/sootr/media/media_files/2025/08/21/scholarship-2025-08-21-18-57-33.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान सरकार की स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में अब 25 लाख या इससे अधिक वाले परिवारों के विद्यार्थी सिर्फ विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। उन्हें भारतीय संस्थानों का फायदा लेने से बाहर रखा गया है। सरकार ने इसके साथ दावा किया है कि इस योजना में सिर्फ आठ लाख रुपए सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सरकार ने 2025 के लिए स्कॉलरशिप के नियम जारी कर पात्र विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले बच्चों के लिए यह योजना 2021 में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने राजीव गांधी के नाम पर शुरू की थी। पहले इस योजना में 200 अभ्यर्थी चुने जाते थे, जिन्हें बाद में भाजपा की भजनलाल सरकार ने बढ़ाकर 500 अभ्यर्थी कर दिया। भाजपा सरकार ने इस योजना का नाम भी बदल दिया था।
राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को, 4 महीने बाद होगी मीटिंग
अफसरों के बच्चे ले गए फायदा
यह वही योजना है, जिसमें प्रदेश के आईएएस-आईपीएस समेत बड़े वर्ग के अधिकारियों के 30 प्रतिशत बच्चे फायदा ले रहे हैं। शुरुआत में यह योजना प्रदेश के गरीब मेधावी बच्चों के लिए शुरू की गई थी। योजना में आय वर्ग के हिसाब से तीन श्रेणी रखी गई हैं। ई-1 में आठ लाख रुपए सालाना, ई-2 में 8 से 25 लाख रुपए और ई-3 श्रेणी में 25 लाख या इससे अधिक सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को रखा गया है। योजना के तहत विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 150 और भारतीय शिक्षण संस्थानों के लिए 350 बच्चों का चयन किया जाएगा।
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, गहलोत राज में बने 9 जिले और 3 संभाग कैंसिल
रैंकिंग की दीवार, अंकों की कसौटी
सरकार ने इस स्कॉलरशिप के दिशा-निर्देशों में काफी कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालयों की संख्या भी 150 से घटाकर 50 कर दी गई है। सरकार ने साफ किया है कि स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं संस्थानों के लिए मिलेगी, जो टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) और एनआईआरएफ (भारत की नेशनल रैंकिंग) में टॉप 50 के भीतर हों। दुनिया भर में लाखों यूनिवर्सिटी हैं, लेकिन राजस्थान सरकार ने सिर्फ 50-50 की झिरी में छात्रों को बांध दिया। सवाल यह है कि क्या प्रदेश के मेधावी छात्र सिर्फ ‘टॉप 50’ तक ही सीमित हैं? नियमों में अंकों की कसौटी भी रखी गई है। देश और विदेश, दोनों संस्थानों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को कम से कम 60% अंक होना जरूरी है।
महिला आरक्षण का दांव
योजना में 30% स्कॉलरशिप महिला विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। सरकार इसे महिला शिक्षा बढ़ाने का कदम बता रही है, लेकिन सवाल है कि जब पहले ही टॉप 50 की दीवार खड़ी कर दी गई है, तो कितनी महिलाएं उसमें से छनकर बाहर निकल पाएंगी? इस वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से शुरू होकर तीन चरणों में होंगे, लेकिन आवेदन प्रक्रिया इतनी जटिल है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए यह किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं। पोर्टल पर आवेदन, चयन और भुगतान सबकुछ ऑनलाइन होगा।
पिछले साल 143 सीटें रहीं खाली
इस योजना के तहत देश-विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में 500 छात्रों को पढ़ने का मौका देने का दावा तो किया जाता है, लेकिन इसमें बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। स्थिति यह है कि बच्चे विदेश पढ़ने जाना चाहते भी हैं, बावजूद इसके पिछले साल 143 सीटें खाली रह गई थीं। पिछले साल भी आवेदन प्रक्रिया में देरी हुई, जिसके चलते स्टूडेंट्स के सामने वक्त ही नहीं बचा। ऐसा ही कुछ आलम इस साल भी है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