/sootr/media/media_files/2025/11/17/cs-2025-11-17-17-10-47.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. वी. श्रनिवास ने राजस्थान के नए मुख्य सचिव का पदभार सोमवार को संभाल लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें चार्ज सौंपा। मुख्य सचिव का चार्ज लेने से पहले श्रीनिवास और पंत ने सचिवालय के मुख्य भवन के एंट्री गेट पर गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।
पंत से गर्मजोशी से मुलाकात
मुख्य सचिव दफ्तर में चार्ज लेने के मौके पर श्रीनिवास ने सुधांश पंत से गर्मजोशी से गले लगकर मुलाकात की। गौरतलब है कि सुधांश पंत सोमवार को रिलीव हो गए हैं। उन्हें सचिवालय में आईएएस एसोसिएशन की तरफ से भावभीनी विदाई दी गई। श्रीनिवास ने चार्ज संभालने के बाद वरिष्ठ आईएएस अफसरों के साथ बैठक की है।
पीएम और सीएम का आभार जताया
इस अवसर पर श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान मेरी कर्मभूमि रही है। यहां मैं 22 साल की उम्र में आया था। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मेरी कार्यकुशलता में विश्वास किया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार में भी मुझे कई पदों पर जिम्मेदारी दी।
वी. श्रीनिवास हो सकते हैं राजस्थान के नए मुख्य सचिव, केंद्र सरकार ने जारी किए उनके रिलीव ऑर्डर
कई विभागों में काम किया
राजस्थान मेरी कर्मभूमि है। मैं कई पदों पर रहा हूं। नागौर में मेरा प्रोबेशन था, इसके बाद उपखंड अधिकारी के रूप में भीलवाड़ा में काम किया। इसके बाद मैं सचिव के रूप में आया था, तो आयोजना विभाग, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग और साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग में था। फिर राजस्थान कर बोर्ड और राजस्व मंडल के अध्यक्ष के रूप में काम किया।
सुधांश पंत मेरे घनिष्ठ मित्र
आईएएस वी. श्रीनिवास ने कहा कि मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण किया है। इस पद पर बहुत ही कद्दावर व्यक्तियों ने काम किया है। मैंने जब ज्वाइन किया था, उस समय वीबीएल माथुर मुख्य सचिव थे, जो 5-6 साल इस पद पर थे। मुझे मीठालाल मेहता के साथ नजदीक से काम करने का अवसर मिला।
राजस्थान में मुख्य सचिव के लिए लॉबिंग तेज, 6 IAS दौड़ में सबसे आगे, दिल्ली से ही लगेगी नाम पर मुहर
मैंने बहुत कुछ सीखा
मुख्य सचिव रहने वालों में राजीव महर्षि, सीएस राजन से घनिष्ठता रही। आउटगोइंग सीएस सुधांश पंत मेरे घनिष्ठ मित्र हैं। जब से वे कैडर में आए थे, मेरे बड़े अच्छे संबंध उनसे रहे हैं। इन सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मैंने बहुत कुछ सीखा है।
अब राजस्थान का ग्रोथ रेट कैसे बढ़ाया जाए, नया निजी निवेश कैसे लाया जाए, इस पर फोकस रहेगा। अभी सरकार ने विकसित राजस्थान 2047 का विजन आउटलाइन दिया है। इस विजन को क्रियान्वित करने के लिए जो रूपरेखा निर्धारित की जानी है, वह एक बड़ी जिम्मेदारी है।
PCC चीफ डोटासरा ने बिहार में एग्जिट पोल को बताया फर्जी, मुख्य सचिव के बहाने भजन सरकार को घेरा
कई योजनाओं को धरातल पर लाएंगे
राजस्थान हमेशा से ही भारत के बेहतरीन प्रशासित राज्यों में रहा है। केंद्र सरकार में रहते हुए मैं राजस्थान का प्रभारी सचिव था और डिरेगुलेशन कमेटी में मैंने यह देखा कि राजस्थान ने कई नवाचार किए हैं। जनसंपर्क पोर्टल है। इन नवाचारों को केंद्र सरकार ने भी अपनाया है।
जनविश्वास बिल का जो केंद्र सरकार का ड्राफ्ट बिल फॉर्मेट किया गया है, उसको आगे ले जाना है। राजस्थान का हमेशा मेजर एरिया में वर्क रहता था। कृषि, आईजीएनपी, सोशल सेक्टर में हेल्थ फॉर ऑल में कई नवाचार हुए हैं। नई एजुकेशन पॉलिसी को धरातल पर लाने का प्रयास करना है।
प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए काम होगा, विकसित राजस्थान की दिशा में काम करेंगे। राइजिंग राजस्थान एक बहुत अच्छा प्रयास था, उसमें बहुत से एमओयू हुए थे। राइजिंग राजस्थन के एमओयू को क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे।
विकसित राजस्थान बनाने की दिशा में काम करना है। गरीब, अन्नदाता, महिला, युवा इन सबको प्राथमिकता देते हुए नीतियों को क्रियान्वित करना और विभागों में आपसी तालमेल जो मेरी जिम्मेदारी है, इनके ऊपर प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us