/sootr/media/media_files/2025/10/06/reeta-2025-10-06-13-52-18.jpg)
राजस्थान में झुंझुनूं के मंडावा से कांग्रेस की विधायक रीटा चौधरी और प्रशासन के बीच रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के लोकार्पण को लेकर तीखी तकरार हुई। प्रशासन ने भवन का हैंडओवर पूरा नहीं होने का हवाला देकर कार्यक्रम को रुकवाने का प्रयास किया, जबकि विधायक और ग्रामीणों ने इसे राजनीतिक दबाव में लिया गया कदम बताया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की। चु
प्रशासन और विधायक के बीच तकरार
चुड़ैला गांव में पीएचसी के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब प्रशासन ने उद्घाटन को रुकवा दिया। प्रशासन का तर्क था कि भवन का हैंडओवर अभी तक पूरा नहीं हुआ है और इसके बिना उद्घाटन नहीं हो सकता। इसके जवाब में विधायक रीटा चौधरी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे भाजपा सरकार और हार चुके उम्मीदवारों के दबाव में काम कर रहे हैं। चुड़ैला गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विवादों में आ गया।
विधायक ने कहा कि यह पीएचसी कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुआ था और इसे शुरू करवाने का श्रेय कांग्रेस को ही जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने जानबूझकर उद्घाटन रुकवाया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़, दवाओं के 23 से अधिक बैच के सैंपल फेल
राजस्थान मौसम अपडेट : आज नौ जिलों में बारिश का ऑरेंज व 20 जिलों में येलो अलर्ट
प्रतीकात्मक उद्घाटन
जब प्रशासन ने पीएचसी के अंदर उद्घाटन की अनुमति नहीं दी, तो विधायक रीटा चौधरी ने ग्राम पंचायत भवन में एक टेबल पर पट्टिका रखकर प्रतीकात्मक उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद विधायक और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक रैली निकाली। इस रैली में प्रशासन मुर्दाबाद और भाजपा सरकार हाय-हाय के नारे लगे।
इस मौके पर सरपंच बिमला तिलोटिया, प्रधान घासीराम पूनिया और कई ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने भी विधायक का समर्थन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चुड़ैला गांव में पीएचसी का लोकार्पण कार्यक्रम राजनीति का शिकार हो गया।
प्रशासन की स्थिति
प्रशासन के अनुसार, यह निर्णय विभागीय निर्देशों के आधार पर लिया गया है। चिकित्सा विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि जब तक भवन का पूरा हैंडओवर नहीं हो जाता, तब तक लोकार्पण नहीं किया जा सकता। एसडीएम सुमन देवी ने कहा, "अभी भवन का कार्य अधूरा है और इसे हैंडओवर नहीं किया गया है।"
भाजपा पर आरोप
वहीं, सरपंच बिमला तिलोटिया ने प्रशासन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पीएचसी को तीन महीने पहले ही विभाग को सौंप दिया गया था, लेकिन भाजपा को गांव के विकास कार्यों से परेशानी हो रही है, इसलिए प्रशासन का इस्तेमाल कर उद्घाटन रुकवाया गया है।"
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में एक तरफ अफसरों की कमी, दूसरी ओर पदस्थापन के इंतजार में प्रमोटी IAS
राजस्थान में खांसी की सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा : एक और मामला आया सामने