Bureaucracy Live: मंडला कलेक्टर IAS Somesh Mishra का जन्मदिन आज, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग व नई जिम्मेदारियों से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए ब्यूरोक्रेसी लाइव ब्लॉग देखें, जहां राज्यों व केंद्र की हर खबर मिलेगी।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
mp bureaucracy news

Happy Birthday IAS Somesh Mishra

आज 30 दिसंबर को आईएएस सोमेश मिश्रा का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 30-12-1986

Home Town/State : UTTAR PRADESH

Qualification : B.A.

Current Designation and Location:  Collector, Mandla (12-08-2024 से) 

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2013

IAS Somesh Mishra

------

Happy Birthday IAS Anugraha P

आज 29 दिसंबर को आईएएस अनुग्रह पी का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 29-12-1986

Home Town/State : TAMILNADU

Qualification : B.E. (Engg.)

Current Designation and Location:  Deputy Secretary, GOI,
Department of Pharmaceutical, Delhi (04-09-2024)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2011

social media 2 (1)

-------

Happy Birthday IAS Preeti Yadav

आज 25 दिसंबर को आगर मालवा कलेक्टर प्रीति यादव का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 25-12-1991

Home Town/State : UTTAR PRADESH

Qualification : B.Tech.

Current Designation and Location: Collector, Agar-malwa (11-09-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2016

IAS Preeti Yadav

 UPSC का सफर 

प्रीति यादव का UPSC सफर आसान नहीं रहा। पहले दो प्रयासों में असफलता हाथ लगी, लेकिन, 2015 की परीक्षा में तीसरे प्रयास में वो सफल रहीं। उनका वैकल्पिक विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था। पहले प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी अलग-अलग रखी, लेकिन बाद में उन्होंने इंटीग्रेटेड तैयारी की रणनीति अपनाई, जिसने उन्हें सफलता दिलाई।

छुट्टी के दिन भी करती हैं काम
सरल स्वभाव के साथ ही उनका काम करने का अन्दाज भी बिलकुल अलग है। अगर आवश्यकता हो तो प्रीति अवकाश के दिन भी काम करने से पीछे नहीं हटतीं। जबलपुर नगर निगम कमिश्नर के रूप में वो अक्सर वीकेंड पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों, कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कंपोस्ट प्लांट और मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का निरीक्षण करती थीं। उनका मानना है- काम से ही मोटिवेशन मिलती है। अगर छुट्टी के दिन थोड़ा सा समय देकर आप कुछ बड़े परिवर्तन ला सकें तो वो इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।

 

 

---------

Happy Birthday IAS Swarochish Somavanshi

आज 24 दिसंबर को सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 24-12-1984

Home Town/State : UTTAR PRADESH

Qualification : B.Tech. (CSE)

Current Designation and Location: Collector, Sidhi (11-03-2024 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2012

IAS Swarochish Somavanshi

 

--------

Happy Birthday IAS Rajesh Kumar Ogrey

आज 24 दिसंबर को आईएएस राजेश कुमार ओगरे का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 24-12-1969

Home Town/State : NARSINGHPUR (M.P.)

Qualification : M.A. (Politic) Secretary, M.P. State Information

Current Designation and Location: Secretary, M.P. State Information
Commission, Bhopal (06-11-2020 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2012

 

IAS Rajesh Kumar Ogrey


-----

 Happy Birthday IAS Anju Anuj Kumar

आज 23 दिसंबर को आईएएस अंजू अरुण कुमार का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 23-12-1988

Home Town/State : KERALA

Qualification : B.Tech. (Electronics & Comm.)

Current Designation and Location: CEO, Smart City, Bhopal & Additional
Commissioner, Municipal Corporation,
Bhopal (31-01-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2017

IAS Anju Anuj Kumar

करियर

अंजू अरुण वर्तमान में भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही उनके पास भोपाल नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी है। इसके पहले वे ग्वालियर में अपर कलेक्टर, सीहोर में असिस्टेंट कलेक्टर और शहापुरा एसडीएम भी रह चुकी हैं।

आईएएस अंजू अरुण कुमार का संघर्ष 

अंजू की यात्रा आसान नहीं रही। शादी के बाद भी उन्होंने अपने सपने को जीवित रखा और लगातार मेहनत जारी रखी। उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनके पति अरुण कुमार विश्वकर्मा रहे, जो मध्य प्रदेश कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे रायसेन जिले के कलेक्टर हैं। अंजू कहती हैं कि माता-पिता और ससुरालवालों ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया और यही वजह थी कि वो अपनी मंजिल से कभी पीछे नहीं हटी।

-----

Happy Birthday IAS Ruchika Chauhan

आज 20 दिसंबर को ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 20-12-1984

Home Town/State : INDORE (M.P.)

