/sootr/media/media_files/2025/12/02/bus-2025-12-02-19-05-11.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के जयपुर में स्कूली बच्चों के लिए चलने वाली बसों सहित अन्य वाहनों की जांच के अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जांच जारी रखी। जयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार जीनवाल ने जमवारामगढ़ और अचरोल क्षेत्र में स्कूल बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मोबाइल मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ भारद्वाज, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की टीम भी थी।
वायु प्रदूषण का कहर जारी : 12 शहरों में खराब एयर क्वालिटी, भिवाड़ी रेड तो जयपुर ऑरेंज जोन में पहुंचा
मौके पर ही कार्रवाई
टीम को सुबह स्कूल समय पर अलग-अलग स्थानों पर कई स्कूल बसें और वैन ओवरलोडिंग मिलीं। उनमें निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने, फिटनेस प्रमाण-पत्र की कमी, फर्स्ट-एड बॉक्स नहीं होने तथा सुरक्षा मानकों का पालन न करने की स्थिति मिली। मौके पर ही ऐसे स्कूलों वाहनों के चालान काटे गए और एक बस को जब्त भी किया गया।
जयपुर ITAT रिश्वत कांड : सीबीआई को डायरी और कीमती साड़ियां मिली, राज खुलने में मिलेगी मदद
बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं
जीनवाल ने मौके पर ही स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि बच्चों की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी वाहनों की नियमित रूप से मेंटेनेंस कराने, ड्राइवरों का वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने और परिचालकों को सुरक्षा मानकों का विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
अभिभावक फौरन करें रिपोर्ट
उन्होंने और अधिकारियों ने अभियान के दौरान अभिभावकों और आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की अनियमितता दिखने पर तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि सुरक्षित छात्र परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
AQI रिपोर्ट : राजस्थान के 20 शहरों की हवा खराब, भिवाड़ी का AQI 300 पार, जयपुर में भी चिंता की स्थिति
यह टीम रही साथ
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निजी सहायक नीरज कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक प्रसून दीक्षित, लोकेश अग्रवाल, रीडर, मोबाइल मजिस्ट्रेट सहायक उप निरीक्षक पुलिस सुरेश कुमार और पुलिस कांस्टेबल बने सिंह उपस्थित रहे।
जयपुर विकास प्राधिकरण: भगवान के मंदिर को जारी किया अवैध कब्जे का नोटिस, बाद में साहब सस्पेंड
सोमवार को दो जज ने की थी जांच
सोमवार को भी जयपुर शहर में सुबह सात बजे जयपुर के दोनों विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने मोबाइल मजिस्ट्रेट, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ सड़कों पर उतरकर कई स्कूलों में बच्चों को लेकर आने वाली बस, वैन और ऑटो रिक्शा की जांच की थी।
जयपुर में JDA ने भगवान शिव को भी नहीं छोड़ा, अतिक्रमण का नोटिस भेज 7 दिन में मांगा जवाब, विवाद बढ़ा
काटे चालान, जब्त किए वाहन
इस दौरान नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन ड्राइवरों के चालान काटे गए। कई वाहन जब्त भी किए गए। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रथम के सचिव दीपेंद्र माथुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वितीय की सचिव पल्लवी शर्मा ने करीब दो घंटे तक वाहनों की जांच की थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us