजे हिसार लौटेगी।

ट्रेन की विशेषताएं:

  • कुल 22 डिब्बों में 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।

  • यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड, और पुणे जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। 

रक्षाबंधन पर बहनों को राहत देंगी ट्रेनें

रेलवे द्वारा तीन दिनों के लिए प्रारंभ की जा रही चार स्पेशल ट्रेनों से रक्षाबंधन पर ट्रेनों में भीड़ के दबाव को कम किया जा सकेगा। इन नई ट्रेनोें से रक्षाबंधन पर अपने घर जाने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। यह ट्रेनें राजस्थान के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेंगी, जो गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र तक चलेंगी। इससे अन्य राज्यों के यात्रियों को भी इनका लाभ मिलेगा। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान महाराष्ट्र रक्षाबंधन गुजरात स्पेशल ट्रेन हरियाणा उत्तर पश्चिम रेलवे