आरएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज की इस पोस्ट ने युवाओं कर दिया मोटिवेट, जानिए कैसे

राजस्थान में एक युवक ने 6 साल तक सरकारी नौकरी की तैयारी की। इस दौरान उसने 16 भर्ती परीक्षाएं दीं। उसे 13 परीक्षाओं में असफलता मिली, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। आखिर उसकी जीत हुई। आरएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने इस संघर्ष भरी सफलता को प्रेरणादायक बताया।

author-image
Purshottam Kumar Joshi
New Update
alok raj

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • एक अभ्यर्थी ने 6 साल तक लगातार सरकारी भर्तियों की तैयारी की।
  • 16 परीक्षाएं देने के बाद 13 में असफलता का सामना करना पड़ा।

  • हार न मानते हुए उसने तैयारी जारी रखी और रणनीति बदली।

  • अंततः एक साथ 3 सरकारी नौकरियों में उसका चयन हुआ।

  • आरएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने कहानी को प्रेरणादायक बताया।

News in Detail

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) के अध्यक्ष आलोक राज ने युवाओं की मोटिवेशन को लेकर एक पोस्ट सोशल साइट पर की है। इसमें एक अभ्यर्थी द्वारा 6 साल में 16 प्रतियोगी परीक्षाएं देने और 13 में असफल होने के बाद तीन में सफल होने के इस संघर्ष को अपने सोशल मीडिया एक्स पर प्रेरणादायक बताकर पोस्ट किया। 

संघर्ष की कहानी बनी प्रेरणा

इस अभ्यर्थी ने 6 साल तक सरकारी नौकरी की तैयारी की और 16 भर्ती परीक्षाएं दीं। इस दौरान उसे 13 परीक्षाओं में असफलता मिली, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। लगातार मेहनत के बाद उसका चयन पुलिस कांस्टेबल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और ड्राइवर भर्ती 2025 में एक साथ हो गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इस संघर्ष भरी सफलता को प्रेरणादायक बताया।

आलोक राज की पोस्ट ने बढ़ाया हौसला 

26 जनवरी को आलोक राज ने सोशल मीडिया पर इस अभ्यर्थी की कहानी साझा की। उन्होंने लिखा, “बहुत ही मोटिवेशनल पोस्ट, डटे रहो, जुटे रहो, सफलता मिलेगी ही मिलेगी।” उनकी इस पोस्ट के बाद हजारों युवाओं ने इसे प्रेरणा का स्रोत बताया।

2020 से शुरू हुआ कठिन सफर

अभ्यर्थी ने वर्ष 2020 से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। इस दौरान उसने कुल 16 भर्ती परीक्षाएं दीं।
लगातार असफलताओं के बावजूद उसने पढ़ाई और अभ्यास नहीं छोड़ा।

इन परीक्षाओं में मिली असफलता 

अभ्यर्थी 2018 और 2021 में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर (Agriculture Supervisor) परीक्षा में सफल नहीं हो सका।
इसके बाद VDO मेन्स, पटवारी, पुलिस कांस्टेबल 2023, SSC, CRPF, जेल प्रहरी और अन्य परीक्षाओं में भी उसे निराशा मिली।

13 बार असफल, लेकिन हौसला बरकरार 

लगातार असफलताओं के कारण कई बार मानसिक दबाव भी बढ़ा। इसके बावजूद अभ्यर्थी ने अपनी रणनीति बदली और तैयारी को और मजबूत किया।

एक साथ तीन सरकारी नौकरियों में चयन

लंबे संघर्ष के बाद अभ्यर्थी का चयन पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 (Police Constable 2025), चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 (4th Grade Recruitment 2025) और ड्राइवर भर्ती 2025 (Driver Recruitment 2025) में हुआ।
यह उपलब्धि एक साथ तीन सरकारी नौकरियों में चयन का दुर्लभ उदाहरण है।

सोशल मीडिया पर मिली सराहना

आलोक राज कीप्रेरणादायक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर युवाओं ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई अभ्यर्थियों ने लिखा कि यह कहानी उन्हें दोबारा प्रयास करने की ताकत देती है। यह कहानी बताती है कि असफलता अंत नहीं होती। लगातार प्रयास, धैर्य और सही रणनीति अंततः सफलता दिलाती है। अभ्यर्थी का व्यक्तिगत अनुभव, बोर्ड अध्यक्ष की सार्वजनिक सराहना और पारदर्शी चयन प्रक्रिया इस कहानी को विश्वसनीय बनाती है।यह सफलता अनुभव, मेहनत और विश्वास का मजबूत उदाहरण है।

खबरें यह भी पढ़िए...

एमपी और राजस्थान में कड़ाके की ठंड, बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में मौसम रहेगा शुष्क

राजस्थान में लग सकता है विद्युत का करंट, बढ़ सकते है बिजली के दाम

राजस्थान की इन तीन हस्तियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, जानिए कौन हैं यह

केंद्र के प्रगति मॉडल पर शुरू हुआ परफॉर्मेंस रिव्यू पोर्टल, ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य

सोशल मीडिया आरएसएसबी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 प्रेरणादायक पोस्ट ड्राइवर भर्ती 2025
Advertisment