ED की बड़ी कार्रवाई : बीकानेर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सदीक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग-आतंकी नेटवर्क से जुड़े तार

ED ने राजस्थान के बीकानेर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सदीक को गिरफ्तार किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी नेटवर्क से जुड़े तारों का खुलासा किया है। जांच में कई और खुलासे होने की उम्मीद है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
bikaner

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bikaner. राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई बीकानेर स्थित अलफुर्कान एजुकेशनल ट्रस्ट (AET) के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सदीक उर्फ सादिक खान के खिलाफ की गई। इस मामले के बाद ED की टीम और भी संदिग्ध मामलों की जांच करेगी। यह पैसा विदेशी दौरों में भी खर्च हुआ, जिसमें बांग्लादेश, नेपाल, कतर और ओमान जैसे देश शामिल थे। जांच में इन यात्राओं का कोई वैध वित्तीय आधार नहीं मिला।

बीकानेर से सांसद रहे थे अभिनेता धर्मेंद्र, जीतने के बाद क्षेत्र में नहीं आने पर लगे थे लापता के पोस्टर

पूरे तंत्र के खिलाफ कार्रवाई

ED का दावा है कि यह गिरफ्तारी सिर्फ एक ट्रस्ट या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि एक पूरे तंत्र के खिलाफ है, जो संदिग्ध और कट्टरपंथी गतिविधियों को वित्त पोषित करने के लिए धार्मिक दान और कैश नेटवर्क का उपयोग कर रहा था। यह घटनाक्रम इस बात का संकेत देता है कि सदीक का कनेक्शन एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क से हो सकता है।

बदहाल रेलवे : बीकानेर के कोलायत में मालगाड़ी ट्रैक से उतरी, बीकानेर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन रद्द

खान की गिरफ्तारी और ED कस्टडी

जयपुर जोनल ऑफिस की टीम ने सदीक को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 6 दिसंबर तक ED की कस्टडी में भेज दिया। इस गिरफ्तारी के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े खेल के साथ-साथ कट्टरपंथी नेटवर्क से जुड़ने के संबंध में भी जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस, रंगदारी न देने पर कांग्रेस नेता के घर पर की फायरिंग

दान का दुरुपयोग और कैश का खेल

जांच में सामने आया कि सदीक ने AET ट्रस्ट और मस्जिद-ए-आयशा के नाम पर सार्वजनिक दान का भारी दुरुपयोग किया। ट्रस्ट के नाम पर चंदा कैश में लिया जाता था, लेकिन उसका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था। इस राशि का इस्तेमाल निजी और संदिग्ध गतिविधियों में किया जा रहा था। 

बीकानेर और जोधपुर को दिल्ली से जोड़ने को वंदे भारत तैयार, जानें प्रस्तावित किराया व अन्य जानकारी

संदिग्ध विदेशी यात्राएं और कट्टरपंथी नेटवर्क

ED को शक है कि सदीक की विदेशी यात्राओं का मकसद धार्मिक और सामाजिक रिश्ते बनाना नहीं था, बल्कि कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क से संपर्क स्थापित करना था। बांग्लादेश की यात्रा के दौरान सदीक की मुलाकात मोहम्मद सलीम उर्फ सौरभ वैद्य से हुई थी, जिसे पहले ही MP ATS ने हिज्ब-उत-तहरीर के गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 

जैसलमेर-बीकानेर में बनेंगे सोलर पार्क, सीएम भजनलाल ने भूमि आवंटन पर लगाई मुहर

जांच का असर और भविष्य की कार्रवाई

ED ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई किसी एक व्यक्ति या ट्रस्ट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक पूरे नेटवर्क को निशाना बनाने की दिशा में है। जांच अभी भी जारी है और अन्य संभावित आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सदीक के मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी नेटवर्क के बीच गहरे संबंध हो सकते हैं। 

कफ सिरप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

कार्रवाई के प्रमुख तथ्य

गिरफ्तारी : मोहम्मद सदीक उर्फ सादिक खान को ED ने गिरफ्तार किया।
मनी लॉन्ड्रिंग : AET ट्रस्ट के नाम पर भारी मात्रा में कैश लिया जाता था।
विदेशी यात्रा : सदीक ने बांग्लादेश, नेपाल, कतर और ओमान की यात्रा की थी।
कट्टरपंथी कनेक्शन : सदीक का कट्टरपंथी नेटवर्क से संपर्क बढ़ाने का शक है।

ED राजस्थान कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग बीकानेर आतंकी नेटवर्क
Advertisment