Qualification : B.E. (Elect. & Telecom Eng.)

Current Designation and Location: Collector, Gwalior (11-03-2024 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2016

IAS Ruchika Chauhan

 करियर

आईएएस बनने के बाद 29 अगस्त 2011 से मैसूर में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई। 10 मई 2012 तक उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी की। इसके बाद सीहोर में पहली पोस्टिंग बतौर असिस्टेंट कलेक्टर (जूनियर स्कैल) में हुई। 10 मई 2012 से 13 अगस्त 2013 तक उन्होंने राजधानी भोपाल से लगे सीहोर जिले को समझा। इसके बाद वे महाकौशल की माटी की ओर चल पड़ीं। सरकार ने उन्हें छिंदवाड़ा में एसडीओ (जूनियर स्कैल) की जिम्मेदारी देकर 13 अगस्त 2013 से उन्हें तैनात कर दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ में उन्होंने विकास के नए रास्ते ढूंढ़े, किसानों के लिए खासा काम किया। 25 सितंबर 2014 तक उन्होंने कई योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया।

कुछ निजी, कुछ सार्वजनिक भी

आईएएस रुचिका चौहान की शादी आईपीएस शैलेंद्र सिंह चौहान के साथ हुई है। आईपीएस शैलेंद्र को यूपीएससी में 227वीं रैंक मिली थी, जबकि आईपीएस में देश में वे 17वीं रैंक पर थे। शैलेंद्र और रुचिका दोनों ने 2006 में एसजीएसआईटीएस से साथ में बीई की पढ़ाई की। दोनों का प्रेम यहीं परवान भी चढ़ा। 2011 में दोनों ने शादी कर ली। बाद में शैलेंद्र ने सीएससी नोएडा में तीन साल तक बतौर सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल काम भी किया। इसके बाद सिविल सर्विसेस में जाने की ललक पैदा हुई और दूसरे ही प्रयास में 2011 में आईआरएस चुन लिए गए। लेकिन उन्होंने आईपीएस बनने का सपना नहीं छोड़ा. जबकि उनसे एक साल पहले 2010 में ही उनकी पत्नी रुचिका चौहान आईपीएस बन चुकी थीं।  

IAS रुचिका चौहान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए... इस लिंक पर क्लिक करें

-----

Happy Birthday IAS Dilip Kumar Kapse

आज 20 दिसंबर को आईएएस दिलीप कुमार कापसे का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 20-12-1972

Home Town/State : BETUL (M.P.)

Qualification : MA (Politics)

Current Designation and Location: Deputy Secy. Govt. of M.P (22-04-2024 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2014

IAS DILIP KUMAR KAPSE

-----

Happy Birthday IAS Jayati Singh

आज 20 दिसंबर को बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 20-12-1988

Home Town/State : Uttar Pradesh

Qualification : B.Tech., M.B.A

Current Designation and Location: Collector, Barwani (10-09-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2016

IAS Jayati Singh

-----

Happy Birthday IPS Akash Jindal

आज 19 दिसंबर को IPS Akash Jindal का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 19-12-1978

Home Town/State : Mansa Punjab

Current Designation and Location: IGP/Deputy Dir. SIB, New Delhi (06-05-2021 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2006

 

IPS Akash Jindal

-----

 

Happy Birthday IAS Aditi Garg

आज 15 दिसंबर को मंदसौर कलेक्टर आईएएस अदिति गर्ग का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी (अदिति गर्ग मंदसौर कलेक्टर) के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 15-12-1983

Home Town/State : BHOPAL (M.P.)

Qualification : MSc., Economics and Finance (UK)

Current Designation and Location: Collector, Mandsour (29-07-2024 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2015

IAS Aditi Garg..

पिता से मिली आईएएस बनने की प्रेरणा

अदिति के पिता ओपी गर्ग रिटायर्ड IPS अधिकारी हैं। वो मध्य प्रदेश में पुलिस महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं। घर का प्रशासनिक माहौल बचपन से ही उनमें देश सेवा की भावना जगाता रहा। अदिति बताती हैं कि बचपन में जब वह पिता के संपर्क में आने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को देखती थीं, तभी उनके मन में यह ठान लिया था कि भविष्य में वे भी अपने पिता की तरह प्रशासनिक सेवा में योगदान देंगी। अदिति गर्ग दो बच्चों की माँ हैं और उनके पति सागर श्रीवास्तव IRS अधिकारी हैं। 

