/sootr/media/media_files/2026/01/12/ration-card-ekyc-2026-01-12-14-53-26.jpg)
News In Short
- राशन कार्डों पर बच्चों की ई-केवाईसी न होने के कारण गेहूं वितरण पर रोक लगा दी गई है।
- आधार अपडेट होते ही राशन कार्ड अगले दिन ऐक्टिव हो जाएगा।
- विभाग ने उपभोक्ताओं से बच्चों का आधार समय रहते अपडेट करवाने की अपील की है।
- राशन चालू करने के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करें।
- आधार सर्टिफिकेशन में खामी के कारण पीओएस मशीन पर राशन बंद हो जाता है।
News In Detail
राजस्थान. डिजिटल राशनिंग व्यवस्था के तहत खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के लिए एक नई परेशानी सामने आई है। जिलेभर में कई परिवारों का राशन अचानक बंद हो गया। जांच में पता चला कि 5 साल तक के बच्चों की ई-केवाईसी (E-KYC) न होने पर गेहूं वितरण रोक दिया गया है। अब इन परिवारों को राशन पाने के लिए इस प्रक्रिया को अपडेट करवाना पड़ेगा।
राशन कार्ड केवाईसी अपडेट होते ही मिलेगा राशन
विभाग का कहना है कि यदि राशन कार्ड पर बच्चों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया जाता है, तो अगले ही दिन राशन कार्ड ऐक्टिव हो जाएगा। इसके बाद, उपभोक्ता अपने हिस्से का गेहूं प्राप्त कर सकेंगे। यह प्रक्रिया बहुत सरल है, बस बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है।
अधिकारियों की अपील
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि, वे अपने बच्चों का आधार अपडेट समय रहते करवा लें। जिससे राशन वितरण में कोई रुकावट न आए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, आधार अपडेट करने के बाद कुछ समय इंतजार करना जरूरी है, ताकि डाटा सर्वर पर सही तरीके से अपडेट हो सके।
राशन चालू करने के लिए क्या करें?
अगर आपके परिवार का राशन बंद हो गया है, तो सबसे पहले नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर बच्चों का आधार अपडेट करवाएं। इसके बाद कम से कम 4 से 5 दिन इंतजार करें, ताकि डाटा सर्वर पर अपडेट हो सके। उसके बाद, राशन की दुकान पर जाकर बच्चे का बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट) लगवाएं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही राशन दुबारा से चालू हो जाएगा।
E-KYC के कारण राशन वितरण में रुकावट
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि, राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक सदस्य का आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी है। छोटे बच्चों के मामले में अक्सर आधार कार्ड पुराने होने या बायोमेट्रिक अपडेट न होने के कारण ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है। इसके कारण पीओएस मशीन पर परिवार का राशन बंद या अपात्र दिखने लगता है।
पीओएस मशीन क्या है?
पीओएस मशीन, यानी पॉइंट ऑफ सेल (Point of Sale) मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो, खरीदारी के स्थान पर भुगतान लेनदेन को प्रोसेस करने के लिए इस्तेमाल होती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
कंपनियों के डायरेक्टर और छह लाख से ज्यादा कमाने वाले भी ले रहे थे गरीबों का मुफ्त राशन
राशन कार्ड के नियमों में बदलाव, 1 जनवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, ये नहीं किया तो राशन होगा बंद
पुलिस भर्ती परीक्षा में एक ओर बड़ा फर्जीवाड़ा, 38 कांस्टेबलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ग्रीन टैक्स वसूली पर एनजीटी का नोटिस, सरकार से पूछा- 2009 करोड़ का क्या किया
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us