एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत, राईका के बेटे और बेटी को मिली जमानत

राजस्थान के एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में राईका परिवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। देवेश और शोभा राईका पर फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने का आरोप है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
shobha and devesh raika

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में आरपीएससी (RPSC) के पूर्व सदस्य रामूराम राईका के बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को जमानत दी है। इन दोनों पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी तरीके से परीक्षा पास की थी और बेहतर रैंक हासिल की थी। शोभा राईका को 5वीं रैंक और देवेश राईका को 40वीं रैंक प्राप्त हुई थी।

राजस्थान एसआई भर्ती 2021 विवाद : एक चयनित एसआई जिंदगी हारा, मालगाड़ी से कट कर दे दी जान

सुप्रीम कोर्ट में याचिका का निपटारा

राजस्थान हाई कोर्ट ने 19 मई को देवेश और शोभा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन इसके खिलाफ दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून को शोभा राईका और 5 जून को देवेश राईका को अंतरिम जमानत दी थी और अब अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत को नियमित जमानत में बदल दिया है।

एसआई भर्ती पेपर लीक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश को 4 आधार पर चुनौती

फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने का आरोप

एसओजी (SOG) ने दोनों आरोपियों देवेश और शोभा को राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) से गिरफ्तार किया था। जांच में यह पाया गया कि दोनों ने फर्जी तरीके से एसआई भर्ती परीक्षा पास की थी। इसके बाद रामूराम राईका को भी गिरफ्तार किया गया, जो 2018 में वसुंधरा राजे सरकार के दौरान आरपीएससी के सदस्य बने थे और जुलाई, 2022 तक इस पद पर रहे थे।

एसआई भर्ती 2021 रद्द करने के आदेश पर अंतरिम रोक, चयनितों को नहीं मिलेगी फील्ड पोस्टिंग

एसओजी की जांच जारी

यह मामला राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़ा हुआ है, जिसमें 859 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि परीक्षा के बाद डमी उम्मीदवारों, पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के आरोप सामने आए थे। राज्य सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी एसओजी (SOG) को सौंप दी थी, जो अभी भी इस मामले की जांच कर रही है।

एसआई भर्ती 2021 : खंडपीठ में सुनवाई आज, राजस्थान सरकार ने नहीं किया अपील दायर करने पर निर्णय

मुख्य बिंदु

आरोप : शोभा और देवेश पर परीक्षा में फर्जी तरीके से रैंक हासिल करने का आरोप
जमानत : सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को जमानत दी
पिता की गिरफ्तारी : रामूराम राईका की गिरफ्तारी, जो आरपीएससी के पूर्व सदस्य रहे
एसओजी जांच : एसओजी द्वारा मामले की जांच जारी

FAQ

1. एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में क्या आरोप हैं?
शोभा राईका (Shobha Raika) और देवेश राईका (Devesh Raika) पर आरोप है कि उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा (SI Recruitment Exam) में फर्जी तरीके से (Fake Method) परीक्षा पास की थी और बेहतर रैंक (Better Rank) प्राप्त की थी।
2. क्या राईका परिवार को जमानत मिल गई है?
हां, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राईका परिवार (Raika Family) को जमानत दी है, और यह जमानत अंतरिम (Interim) से नियमित (Regular) जमानत में बदल गई है।
3. एसओजी द्वारा की जा रही जांच का क्या उद्देश्य है?
एसओजी (SOG) की जांच का उद्देश्य एसआई भर्ती पेपर लीक मामले (SI Recruitment Paper Leak Case) में हुई गड़बड़ियों का खुलासा करना है। इसमें डमी उम्मीदवारों (Dummy Candidates) और पेपर लीक (Paper Leak) जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

एसओजी जमानत पेपर लीक राजस्थान हाई कोर्ट आरपीएससी सुप्रीम कोर्ट राजस्थान एसआई भर्ती 2021
Advertisment