/sootr/media/media_files/2025/09/03/udaipur-cha-raja-ganpati-decoration-2025-09-03-10-30-39.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) शहर में बापू बाजार (Bapu Bazaar) में स्थित 'उदयपुर चा राजा गणपति' (Udaipur Cha Raja Ganpati) के दरबार में मंगलवार को एक अनोखा और भव्य आयोजन हुआ। इस बार गणपति महोत्सव (Ganesh Festival) के दौरान गणपति की प्रतिमा (Idol of Ganapati) और उनके दरबार का शृंगार 1 करोड़ 51 लाख रुपए के नोटों (Currency Notes) से किया गया। इस शृंगार में महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए 8 कलाकारों की टीम ने 4 दिन की कड़ी मेहनत से इसे तैयार किया।
यह खबर भी देखें ...
राजस्थान में सोना उत्पादन का झटका, बांसवाड़ा में भूखिया-जगपुरा खदान की नीलामी रद्द
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/udaipur-cha-raja-ganpati-crore-decoration-2025-09-03-10-48-14.webp)
'उदयपुर चा राजा गणपति' का दरबार
गणपति महोत्सव (Ganesh Utsav) के इस अवसर पर बापू बाजार में लगे 'उदयपुर चा राजा गणपति' के दरबार में विशेष रूप से 58,201 नोटों से शृंगार किया गया। इनमें से 21,101 नोट 500 रुपये के थे, 11,000 नोट 200 रुपये के थे, 21,000 नोट 100 रुपये के थे, और 5,100 नोट 50 रुपये के थे।
यह शृंगार केवल गणपति की प्रतिमा (Idol of Ganapati) के लिए ही नहीं था, बल्कि उनके पूरे दरबार को भी नोटों से सजाया गया। इस आयोजन में एक खास बात यह थी कि गणपति के शृंगार में 41 लाख रुपये के नोट सीधे गणपति की प्रतिमा में लगाए गए थे। बाकी के नोटों से शृंगार मंच और अन्य हिस्सों में किया गया था।
मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को यहां खाटू श्याम (Khatu Shyam) का शृंगार धराया जाएगा। यह एक और भव्य आयोजन होगा, जिसमें खाटू श्याम की प्रतिमा का शृंगार किया जाएगा और श्रद्धालु वहां भी अपनी आस्था और श्रद्धा प्रकट करेंगे।
यह खबर भी देखें ...
RSS : जोधपुर में अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से, 32 संगठनों के 300 से अधिक नेता जुटेंगे
महाराष्ट्र के 8 कलाकारों की टीम की मेहनत
गणपति की झांकी में कुल 1 करोड़ 51 लाख रुपये का योगदान था, और इसे सजाने में महाराष्ट्र के 8 कलाकारों की टीम ने 4 दिन बिताए। इस दौरान, कलाकारों ने बहुत मेहनत की, ताकि यह शृंगार गणपति के दरबार को और भी आकर्षक और भव्य बना सके।
गणपति के दरबार के इस शृंगार में स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी योगदान था। मंडल के 30 कार्यकर्ताओं ने इस राशि को एकत्रित किया था और उनका यह प्रयास गणपति महोत्सव को यादगार बना गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे और गणपति के दर्शन करने के लिए उमड़े थे।
यह खबर भी देखें ...
Rajasthan Weather Update आज तीन जिलों में ऑरेंज और 10 में बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल
भारत में गणपति महोत्सव की शुरुआत कैसे हुई?
शिवाजी और पेशवाओं का योगदान
बाल गंगाधर तिलक ने दिया नया रूप
सामाजिक और राजनीतिक उद्देश्य
वर्तमान स्वरूप
| |
एक अद्भुत और ऐतिहासिक आयोजन
इस भव्य आयोजन में गणपति के दरबार में लगे नोटों का शृंगार केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं था, बल्कि यह एक सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतीक भी बन गया था। गणपति के इस शृंगार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
रात 10 बजे जब गणपति के दर्शन खुले, तो बापू बाजार (Bapu Bazaar) में भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान, एसपी योगेश गोयल (Yogesh Goyal) ने आरती की और मंडल के पदाधिकारी गणपति के समक्ष आस्था और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर स्वास्तिक विनायक गणपति मित्र मंडल (Swastik Vinayak Ganpati Mitra Mandal) के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, संदीप मंगरोरा, जय कुरड़िया, मनीष बंदवाल, रौनक कनोजिया, मोहित बंदवाल और आकाश कंठालिया (Akash Kanthaliya) भी उपस्थित थे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/udaipur-cha-raja-ganpati-crore-decoration-2025-09-03-10-49-58.jpg)
गणपति के दरबार में जुटे हजारों श्रद्धालु
गणपति के दरबार में भगवान गणेश का नोटों से शृंगार ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे और गणपति के साथ-साथ इस भव्य शृंगार का आनंद लिया। खास बात यह रही कि श्रद्धालुओं को गणपति के दर्शन करने के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए थे।
उदयपुर गणेश महोत्सव में गणपति के दर्शन के दौरान, लोग अपनी श्रद्धा और भक्ति से झूमें। इस दौरान मंडल के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर इस आयोजन की सफलता के लिए भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