विदेश में पढ़ाई, फिर भी देश सेवा की राह पकड़ी

अदिति ने 2004 में मुंबई यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और 2006 में लंदन यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक से पोस्ट ग्रेजुएशन। पीजी के बाद उन्होंने लंदन में मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम शुरू किया। लेकिन विदेश की नौकरी की चमक भी उनके मन में छिपे देश सेवा के जज्बे को दबा नहीं सकी। इंग्लैंड से लौटकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहले उनका चयन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) में हुआ। उसके बाद इंडियन रेवन्यू सर्विस (आईआरएस) और फिर  भारतीय प्रशासनिक सेवा में हुआ। अदिति गर्ग को किताबें पढ़ने ख़ासतौर पर कविताओं में बहुत रुचि है। इसके अलावा संगीत और साहित्य से उन्हें ख़ासा लगाव है। 

IAS अदिति के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए... इस लिंक पर क्लिक करें

-----

Happy Birthday IAS Manish Singh

आज 15 दिसंबर को आईएएस मनीष सिंह का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 15-12-1967

Home Town/State : REWA (M.P.)

Qualification : B.E. (Civil)

Current Designation and Location: Secretary, Govt. of M.P. , Jail Deptt. & Secretary, Govt. of M.P. , Transport Deptt. & M.D., M.P. Road Transport Corpn., Bhopal & CEO, Inter State Transport Authority, Bhopal (Addl.Charge) & M.D., Madhya Pradesh Yatri Parivahan &Infrastructure Limited (Addl. Charge) (04-02-2025 से)

Cadre : Madhya Pradesh

IAS Manish Singh

-----

Happy Birthday IAS Rajni Singh

आज 13 दिसंबर को आईएएस रजनी सिंह का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 13-12-1985

Home Town/State : सतना, मध्य प्रदेश 

Qualification : Bachelor of Engineering

Current Designation and Location: Collector, Narsinghpur

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2013 आइएएस रजनी सिंह

पदस्थापना

वर्तमान में रजनी सिंह नरसिंहपुर की कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। इसके पहले वे झबुआ कलेक्टर रही हैं। उन्होंने इंदौर में अपर आयुक्त (कमर्शियल टैक्स) का दायित्व संभाला और साथ ही पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (वेस्ट डिस्कॉम) की मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहीं। उनकी पहचान एक ऐसी अधिकारी के रूप में दल जो काम में पारदर्शिता और सख्ती पर जोर देती हैं। वे मानती हैं कि प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल हो सकती है जब योजनाएं जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू हों।

बनना चाहती थीं आईपीएस

रजनी सिंह बचपन से ही तेज-तर्रार स्वभाव की रही हैं। पांच साल की उम्र से वे कहा करती थीं कि बड़ी होकर एसपी बनेंगी और अपराधियों को सबक सिखाएंगी। उस समय जिले में पदस्थ आईपीएस अफसर आशा गोपालन उनकी आदर्श थीं। यूपीएससी की तैयारी के दौरान भी उन्होंने हर प्रयास में अपनी पहली पसंद आईपीएस सेवा को दी। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। तीन प्रयासों की असफलता के बाद चौथे प्रयास में उन्होंने पहली पसंद आईएएस सेवा को दी और सफलता हासिल की। हालांकि, वे आज भी मानती हैं कि आईपीएस नहीं बन पाने का उन्हें मलाल है।

IAS रजनी सिंह के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए... इस लिंक पर क्लिक करें

IAS Rajni Singh

-----

Happy Birthday IPS Avijeet Kumar Ranjan

आज 13 दिसंबर को IPS Avijeet Kumar Ranjan का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 13-12-1985

Home Town/State : Bihar 

Current Designation and Location: AIG, PHQ, BHOPAL, (01-06-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2014

IPS Avijeet Kumar Ranjan

-----

Happy Birthday IAS Neha Meena

आज 13 दिसंबर को आईएएस नेहा मीना का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 13-12-1986

Home Town/State : Rajasthan

Qualification : B.A. (Hons.) Economics, M.A. Economics

Current Designation and Location: Collector, Jhabua  (11-03-2024 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2014

झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना प्रशास​न की रचनात्मक और जनहितैषी शैली के आयाम गढ़ रही हैं। उन्होंने झाबुआ जिले में कई ऐसे अभिनव प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिनकी गूंज भोपाल से लेकर दिल्ली तक है। उनकी पहल पर शुरू किए गए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रोजेक्ट की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कर चुके हैं। 

