जयपुर के परिवार की पीएम-विदेश मंत्री से गु​हार, माली में अपहृत पिता को जल्द छुड़ाकर लाए सरकार

माली में आतंकी संगठन द्वारा सीमेंट फैक्ट्री के जीएम को अगवा किया गया, अब तक अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली, राजस्थान के परिवार की प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से अपील।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
joshi

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के जयपुर निवासी प्रकाश चंद्र जोशी (60), जो डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में जनरल मैनेजर और कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे थे, को माली के आतंकी संगठन जमात नस्रत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन (JNIM) ने किडनैप कर लिया है। यह घटना 1 जुलाई की सुबह हुई, जब लगभग 100 आतंकियों ने सीमेंट फैक्ट्री परिसर पर हमला किया और जोशी के अलावा दो अन्य भारतीय और एक चीनी नागरिक को भी अगवा कर लिया।

प्रकाश जोशी की बेटी चित्रा जोशी ने बताया कि पहले उन्हें अपने पिता के गायब होने की जानकारी मिली, फिर कुछ घंटे बाद अपहरण की पुष्टि हुई। चित्रा ने बताया कि उनके पिता हमेशा परिवार से संपर्क में रहते थे, लेकिन अचानक उनकी कोई खबर नहीं आई। इसके बाद परिवार ने विदेश मंत्रालय और माली एम्बेसी से संपर्क किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

पिता की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता

चित्रा ने बताया कि उनके पिता डायबिटीज के मरीज हैं और केवल शाकाहारी खाना खाते हैं। इस कारण उन्हें भोजन और दवा की कमी हो सकती है, जो उनकी हालत को गंभीर बना सकती है। इसके बावजूद सरकार या किसी अन्य प्राधिकरण से मदद की कोई खबर नहीं आई है। केवल भाजपा सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने व्यक्तिगत रूप से मदद की कोशिश की।

यह खबरें भी पढ़ें...

अल कायदा ने किया राजस्थान से गए जनरल मैनेजर समेत तीन भारतीयों का अफ्रीकी देश माली में अपहरण

सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, मीडिया से अपील

फर्जी अफसर बनकर दिनदहाड़े किया आदिवासी युवकों का अपहरण, किडनैपर्स गिरफ्तार

आयशा बेगम ने बिछाया हनीट्रैप का जाल... फिर किडनैप कर की लाखों रुपए की मांग

राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर से किडनैप भोपाल का रक्षम मथुरा में मिला

6 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप की कोशिश... जंगल में छोड़कर भागा

दो अन्य भारतीयों की भी किडनैपिंग

सेवा में तेलंगाना के साव्या लिंगेस्वरा राव और नागपुर के जयशंकर माणिक शर्मा भी अगवा किए गए हैं। इन दोनों परिवारों ने भी सरकार और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी या राहत नहीं मिली है।

पीएम और सीएम से मदद की अपील

प्रकाश चंद्र जोशी की पत्नी सुमन जोशी की तबियत बिगड़ गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर ( Foreign Minister S Jaishankar) और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से अपील की है कि उनके पति को शीघ्र भारत लाया जाए। सरकार और संबंधित अधिकारियों से मदद मिलने की उम्मीद के साथ इस घटना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। अब सवाल यह है कि क्या सरकार जोशी परिवार को न्याय दिला पाएगी?

FAQ

1. प्रकाश चंद्र जोशी को कब और किसने किडनैप किया था?
प्रकाश चंद्र जोशी को माली के आतंकी संगठन जमात नस्रत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन (JNIM) ने 1 जुलाई को किडनैप किया था।
2. परिवार ने मदद के लिए क्या कदम उठाए हैं?
चित्रा जोशी और उनके परिवार ने विदेश मंत्रालय, माली एम्बेसी, भाजपा सांसद राव राजेन्द्र सिंह से संपर्क किया और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई प्रभावी मदद नहीं मिली।
3. प्रकाश चंद्र जोशी की स्वास्थ्य स्थिति पर क्या असर पड़ सकता है?
प्रकाश चंद्र जोशी डायबिटीज के मरीज हैं और उन्हें शाकाहारी भोजन की आवश्यकता है। दवा और भोजन की कमी से उनकी हालत बिगड़ सकती है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

सीएम भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Foreign Minister S Jaishankar विदेश मंत्रालय किडनैप आतंकी संगठन जमात नस्रत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन क्या सरकार जोशी परिवार को न्याय दिला पाएगी