/sootr/media/media_files/2025/10/27/sir-in-rajasthan-2025-10-27-19-12-28.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए राजस्थान समेत 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी कि इस चरण में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में SIR प्रक्रिया लागू होगी।
चुनाव आयोग का ऐलान : बिहार में सफलता के बाद अब एमपी सहित देश के 12 राज्यों में होगा SIR
मतदाता सूची की फ्रीजिंग
एसआईआर के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही राजस्थान और अन्य राज्यों की मतदाता सूची को आज रात फ्रीज कर दिया जाएगा। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि हर चुनाव से पहले इलेक्ट्रोरल रोल का रिवीजन जरूरी होता है और इस बार एसआईआर के कारण यह प्रक्रिया और भी अहम हो गई है। पहले 2000-2004 में यह प्रक्रिया हुई थी और इतने वर्षों के बाद इसे फिर से लागू किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से जुड़े कई मुद्दों पर राजनीतिक दलों ने भी अपनी आपत्तियां दर्ज की थीं।
राजस्थान पुष्कर मेला: सिर्फ ऊंट नहीं, करोड़ों के पशुओं का लगता है बाजार, दुनिया भर से आते हैं लोग
एसआईआर के दौरान जरूरी दस्तावेज
अब एसआईआर के दौरान जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में है, उन्हें कोई कागज नहीं देना होगा। बीएलओ (BLO) यानी बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा 3 बार सर्वे किया जाएगा और इसके बाद जिनके नाम पहले से सूची में हैं, उन्हें कोई नया दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा। बताए गए सभी दस्तावेजों का मिलान होने पर किसी अतिरिक्त कागज की आवश्यकता नहीं होगी।
KIUG 2025: राजस्थान में सजेगा खेलों का महाकुंभ, 5 हजार एथलीट 23 मेडल स्पोर्ट्स में होंगे शामिल
आधिकारिक दस्तावेजों में शामिल
केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र (ID Proof)
जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate)
पासपोर्ट (Passport)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
स्थायी निवास प्रमाण-पत्र (Permanent Residence Certificate)
शैक्षणिक प्रमाण-पत्र (Educational Certificate)
भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र (Land Allotment Certificate)
एसआईआर प्रक्रिया के प्रमुख कदम
आयोग ने स्पष्ट किया कि एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया के दौरान 1200 से अधिक मतदाता किसी भी मतदान केंद्र में नहीं होंगे। इससे भीड़ की समस्या को भी सुलझाने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही बीएलओ (BLO) द्वारा फॉर्म का वितरण और नाम मिलान की प्रक्रिया 2003 की सूची से होगी।
ग्रेड 3 शिक्षक भर्ती: पदों को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने राजस्थान में क्या कहा?
SIR के लिए BLO और AERO की ट्रेनिंग
एसआईआर प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए BLO (Booth Level Officer) और AERO (Assistant Electoral Registration Officer) की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू हो रही है। इसके बाद ये अधिकारी प्रदेश भर में फील्ड सर्वे करेंगे और सही जानकारी प्राप्त करेंगे।
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 में पदों की संख्या पर बड़ा अपडेट, सिर्फ 7500 पदों पर होगी भर्ती
फ्रीजिंग और दस्तावेजों का मिलान
आयोग ने यह भी घोषणा की है कि मतदाता सूची (Voter List) फ्रीज की जाएगी और नामों का मिलान किया जाएगा। यदि किसी का नाम नहीं मिलता, तो उनसे नई जानकारी मांगी जा सकती है। दूसरे चरण में वोटर लिस्ट को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। नई सूची से पूरी जानकारी को एकत्र किया जाएगा।
SIR के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड : एक वैध पहचान प्रमाण-पत्र
जन्म प्रमाण-पत्र : जन्म से संबंधित दस्तावेज
पासपोर्ट : यात्रा दस्तावेज
स्थायी निवास प्रमाण-पत्र : राज्य में निवास का प्रमाण
शैक्षणिक प्रमाण-पत्र : शैक्षिक योग्यता का प्रमाण
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us