/sootr/media/media_files/2025/11/18/udaipur-doctor-scam-mukesh-bhatt-fraud-30-crore-2025-11-18-19-26-00.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Udaipur. बॉलीवुड के नामी-गिरामी फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनके परिवार के लोगों ने राजस्थान के उदयपुर जिले के नामी डॉक्टर से मूवी बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़प लिए। राशि लेने के बाद भी फिल्म नहीं बनाई और ना ही पैसे लौटाए।
ठगी का शिकार होने के बाद डॉ. अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट समेत आठ जनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। इन पर तीस करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। भूपालपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bureaucracy Live: वी. श्रीनिवास ने राजस्थान के नए मुख्य सचिव के तौर पर पदभार संभाला
दिवगंत पत्नी पर बायोपिक बनाना चाहते थे
आईवीएफ हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया दिवंगत पत्नी पर बायोपिक फिल्म बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने दिनेश कटारिया से संपर्क किया। कटारिया के कहने पर डॉ. मुर्डिया 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो पहुंचे थे। कटारिया ने उन्हें विक्रम भट्ट से मिलवाया, जहां भट्ट से बायोपिक बनाने पर चर्चा हुई थी।
वी. श्रीनिवास ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला, सुधांश पंत हुए रिलीव, राजस्थान को बताया कर्मभूमि
आप पैसे भेजते रहना
विक्रम भट्ट ने कहा था कि फिल्म निर्माण से जुड़े सभी कार्य वह कर लेगा और आप बस रुपए भेजते रहना। भट्ट ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी और पुत्री दोनों फिल्म निर्माण के कार्य में एसोसिएट हैं। उन्होंने अपनी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट के नाम से एक वीएसबी एलएलपी नाम से रजिस्टर्ड फर्म बना रखी है।
जोजरी नदी : प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार, 20 लाख प्रभावितों का हवाला
200 करोड़ की कमाई का झांसा
डॉ. अजय ने विक्रम भट्ट के साथ दो फिल्मों के निर्माण में रुपए लगाने की सहमति दी। इसके बाद भट्ट ने अपनी पत्नी की फर्म वीएसबी एलएलपी और इंदिरा इंटरप्राइजेज के बीच दो फिल्मों बायोपिक और महाराणा-रण के निर्माण का 40 करोड रुपए में करने का एग्रीमेंट करवाया। विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी ने 2 करोड 50 लाख रुपए मांगे, जो डॉ. मुर्डिया ने 31 मई, 2024 को आरटीजीएस करवा दिए।
लगातार पैसे देते रहे
कुछ दिन बाद विक्रम, श्वेतांबरी भट्ट उदयपुर आए। उन्होंने डॉक्टर को कहा कि वे 4 फिल्में 47 करोड़ में बना सकते हैं। इन फिल्मों की रिलीज से 100 से 200 करोड़ रुपए तक मुनाफा हो जाएगा। 2 जुलाई, 2024 को इंदिरा एंटरटेनमेंट नाम से एक नई एलएलपी का रजिस्ट्रेशन करवाया। आरोपियों के अकाउंट में 2 करोड़ 45 लाख 61 हजार 400 रुपए ट्रांसफर किए। वहीं इंदिरा एंटरटेनमेंट से 42 करोड़ 70 लाख 82 हजार 232 रुपए का भुगतान किया गया।
राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग
दो मूवी बनी, एक पर काम नहीं
रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट ने केवल दो फिल्म का निर्माण कर रिलीज करवाया। तीसरी फिल्म विश्व विराट लगभग 25 प्रतिशत ही बनाई गई। वहीं चौथी फिल्म महाराणा रण की अभी तक शूटिंग चालू नहीं हुई। डायरेक्टर ने फिल्म महाराणा रण के ही 25 करोड़ हड़प लिए।
भुगतान करा हड़प लिए रुपए
डॉ. मुर्डिया और श्वेतांबरी भट्ट 50-50 प्रतिशत के भागीदार बने। सभी वेंडरों और खर्चों का भुगतान उन्हें सीधे ही इंदिरा एंटरटेनमेंट के जरिए किया जाना तय हुआ। आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक फर्जी बिल, ओवरवैल्यूड बिल और फर्जी व्यक्तियों के वाउचर्स तैयार किए। ऐसे में आरोपियों ने मिलीभगत से सहमति कर इंदिरा एंटरटेनमेंट से भुगतान कराया और रुपए हड़प लिए।
राजस्थान और दिल्ली में कड़ाके की ठंड, तापमान में गिरावट से मौसम सर्द हुआ
इनके खिलाफ दी रिपोर्ट
डॉ. मुर्डिया ने भूपालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। डॉ. मुर्डिया ने फिल्म डायरेक्टर, उनकी पत्नी, बेटी कृष्णा, दिनेश कटारिया निवासी उदयपुर, प्रोड्यूसर महबूब अंसारी, मुदित बुट्टान, श्रीवास्तव डीएससी चेयरमैन, अशोक दुबे जनरल सेक्रेटरी, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज मुंबई के खिलाफ रिपोर्ट दी। इन्होंने 200 करोड़ रुपए की कमाई का झांसा दिया और फिल्म निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए लिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us