/sootr/media/media_files/2025/10/22/alwar-student-2025-10-22-14-46-23.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Alwar. राजस्थान के अलवर से रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गया एक स्टूडेंट 19 अक्टूबर से लापता है। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कई नेताओं से दिल्ली में मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं लगा है। घर पर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आज का इतिहास: व्लादिमीर पुतिन का जन्मदिन आज, जानें KGB एजेंट से कैसे बने रूस के सबसे ताकतवर नेता
19 अक्टूबर को आखिरी कॉल
जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कफनवाड़ा निवासी अजीत सिंह पुत्र रूप सिंह 13 अक्टूबर, 2023 को रूस की एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था। परिजनों की लगातार उससे बात हो रही थी। बीती 19 अक्टूबर की रात को आखिरी बार 11 बजे बात हुई। अजीत सिंह परिवार से बात करके काफी खुश था। मां से बोला था कि मैं सुबह बात करूंगा।
इंदौर में आज नो कार डे: हाईकोर्ट जस्टिस विवेक रूसिया पैदल पहुंचे दफ्तर, कलेक्टर ई–स्कूटर से गए ऑफिस
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/22/1-2025-10-22-14-48-53.jpeg)
अगले दिन लापता होने की जानकारी
मां उसके फोन का इंतजार करती रही, लेकिन दूसरे दिन 10 बजे पता चला कि वह लापता है। कॉलेज के वार्डन से बात की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिस हॉस्टल में वह रह रहा था, वहां भी रात को 11 बजे के बाद नहीं पहुंचा। वहां पास बहने वाली नदी में भी गोताखोरों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
रूस में धोखे से यूक्रेन बॉर्डर भेजे गए भारतीय छात्र, लड़ाई में जबरन सैनिक बनाया, बचाने की गुहार
वार्डन नहीं दे रही जानकारी
परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन जब हमने वहां फोन किया तो फोन पुलिस ने उठाया। उन्होंने बताया कि उसका फोन और जैकेट नदी के किनारे पार्क में मिला है। इसके बाद उसके रूम पार्टनर और वार्डन से बात की तो पता चला कि रात 11 बजे दूध लेने की कहकर गया था। उसके बाद वापस नहीं आया। वार्डन वहां किसी भी तरीके का रेस्पॉन्स नहीं दे रही है और वर्तमान स्थिति के बारे में भी नहीं बता रही है।
रूस की कैंसर वैक्सीन ने पास किए सारे टेस्ट, इन लोगों को मिलेगी बिल्कुल फ्री, जानें क्या है अपडेट
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/22/application-2025-10-22-14-48-31.jpeg)
पार्क में मिला जैकेट और फोन
रूस की पुलिस के अनुसार, उसका जैकेट और फोन पार्क में मिला है। वहीं परिजनों ने आशंका जताई है कि उसके बेटे के साथ कुछ अहित हो सकता है। इस संबंध में उन्होंने भारत में रूस के दूतावास और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से भी संपर्क किया। केंद्रीय मंत्री ने सहायता करने का आश्वासन दिया है। हालांकि अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-रूस-चीन संबंधों पर कहा, हमने भारत को खो दिया
4 दिन बाद भी कोई सूचना नहीं
इस घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी स्टूडेंट का कोई पता नहीं चला है। परिजनों को नहीं बताया जा रहा है कि वह किस स्थिति में है। परिजनों द्वारा रूस की एंबेसी में भी बेटे को तलाश करने की एप्लीकेशन दी गई है। लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने भी उसके कॉलेज की वार्डन से बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बस! इतना कहा कि कोई गंभीर बात नहीं है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us