3 साल पहले ट्रक ड्राइवर की मौत : अब परिजनों को मिलेगा 53 लाख का मुआवजा, लड़ी थी लंबी लड़ाई

राजस्थान के बीकानेर के मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण ने 3 साल बाद ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों को 53 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है। इसके लिए मृतक के परिवार ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
court

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bikaner. राजस्थान के बीकानेर में मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इसमें सड़क हादसे में मृत ट्रक चालक मोहम्मद अली के परिवार को 53 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही 3 जून, 2022 से 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा। यह मुआवजा उस परिवार को मिलेगा, जिसने इस मामले में दावा दायर किया था।

ED की बड़ी कार्रवाई : बीकानेर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सदीक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग-आतंकी नेटवर्क से जुड़े तार

हादसे की जांच और मुआवजे का निर्णय

मोहम्मद अली की मौत 20 फरवरी, 2022 को हुई थी, जब वह अपने ट्रक को नियंत्रित गति से चला रहा था। नेशनल हाईवे-62 पर खारा गांव के पास ट्रैक्टर चालक अरशद शाह ने लापरवाही से उल्टी दिशा से आकर अली के ट्रक से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अली की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

बीकानेर से सांसद रहे थे अभिनेता धर्मेंद्र, जीतने के बाद क्षेत्र में नहीं आने पर लगे थे लापता के पोस्टर

मुआवजा और जिम्मेदार ठहराए गए पक्ष

इस घटना के बाद परिवार ने मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण बीकानेर में मामला दायर किया था। सुनवाई के बाद अधिकरण ने ट्रैक्टर चालक अरशद शाह, ट्रैक्टर मालिक अकबर शाह और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी को इस दुर्घटना के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया। अधिकरण ने मुआवजे के तौर पर 53,66,700 रुपए देने का आदेश दिया है, जिसमें 3 जून, 2022 से 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी शामिल है।

बदहाल रेलवे : बीकानेर के कोलायत में मालगाड़ी ट्रैक से उतरी, बीकानेर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन रद्द

मुआवजे का भुगतान कब होगा?

मुआवजे की राशि के भुगतान का आदेश दायर किए गए केस के आधार पर दिया गया है, और यह राशि पीड़ित परिवार को जल्द ही मिल जाएगी। इस मामले में यह निर्णय परिवार के लिए राहत देने वाला साबित हुआ है, क्योंकि उन्हें तीन साल बाद न्याय मिला है।

बीकानेर में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस, रंगदारी न देने पर कांग्रेस नेता के घर पर की फायरिंग

जल्द मिलेगी मुआवजा राशि

मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को जल्द ही दी जाएगी। 3 जून, 2022 से 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज का भी भुगतान किया जाएगा। मुआवजे का आदेश ट्रैक्टर चालक अरशद शाह, ट्रैक्टर मालिक अकबर शाह और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ दिया गया था। मोहम्मद अली उस समय गणेश इंडस्ट्रीज में ट्रक ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे।

बीकानेर और जोधपुर को दिल्ली से जोड़ने को वंदे भारत तैयार, जानें प्रस्तावित किराया व अन्य जानकारी

मुख्य बिंदु

मुआवजा राशि : 53,66,700 रुपए
7% वार्षिक ब्याज : 3 जून, 2022 से मुआवजे पर ब्याज मिलेगा
जिम्मेदार पक्ष : ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर मालिक और बीमा कंपनी
घटना : नेशनल हाईवे-62 पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर

राजस्थान ट्रक ड्राइवर बीकानेर न्याय मुआवजा
Advertisment