RPSC ने पूछा, गांधीजी की दांडी यात्रा में कौन सा वाद्य यंत्र बजाया था, सोशल मीडिया पर आए मजेदार जवाब

आरपीएससी के डिप्टी कमांडेंट परीक्षा में गांधीजी की दांडी यात्रा से जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछा गया। इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर रोचक जवाब मिल रहे हैं।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
RPSC asked, which instrument was played by Gandhiji in his Dandi March

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • आरपीएससी परीक्षा में गांधीजी की दांडी यात्रा से जुड़े सवाल पर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई।
  • सवाल पूछा गया था, "नमक कानून तोड़ने के दौरान कौन सा वाद्य यंत्र बजाया गया?"
  • आरपीएससी ने अगले दिन तंबूरा को सही उत्तर घोषित किया।
  • सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी, जैसे गांधीजी के चश्मे का नंबर पूछना।
  • इस परीक्षा में 4221 उम्मीदवारों में से 255 ने भाग लिया, और ओएमआर शीट के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया गया।

NEWS IN DETAIL

JAIPUR. भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर विवाद तो होते ही रहते हैं, लेकिन कुछ सवालो के कारण चर्चा ज्यादा होती है। ऐसा ही एक सवाल दो दिन पहले आरपीएससी की डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा में आया। इसने परीक्षार्थियों को ना केवल चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर मजेदार चर्चा का विषय भी बन गया।  

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा भ्रष्टाचार, कई नेताओं या उनके परिवार पर उठी अंगुली

राजस्थान में 20.36 लाख लोगों की पेंशन रोकी, समय पर नहीं हो पाया वेरिफिकेशन

बताओ कौनसा बाजा बजाया था...

परीक्षा में नौ नंबर पर पूछा गया कि महात्मा गांधी की नमक कानून तोड़ो आंदोलन में समूह द्वारा किस वाद्ययंत्र का उपयोग हुआ था? जवाब के लिए पांच विकल्प 1. तंबूरा, 2. तुरही, 3. हारमोनियम, 4. ढोल, 5. अनुत्तरित प्रश्न पूछे गए। इस सवाल को देखकर परीक्षार्थी चौंक ​गए। हालांकि, आरपीएससी ने दूसरे दिन जारी आंसर की में इसका जवाब तंबूरा बताया।

कौनसी मूल किताब में है यह प्रश्न 

इस रोचक प्रश्न को एक कोचिंग क्लास संचालक ने सोशल मीडिया ​एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नमक कानून कब-कब तोड़ा और कहां तोड़ा, किसने तोड़ा-यहां तक पढ़ा हुआ था। लेकिन आरपीएससी ने तो हद पार कर दी और अब ये कौन सी मूल किताब से प्रश्न आया। इतना लिखते ही लोग इस पर रोचक टिप्पणियां करने लगे।  

जवाब जो रोचक प्रतिक्रियाएं

यूजर विनय ने लिखा, क्या चाहते हो वही बार—बार पूछें? मदन सानू ने एक प्रश्न दागते हुए सवाल किया कि यह पूछा जाना चाहिए कि इस यात्रा में गांधीजी के ठीक बाएं कौन चल रहा था? 

यूजर रमेश जानी ने आरपीएससी के सवाल के जवाब में तंबूरा बताया तो दीपेश ने लिखा कि यह गांधीजी के साथ गए थे और इन्होंने खुद तंबूरा बजाया था। गजेंद्र सिंह ने पूछा है कि गांधीजी के चश्मे का नंबर क्या था? वहीं, दिनेश चौधरी ने लिखा, टोपी किस डिजाइन की पहनी थी, यह भी पूछ सकते हैं। 

भला हुआ कि यह नहीं पूछा

यूजर अरविंद ने लिखा है कि भला हुआ कि यह नहीं पूछा महात्मा गांधी जी जिससे शेव करते थे, उस ब्लेड का नाम क्या था।  इसी तरह रोशनलाल ने लिखा है कि इसका उत्तर किताबो और मनुष्य की क्षमता के बाहर है। केवल एआई दे सकता है।

एक यूजर ने लिखा है कि अगली बार गांधीजी की लाठी, किस पेड़ की बनी थी, यह भी पूछेंगे। गोपाल कुमार के अनुसार अगली बार—गांधी के जन्म का समय भी पूछेंगे। बदलाव नाम के यूजर के अनुसार अगली बार पूछेंगे कि गांधीजी की लाठी, जिससे अंग्रेजों को भगाया था, वह किस लकडी थी बताओ। यूजर प्रेम ने चिंता जताई कि अब चप्पल भी देखनी पडेगी, लाठी भी देखनी पडेगी, कौनसी लकड़ी की है।

यह चिंता भी जताई

यूजर दीपशिखा ने ​लिखा है कि सारे परीक्षाओं का यही हाल है। बेसिक या कांसेप्ट ना पूछकर गैर—जरुरी सवाल पूछते हैं। 
एक यूजर शशिकांत शर्मा ने लिखा है कि यह तो कुछ भी नहीं, यूपीएससी ने नेट एक्जाम 2021 में पूछा था कि गांधीजी ने लंगोट पहनना कबसे शुरु किया था।

इस साल आरपीएससी की पहली परीक्षा

डिप्टी कमांडेंट-2025 भर्ती परीक्षा इस साल के लिए आरपीएससी की पहली परीक्षा थी। यह परीक्षा रविवार यानी 11 जनवरी 2026 को अजमेर में ली गई। आरपीएससी ने यह परीक्षा चार पदों के लिए ली है, जिनमें से तीन पद बैकलॉग के हैं। सभी पद आरक्षित हैं। परीक्षा के लिए 4221 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें से 255 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी और राजस्थान में ठंड ने बरपाया कहर, सीजी में शीतलहर से मिलेगी राहत

अवैध खनन पर बेबस राजस्थान पुलिस, थानाधिकारी ने सुनाई बेबसी की कहानी

ओएसआर शीट के लिए दिए 10 मिनट

परीक्षा में ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) से एन्ट्री दी गई। मूल आधार कार्ड पर पुरानी अथवा अस्पष्ट फोटो होने पर मूल मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना पड़ा।

आरपीएससी महात्मा गांधी सोशल मीडिया अजमेर डिप्टी कमांडेंट-2025 भर्ती परीक्षा
Advertisment