अवैध खनन के लिए जा रही भारी विस्फोटक सामग्री जब्त, खाद के कट्टों में छिपाई

राजस्थान के टोंक में पुलिस ने एक कार में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 200 विस्फोटक कारटेज और 1100 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल बरामद किए। दो आरोपी गिरफ्तार।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
tonk

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tonk. राजस्थान के टोंक में साल के आखिरी दिन एक बड़ी घटना घटी। बुधवार को जिला स्पेशल पुलिस ने बरौनी थाना इलाके में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूरिया खाद के कट्टों में छिपाकर बूंदी से विस्फोटक ला रहे थे। यह घटना इलाके में हड़कंप मचाने वाली रही।

सर्दी की चपेट में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, जानें ताजा हाल

टोंक में मचा हड़कंप

जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने जयपुर-कोटा हाईवे पर बरौनी थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई की, जिसमें एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इस विस्फोटक सामग्री को यूरिया खाद के कट्टों में छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

5 स्टार होटलों की पसंद बना राजस्थान, 3 साल में 10 हजार करोड़ का निवेश

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। मिली जानकारी के बाद स्पेशल पुलिस टीम ने ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में विशेष ऑपरेशन चलाया। टीम ने एक संदिग्ध कार को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कार में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 200 विस्फोटक कारटेज और 1100 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल मिले।

15 साल बाद शुरू होगा मध्य प्रदेश बस सेवा का सफर, राजस्थान, उत्तराखंड सहित छह राज्यों तक 389 रूट तय

अवैध खनन में इस्तेमाल 

सीओ मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि यह विस्फोटक सामग्री अवैध खनन में इस्तेमाल की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले के अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बूंदी के करवर गांव के निवासी हैं।

विवादों में घिरी राजस्थान पुलिस : भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत के आरोप, अपनों के खिलाफ चलाने पड़े अभियान

सुरक्षा को लेकर चिंता

यह घटना सुरक्षा दृष्टि से एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है। विस्फोटक सामग्री का इस तरह से परिवहन किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी दुर्घटना टाल दी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस सामग्री का किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?

पुलिस की पूरी कार्रवाई

  • टोंक में बरौनी थाना इलाके में अवैध खनन के लिए जा रही भारी विस्फोटक सामग्री जब्त। 
  • पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार को रुकवाया और विस्फोटक सामग्री बरामद की।
  • पुलिस ने 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 200 विस्फोटक कारटेज और 1100 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल बरामद किए।
  • गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची हैं, जो बूंदी के करवर गांव के निवासी हैं।
  • वे अवैध खनन के लिए विस्फोटक सामग्री लाकर सप्लाई कर रहे थे।
राजस्थान विस्फोटक सामग्री बरामद विस्फोटक टोंक अवैध खनन के लिए जा रही भारी विस्फोटक सामग्री जब्त
Advertisment