/sootr/media/media_files/2025/09/04/sms-hospital-2025-09-04-13-23-11.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दुनिया का पहला पॉलिमर वॉल्व (Polymer Valve) प्रत्यारोपित किया। यह वॉल्व 38 साल के एक कार्डियक मरीज को सफलतापूर्वक लगाया गया। इस ऑपरेशन को सवाई मानसिंह अस्पताल के CTVS विभाग (Cardiothoracic and Vascular Surgery Department) द्वारा किया गया।
बढ़े स्नेक बाइट के मामले: हर दिन जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आ रहे 3 से 4 केस; दो की मौत भी हो चुकी
SMS अस्पताल में ऐतिहासिक सर्जरी
सवाई मानसिंह अस्पताल के CTVS विभाग के डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इस सर्जरी के तहत मरीज को पॉलिमर वॉल्व लगाया गया, जो दिल की बीमारी के इलाज में एक नई दिशा प्रदान करेगा। अब तक हार्ट मरीजों के लिए केवल दो तरह के वॉल्व का इस्तेमाल किया जाता था: मैकेनिकल (Mechanical) और बायोप्रोस्थेटिक (Bioprosthetic) वॉल्व। इस नए पॉलिमर वॉल्व के आने से मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण सुधार की संभावना है।
पॉलिमर वॉल्व के फायदे
पॉलिमर वॉल्व के फायदे बताते हुए डॉक्टर माहेश्वरी ने कहा कि इस वॉल्व की विशेषता यह है कि इसमें कैल्शियम का जमाव नहीं होता। पुराने वॉल्व के मुकाबले इस वॉल्व के इस्तेमाल के बाद मरीज को खून पतला करने की दवाइयां नहीं खानी पड़तीं। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है, क्योंकि इसके पहले मरीजों को वॉल्व प्रत्यारोपण के बाद खून पतला करने के लिए दवाइयों का सेवन करना पड़ता था।
आरजीएचएस योजना : निजी अस्पतालों ने फिर शुरू की सेवाएं, बकाया भुगतान की प्रक्रिया होगी तेज
रिसर्च और विकास
डॉक्टर माहेश्वरी ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में इस पॉलिमर वॉल्व पर दो साल से शोध (Research) चल रहा था। इस शोध के परिणामस्वरूप, इस वॉल्व को जनरल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (Journal of the American College of Cardiology) में प्रकाशित किया गया। यह उपलब्धि कार्डियक सर्जरी (Cardiac Surgery) के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
इंदौर के एमवाय अस्पताल में दूसरे बच्चे की भी मौत, क्यों न गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हो?
SMS अस्पताल की प्रमुख उपलब्धि
राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल ने यह नया पॉलिमर वॉल्व प्रत्यारोपित कर मरीजों के इलाज में एक नई उम्मीद जगाई है। यह वॉल्व दिल की बीमारियों के इलाज में बड़ी भूमिका निभाएगा और मरीजों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस प्रकार, सवाई मानसिंह अस्पताल ने एक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपलब्धि हासिल की है।
FAQ
- thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