राजस्थान के 7 जिलों में आज बारिश का अलर्ट: श्मशान में पानी भरा देख लोगों ने किया प्रदर्शन
राजस्थान में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट है, बीसलपुर और नवनेरा डैम से पानी छोड़ा गया, जिससे कई घटनाएं घटी। कई जिले उमस से भी परेशान दिखाई दिए।
राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट लेने जा रहा है, राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। शनिवार 26 जुलाई से 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह बारिश अलर्ट 26 जुलाई से 28 जुलाई तक रहेगा। इसके बाद, 1 अगस्त से बारिश का दौर कुछ धीमा पड़ेगा। हालांकि, अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून में हल्की सुस्ती आने की संभावना जताई जा रही है। इधर शुक्रवार को भी राजस्थान के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश का असर: 7 जिलों में 2 इंच तक बारिश
गुरुवार को जोधपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हुई। जोधपुर के शेरगढ़ में 2 इंच (60mm) बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान, बीसलपुर और नवनेरा डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। साथ ही, बालोतरा में श्मशान में पानी भरने की वजह से एक नाबालिग का अंतिम संस्कार नहीं हो सका।
बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पानी का स्तर बढ़ा: इस वर्ष आठवीं बार बीसलपुर बांध के गेट खोले गए।
नवनेरा डेम से पानी छोड़ा गया: कोटा जिले के नवनेरा डेम से पानी छोड़ा गया, जिससे क्षेत्र में जल स्तर बढ़ गया।
बालोतरा में श्मशान में पानी भरने के कारण विवाद: श्मशान घाट में पानी भरने के कारण ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया।
जोधपुर सहित कई जिलों में बारिश का असर: जोधपुर के शेरगढ़ में 60 mm तक बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हुआ।
बीसलपुर बांध का गेट 8वीं बार खोला गया
राजस्थान का बीसलपुर बांध इस वर्ष 8वीं बार अपने गेट खोलने की घटना से सुर्खियों में है। पहली बार जुलाई माह में बीसलपुर बांध के गेट खोले गए हैं। इस बार यह घटना विशेष है क्योंकि डैम से लगातार दूसरे वर्ष पानी छोड़ा जा रहा है। बीसलपुर बांध के डाउनस्ट्रीम में एक युवक भी डूब गया, जिससे और अधिक चिंता बढ़ी।
कल से भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र (लो-प्रेशर एरिया) बन चुका है। इसका असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 26 से 30 जुलाई के बीच हो सकता है। इस दौरान भारी बारिश का दौर चलने की संभावना जताई गई है। 27 और 28 जुलाई को, खासकर दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
Photograph: (the sootr)
डेम देखने पहुंचा फिसल कर डूबा
बीसलपुर बांध के गेट गुरुवार शाम चार बजे खोले गए। इसके आधा घंटा पहले डेम देखने गया 27 वर्षीय युवक डेम की पाल से फिसलने के कारण डूब गया। बताया जा रहा है कि अजमेर के अराई निवासी राजू चाैधरी पुत्र शिवजीराम चाैधरी बीसलपुर बांध देखने पहुंचा था। यहां उसका पैर फिसल गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
श्मशान में भरा दो-दो फीट पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन
बालोतरा जिले के डोली गांव में श्मशान घाट में घुटने-घुटने पानी भर जाने के कारण लोग अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे है। गुरुवार को एक बच्चे की मौत के बाद जब लोग यहां उसका अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे तो जलभराव की स्थिति देखकर आक्रोशित हो उठे। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों की समझाईश पर यह प्रदर्शन खत्म किया गया।