एसओजी की बड़ी सर्चिंग: एमपी में सत्य साई यूनिवर्सिटी की करतूत उजागर, पैसे लेकर बांटती थी फर्जी डिग्री

मध्य प्रदेश की श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री बांटने का खेल उजगार हुआ है। यह यूनिवर्सिटी मोटी राशि लेकर छ़ात्रों को डिग्री बांट रही थी। इसी यूनिवर्सिटी की डिग्री लेकर 67 अभ्यर्थी राजस्थान की पीटाआई भर्ती 2022 में चयनित हो गए।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
Satya university

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short 

  • राजस्थान की पीटीआई भर्ती 2022 में फर्जी डिग्री से नौकरी का मामला सामने आया
  • एसओजी ने फर्जी डिग्री मामले में मध्य प्रदेश की श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी का हाथ पाया
  • सत्य साई यूनिवर्सिटी के पांच ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है एसओजी 
  • प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह यूनिवर्सिटी मोटे पैसे लेकर बांटती थी डिग्री
  • यूनिवर्सिटी के ठिकानों पर एसओजी की सर्चिंग जारी, सामने आ सकते हैं चौकाने वाले तथ्य   

News In Detail

Jaipur: राजस्थान की सरकारी भर्तियों में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने के खेल में मध्यप्रदेश की श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस की बड़ी भूमिका सामने आई है। एसओजी की प्रारंभिक जांच में यह उजागर हुआ है कि इस यूनिवर्सिटी में लंबे समय से फर्जी डिग्री बांटने का बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है। इसकी फर्जी ​बीपीएड डिग्री से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पीटीआई भर्ती 2022 में 67 अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल कर ली।  

सत्य साई बांट रहा था बैकडेट में डिग्री

एसओजी के सर्च अभियान में प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस ऐसे छ़ात्रों को बैक डेट में डिग्री बांट रही थी, जो पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी में कभी नहीं पहुंचे। डिग्री पाने के लिए यूनिवर्सिटी संबंधित छ़ात्र से मोटी राशि वसूलती थी। बताया जाता है कि यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर लंबे समय से फर्जी डिग्री बांटने का गोरखधंधा चला रहे हैं। एसओजी की सर्चिंग में आगे कई बड़े चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैंं। 

एसओजी को ऐसे हुआ शक 

बताया जाता है कि फर्जी डिग्री के खेल में सत्य साई यूनिवर्सिटी पर तब संदेह हुआ, जब राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 में चयनित हुए 67 अभ्यर्थियों ने दस्तावेज सत्यापन में इसी यूनिवर्सिटी की बीपीएड डिग्री पेश की। दरअसल, जब अभ्यर्थियों ने भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भरा था, तब डिग्री लेने की लोकेशन कुछ और दर्शाई थी। दस्तावेज सत्यापन के दौरान श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी की डिग्रियां पेश की गईं। इसके बाद यह मामला जांच के लिए एसओजी को दे दिया गया। 

फर्जी डिग्री पर एसओजी की बड़ी सर्चिंग 

सत्य साईं यूनिवर्सिटी की डिग्रियों के फर्जी होने के शक पर राजस्थान एसओजी की 40 सदस्यीय एसओजी टीम भोपाल और सीहोर पहुंची। इसमें 3 एएसपी, 3 डीएसपी और 3 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। एसओजी ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से टीम को चार ग्रुप में बांटा। इसके बाद सीहोर में यूनिवर्सिटी कैंपस, भोपाल के अरेरा कॉलोनी में यूनिवर्सिटी संचालक सुनील कपूर के आवास, यूनिवर्सिटी प्रबंधन के सीहोर के निवास और गांधी नगर स्थित आरकेडीएफ कॉलेज में एकसाथ सर्चिंग की गई। 

सर्चिंग चल सकती है लंबी

सर्चिंग के दौरान कई अहम दस्तावेज और तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं। इस बार सर्च टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डिजिटल-साइबर एक्सपर्ट भी हैं। एसओजी के एडीजे विशाल बंसल का कहना है कि जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जांच के बाद फर्जी डिग्री रैकेट से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि यह सर्चिंग अभियान मध्य प्रदेश में कुछ और दिन जारी रह सकता है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

सत्य साई यूनिवर्सिटी ने नहीं दिए दस्तावेज

एसओजी सूत्रों के अनुसार इस मामले में जयपुर में पांच अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। बताया जाता है कि जांच के दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन से संबंधित डिग्रियों के दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन नोटिस देने के बावजूद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। इसके बाद एसओजी ने जयपुर कोर्ट से सर्च वारंट लेकर सर्चिंग कार्रवाई की। 

भर्ती में 165 अभ्यर्थियों पर केस

पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 के फर्जी डिग्री घोटाले में अब तक 165 से ज्यादा अभ्यर्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने कथित रूप से फर्जी बीपीएड डिग्रियां हासिल कर भर्ती प्रक्रिया में नौकरी पाई थी। एसओजी की जांच में यह पता चला कि अधिकांश अभ्यर्थी कॉलेज ही नहीं गए और डिग्रियां खरीद कर नौकरी प्राप्त कर ली। 
इसमें श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी की बड़ी भूमिका सामने आ रही है। फर्जी डिग्री मामला सामने आने के बाद सत्य साई यूनिवर्सिटी की ​सभी डिग्रियों कठघरे में आ गई है। इस यूनिवर्सिटी के उन बच्चों की डिग्री पर भी सवाल खड़ा हो गया, जो नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़े:-

मध्यप्रदेश में ठंड बरकरार, राजस्थान में पड़ रहा घना कोहरा, छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्द

सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार का आश्वासन, अरावली क्षेत्र में नहीं होने देंगे खनन गतिविधियां

भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान STF का छापा: संचालक सुनील कपूर के घर भी छानबीन

हैपी कुमारी बनीं राजस्थान की पहली महिला डब्लूपीएल क्रिकेटर, लड़कों के साथ खेलकर बनाई पहचान

मध्यप्रदेश राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान एसओजी फर्जी डिग्री सत्य साई यूनिवर्सिटी पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022
Advertisment