एसडीएम अमित चौधरी फिर मुश्किल में, इस बार पत्रकार से उलझने पर दर्ज हुआ मामला

टोंक थप्पड़ कांड से चर्चित होने वाले राजस्थान के एसडीएम अमित चौधरी को पत्रकार के कार्यालय को तोड़ने के मामले में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराया गया, पुलिस ने मामला दर्ज किया।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
sdm amit choudhary

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के टोंक जिले में मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे पहले भी कई विवादों में घिरे रहे हैं और अब एक नई समस्या उनके सामने आ खड़ी हुई है। दरअसल, उन्हें एक अखबार के कार्यालय को तोड़ने का दोषी ठहराया गया है। इस पर मालपुरा के ACJM कोर्ट ने एसडीएम अमित चौधरी समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

पुलिस ने 8 साल में जांच पूरी नहीं की, हाई कोर्ट ने लापरवाही बताते हुए SHO-ACP को आरोप-पत्र देने को कहा

कोर्ट से स्टे के बावजूद कार्यालय तुड़वाया

यह मामला 8 महीने पहले का है, जब एसडीएम अमित चौधरी ने कोर्ट के स्टे के बावजूद एक अखबार के कार्यालय को तुड़वाने की कार्रवाई की थी। यह कार्यालय राकेश कुमार पारीक का था, जिसने कोर्ट से स्टे लिया था। इसके बावजूद, एसडीएम ने अपनी मनमर्जी से जेसीबी की मदद से इस कार्यालय को तोड़ दिया। यह कार्यालय पिछले 10 साल से संचालित हो रहा था। इसका किरायानामा तथा बिजली कनेक्शन भी नगर पालिका के रिकॉर्ड में दर्ज था।

एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक : हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित किया

पत्रकार की शिकायत और कोर्ट का आदेश

पत्रकार राकेश कुमार पारीक ने इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण ली। उन्होंने अदालत में यह शिकायत की कि एसडीएम ने उनके कार्यालय को तुड़वाया, जबकि उनके पास कोर्ट से स्टे था। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने एसडीएम को दोषी मानते हुए तहसीलदार और अन्य 6 अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

हिंडोली में भी विवादों में घिरे थे चौधरी

एसडीएम अमित चौधरी का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। 2 साल पहले वह बूंदी जिले के हिंडोली में एसडीएम थे, जहां एक दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में उन्हें एपीओ (अवकाश प्राप्त आदेश) कर दिया गया था। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सरकार को उन्हें एपीओ करना पड़ा।

हाई कोर्ट का सवाल : एमपी-एमएलए के चुनाव हो सकते हैं, तो छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं?

अमित चौधरी का विवादित कार्यकाल

अमित चौधरी का कार्यकाल जहां भी रहा, वह विवादों से घिरा रहा। उन्हें 2019 में प्रशिक्षण के बाद पहली पोस्टिंग धौलपुर में मिली थी, लेकिन उन्हें 5 दिन में ही वहां से हटा दिया गया। इसके बाद वह असनावर, झालावाड़, नागौर और हिंडोली में भी कार्यरत रहे, जहां उनका कार्यकाल हर जगह छोटा रहा और वे कई बार विवादों में आए। हिंडोली में तो उन्हें एपीओ कर दिया गया था।

यश शर्मा हत्याकांड के सभी आरोपियों को मिली उम्रकैद,तीन महीने में आया कोर्ट का फैसला

2019 बैच के आरएएस अधिकारी

अमित चौधरी, जो 2019 बैच के आरएएस अधिकारी हैं, अलवर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान कई जिलों में एसडीएम के रूप में कार्य किया है, जिनमें झालावाड़, डूंगरपुर, बूंदी, नागौर और वर्तमान में टोंक जिले का मालपुरा शामिल है। उनके खिलाफ थप्पड़ कांड और अन्य विवादों के चलते उनकी छवि विवादों से घिरी रही है।

FAQ

Q1: एसडीएम अमित चौधरी पर कौन सा आरोप लगा है?
एसडीएम अमित चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट के स्टे के बावजूद एक अखबार के कार्यालय को तुड़वाया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
अमित चौधरी के कार्यकाल में और कौन से विवाद हुए थे?
अमित चौधरी के कार्यकाल में हिंडोली में दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया था, जिसके बाद उन्हें एपीओ किया गया था।
Q3: कोर्ट ने इस मामले में क्या आदेश दिया?
कोर्ट ने एसडीएम अमित चौधरी समेत 6 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है और दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान थप्पड़ कांड टोंक मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी ACJM कोर्ट आरएएस अधिकारी