भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व RAS भंवरलाल मेहरड़ा का होगा प्रमोशन, सिफारिश का लिफाफा खोलने के निर्देश

राजस्थान में भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व आरएएस अफसर भंवरलाल मेहरड़ा का हो सकता है प्रमोशन। राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने प्रमोशन सिफारिश का लिफाफा खोलने के दिए निर्देश। कोर्ट में मुकदमा जारी रहेगा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
ras promotion

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व आरएएस अधिकारी भंवरलाल मेहरड़ा के प्रमोशन के बंद लिफाफे में रखे फैसले को खोलने के आदेश दिए हैं। मेहरड़ा रिटायर हो चुके हैं और आरएएस हायर सुपर टाइम स्केल की साल 2021-2022 की रिक्तियों के विरुद्ध उनका प्रमोशन होना है। 

राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली में तापमान में गिरावट, सर्दी ने दी दस्तक

लंबित प्रकरण के फैसले के अधीन

अधिकरण के अध्यक्ष विकास सीतारामजी भाले और सदस्य पूनम दरगन की बेंच ने बंद लिफाफा खोलकर परिणाम घोषित करने और योग्य पाए जाने पर मेहरड़ा को उसी तारीख से प्रमोशन देने को कहा है, जिस तारीख से उनसे जूनियर को प्रमोट किया गया था। हालांकि अधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यह प्रमोशन एसीबी कोर्ट में लंबित प्रकरण के फैसले के अधीन रहेगा।  

राजस्थान में शिक्षकों की बड़ी भर्ती निकली, 7759 पदों पर होगी टीचर की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कर दिया गया था निलंबित

अपील में मेहरड़ा ने कहा कि उसका साल 1996 में आरएएस पद पर चयन हुआ था। फरवरी, 2020 को राजस्व मंडल अजमेर में सदस्य पद पर नियुक्त किया गया। जून, 2021 को अपीलार्थी के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया था। 48 घंटे पुलिस और ज्यूडिश्यल कस्टडी में रखने के कारण उसे निलंबित कर दिया था। जून 2023 को उसे बहाल कर दिया। 

सरकारी नौकरी: RSSB का राजस्थान कंडक्टर भर्ती 2025 एग्जाम आज से शुरु

प्रमोशन के लिए दिया तर्क

मेहरड़ा ने कहा कि उसे साल 2021-22 की रिक्तियों के विरुद्ध प्रमोशन नहीं दिया और इस बीच वह रिटायर हो गया, जबकि कार्मिक विभाग के साल 2008 के परिपत्र के तहत निलंबन से बहाल होने पर अधिकारी प्रमोशन का अधिकारी होता है। इस परिपत्र के आधार पर दो आईएएस अफसरों को भी आपराधिक मामला लंबित होने के बावजूद प्रमोशन दिया गया। 

राजस्थान में दौड़ी 180 की स्पीड से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ट्रायल में पानी से भरा गिलास तक नहीं छलका

सरकार ने किया विरोध

राजस्थान सरकार की ओर से विरोध में कहा गया कि एसीबी कोर्ट में मामला अभी चल रहा है और जब तक इसका फैसला नहीं हो जाता, तब तक मेहरड़ा के प्रमोशन संबंधी लिफाफे को नहीं खोला जा सकता। अधिकरण ने सुनवाई के बाद कहा है कि यदि कोई अधिकारी निलंबन से बहाल हो जाता है और उसके विरुद्ध न तो कोई विभागीय जांच लंबित है और ना ही उसे दोषी ठहराया गया है, तो सीलबंद लिफाफे में रखे गए प्रमोशन की सिफारिश को खोला जाना चाहिए।

राजस्थान की कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान से मांगा जवाब, पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन का मामला

आगे यह होगा

लिफाफा खोलने के बाद अगर मेहरड़ा इसमें योग्य पाए जाते हैं, तो उन्हें वही लाभ मिलेगा, जो उनके जूनियर अधिकारियों को पहले मिल चुका है यानी कि उसी तारीख से प्रमोशन लागू होगा। हालांकि यह फैसला शर्तों पर टिका है। एसीबी कोर्ट में चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे का अंतिम फैसला आने तक यह अस्थायी रहेगा। अगर कोर्ट मेहरड़ा को दोषी ठहराती है, तो प्रमोशन रद्द हो सकता है।

राजस्थान राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार एसीबी प्रमोशन आरएएस अधिकारी
Advertisment