फर्जी FIR से एक करोड़ वसूलने की कोशिश, RPS का प्लान हो गया चौपट

राजस्थान के जयपुर में आरपीएस रितेश पटेल को एसओजी की एक फर्जी एफआईआर तैयार कर एक करोड़ रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। रितेश बजरी के खेल में भी था लिप्त।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
ritesh patel

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान के जयपुर में आरपीएस अफसर रितेश पटेल को एसओजी की एक फर्जी एफआईआर तैयार कर एक करोड़ रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में बजरी के लेन-देन में फर्जीवाड़ा भी सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

सर्दी की चपेट में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, जानें ताजा हाल

अफसर रितेश पटेल गिरफ्तार

आरपीएस रितेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने एक पीड़ित को धमकाकर एक करोड़ रुपए की मांग की थी। इस मामले में पटेल ने एसओजी की एक फर्जी एफआईआर तैयार की थी, जिसे पीड़ित को भेजा गया था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस और एसओजी से शिकायत की। ​इसके बाद पुलिस ने रितेश पटेल के खिलाफ कार्रवाई की।

5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश

रितेश पटेल का रिकॉर्ड 

रितेश पटेल 2019 बैच का आरपीएस अफसर है। वह बजरी के लेन-देन से जुड़े एक मामले में एपीओ चल रहा था। एपीओ रहते हुए भी उसने फर्जी एफआईआर तैयार की। पीड़ित से एक करोड़ रुपए की डिमांड की। इस राशि में से 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद ले भी लिए थे।

15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय

फर्जी एफआईआर और गिरफ्तारी

रितेश पटेल की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात महेश नगर थाना पुलिस द्वारा की गई। पटेल को जयपुर के केसर चौराहा स्थित उसके घर से डिटेन किया गया। पूछताछ के दौरान रितेश ने फर्जी एफआईआर तैयार करने और पैसे लेने का अपराध कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

विवादों में घिरी राजस्थान पुलिस : भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप, अपनों के खिलाफ चलाने पड़े अभियान

बजरी के ट्रैक्टरों से वसूली

इससे पहले गंगापुर सीआई फूलचंद ने अवैध बजरी भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा था। इनका रजिस्ट्रेशन नहीं था और चेसिस नंबर भी जाली थे। सीआई ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित किया था। तब रितेश पटेल जो उस समय डीएसपी था, थाने पहुंचा और इन ट्रैक्टरों को छुड़वाने का प्रयास किया। इस पर सीआई ने उसकी बात नहीं मानी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हुई। इसके बाद रितेश को एपीओ कर दिया गया था।

NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?

फर्जी FIR से एक करोड़ वसूलने की कोशिश 

  • रितेश पटेल पर आरोप है कि उसने पीड़ित को धमकाकर एक करोड़ रुपए की मांग की और इसके लिए फर्जी FIR तैयार की थी।
  • रितेश पटेल को मंगलवार देर रात महेश नगर थाना पुलिस ने जयपुर के केसर चौराहा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
  • रितेश पटेल ने एक करोड़ रुपए की मांग की थी, जिसमें से 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद के रूप में ले लिए थे।
राजस्थान जयपुर आरपीएस रितेश पटेल फर्जी FIR से एक करोड़ वसूलने की कोशिश
Advertisment