बीकानेर से सांसद रहे थे अभिनेता धर्मेंद्र, जीतने के बाद क्षेत्र में नहीं आने पर लगे थे लापता के पोस्टर

सोमवार दोपहर में धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। फिल्म प्रशंसकों में शोक की लहर, सोशल मीडिया पर गूंजे धर्मेंद्र के डायलॉग और गाने। राजस्थान के बीकानेर से रहे थे लोकसभा सांसद।

author-image
Rakesh Kumar Sharma
New Update
dharmendra

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार दोपहर में घर पर ही अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर घर पर ही इलाज चल रहा था।

उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजन और फिल्म स्टार उनके घर पहुंचे। उनके शव को घर से विले पार्ले श्मशान घाट पर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर, अंतिम दर्शन के लिए श्मशान पहुंचाने लगे सितारे

11 नवंबर को आ गए थे घर

धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सन्नी देओल, बॉबी देओल और बेटियां साथ थीं। अंतिम संस्कार में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। धर्मेंद्र 11 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ होने पर हॉस्पिटल भर्ती हुए थे। उस दिन उनकी मौत की सूचना आई थी, लेकिन वे स्वस्थ होकर घर आ गए थे।

Dharmendra Amitabh Friendship: शोले नहीं, इस मूवी के सेट पर शुरू हुई थी अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती

बीकानेर से सांसद रहे धर्मेंद्र

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र फिल्मों के साथ राजनीति में भी भाग्य आजमा चुके हैं। वे राजस्थान की बीकानेर सीट से लोकसभा सांसद रह चुके थे। 2004 से 2009 के संसदीय कार्यकाल में वे सांसद रहे थे। तब उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी को करीब 57 हजार वोटों से शिकस्त दी। हालांकि यह पहला और अंतिम चुनाव रहा। उसके बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, क्योंकि उनका पहला प्यार फिल्में रही। 

पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने एक्टर धर्मेंद्र को रात 11:34 बजे दे दी श्रद्धांजलि, न्यूज चैनल पर भड़कीं हेमा मालिनी

जीतकर कम ही आए बीकानेर

राजनीति में उनकी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी। यही कारण है कि वे जीतने के बाद बीकानेर में कम ही आए। बीकानेर में चुनाव प्रचार में भी वे कहते थे कि उन्हें जिताया तो वह कम ही दिखेंगे। हुआ भी यही। जीतने के बाद साल में एकाध बार ही बीकानेर में आए। जब भी आए, तब लोगों का प्यार खूब मिला। उन्हें देखने और सुनने हजारों लोग आते थे। बीकानेर में कम आने पर कांग्रेस ने सांसद लापता के पोस्टर भी लगाए थे। 

पत्नी सांसद, बेटा भी बना सांसद 

धर्मेंद्र का परिवार फिल्मों के साथ राजनीति में भी एक्टिव है। पिता की तरह उनके दोनों बेटे सन्नी देओल, बॉबी देओल और बेटी ईशा ने फिल्मों में नाम कमाया। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी बड़ी स्टार रहीं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। हेमा भाजपा की मथुरा सीट से सांसद हैं। वहीं सन्नी देओल पंजाब से सांसद रहे। दोनों ही भाजपा से जुड़े हुए हैं। धर्मेंद्र ने भी बीजेपी से ही चुनाव लड़ा था। फिल्मों के साथ परिवार राजनीति में पकड़ रखता है। 

दुनिया ने दे दी श्रद्धांजलि... बेटी ने कहा सब ठीक है, धर्मेंद्र के निधन की खबरें निकली झूठीं

अचानक बिगड़ी तबीयत, सुधार नहीं हुआ

धर्मेंद्र की 11 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में गंभीर दिक्कत हो रही थी और हालत स्थिर न होने के कारण उन्हें तुरंत वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। तब तबीयत में सुधार होने पर दो दिन बाद घर आ गए थे। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर को उनके निधन की सूचना आई। 

1
बीकानेर में चुनाव प्रचार के दौरान धर्मेंद्र, सनी और बॉबी। Photograph: (the sootr)

भावुक दिखे सनी, बॉबी और हेमा

मौत की सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई। बेटे सन्नी देओल, बॉबी देओल, पत्नी हेमा मालिनी समेत सभी भावुक दिखे। फिल्म स्टार भी अपने प्रिय अभिनेता के निधन से भावुक नजर आए। मीडिया कैमरों ने उन्हें कार से उतरते ही आंखें पोंछते देखा। धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने की सूचना पर शाहरुख खान, सलमान खान, सनील शेट्टी, अजय देवगन, अनिल कपूर सहित कई कलाकार व निर्माता उनके घर मिलने आए थे। 

इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के दो लॉकर से मिला 3.84 करोड़ का सोना

निधन की सूचना से माहौल गमगीन 

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र देओल उन दुर्लभ कलाकारों में से थे, जिन्होंने एक्शन, रोमांस और ड्रामा तीनों क्षेत्रों में लंबी पारी खेली। शोले, सत्यकाम, यादों की बारात, सीता और गीता, धरमवीर, चुपके-चुपके जैसी कालजयी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री, राजनीतिक जगत और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई।

अंतिम संस्कार धर्मेंद्र सांसद पोस्टर लोकसभा सांसद बीकानेर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र देओल
Advertisment