आईएएस नेहा मीना ने कुपोषण से जूझ रहे आदिवासी बहुल झाबुआ को इस दंश से निजात दिलाने के लिए प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत 'मोटी आई' नामक अभिनव योजना शुरू की है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल बांटने के लिए प्रारंभ 'नेकी की गाड़ी' योजना से भी कई गरीबों को राहत मिली है। 

काम के लिए मिले पुरस्कार 

मूलत: पड़ोसी राज्य राजस्थान की रहने वालीं नेहा मीना 2014 बैच की सीधी भर्ती की आईएएस अधिकारी हैं। वे झाबुआ जिले की लगातार तीसरी महिला कलेक्टर हैं। इसके पहले वे इंदौर में ‍जिला पंचायत सीईओ थीं तो उन्हें नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए राज्य में तीसरा पुरस्कार मिला था। इसके पहले जब वे नीमच एडीएम थी तो सरकारी अभिलेखों के आधुनिकीकरण के लिए भी उन्हें भूमि प्लेटीनम अवार्ड से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया था। 

परिचय एक नजर में

नाम: नेहा मीना 
जन्म तिथि: 13 दिसंबर 1986 
निवास: राजस्थान 
यूपीएससी में चयन: 01 सितंबर 2014 
शिक्षा: B.A. (Hons.) Economics,
M.A. Economics 
सर्विस: Asstt. Collector Dhar, Asstt. Collector, Indore SDO (Rev.) Bagli (Dewas), CEO Zila Panchayat, Indore, ADM neemuch और Collector, Jhabua.

IAS नेहा मीना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए... इस लिंक पर क्लिक करें

IAS Neha Meena

-----

-----

Happy Birthday IAS Davindra Pal Ahuja

आज 12 दिसंबर को आईएएस डीपी आहूजा का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 12-12-1970

Home Town/State : Punjab

Qualification : B.Tech in Electrical Engineering 

Current Designation and Location: (1) Principal Secretary, Govt. of M.P. Co-operation Deptt. (2) Principal Secretary, Govt.of M.P., Fishermen Welfare &Fisheries Development Deptt. & Principal Secretary, Govt.of M.P. Ayush Deptt. (Addl.charge)  (07-07-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1996

IAS Davindra Pal Ahuja

-----

Happy Birthday DGP Kailash Makwana (IPS)

आज 11 दिसंबर को एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाना (आईपीएस) का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 11-12-1965

Home Town/State : Ujjain, Madhya Pradesh

Qualification : Bachelor of Engineering

Current Designation and Location:  Director General of Police, MP Police, Bhopal

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1988

DGP Kailash Makwana (IPS)

1988 बैच के सीनियर IPS अफसर हैं मकवाना

  • कैलाश मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • मकवाना ने 1 दिसंबर 2024 को MP के DGP का कार्यभार संभाला था।
  • उनके पहले सुधीर सक्सेना इस पद पर थे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को समाप्त हुआ था।

जब चर्चा में आए कैलाश मकवाना

दरअसल, कैलाश मकवाना अपने काम और ईमानदारी की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह चंद चर्चित अफसरों में शामिल हैं। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी चर्चा में रहे। एक बार उन्होंने ट्वीट किया था कि अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें, जो सही और न्यायपूर्ण है वही करें। इसके अलावा कैलाश मकवाना अपने तबादलों को लेकर भी चर्चित रहे हैं। साढ़े तीन साल में उनका सात बार तबादला हो चुका है। गौरतलब है कि कमल नाथ सरकार के दौरान कैलाश की पोस्टिंग तीन बार बदली गई थी। बताया जाता है कि राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से साढ़े तीन साल में उनका सात बार ट्रांसफर हो चुका है। इसके बावजूद वह अपने काम के प्रति काफी प्रतिबद्ध माने जाते हैं।

कब-कब हुए ट्रांसफर?

  • 10 फरवरी 2019 एडीजी इंटेलीजेस
  • 1 अक्टूबर 2019 एडीजी प्रशासन
  • 20 फरवरी 2020 एडीजी नारकोटिक्स 
  • 31 मार्च 2020 एडीजी सीआईडी
  • 1 दिसंबर 2021 अध्यक्ष, मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन 
  • 31 मई 2022 महानिदेशक, लोकायुक्त
  • 2 दिसंबर 2022 अध्यक्ष, मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन 

एनके गुप्ता से विवाद आया था चर्चा में

इसके अलावा कैलाश मकवाना को साल 2022 में लोकायुक्त का डीजी बनाया गया था, लेकिन 6 महीने के अंदर ही उन्हें पद से हटाकर एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया। बताया जा रहा था कि मकवाना और लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता के बीच कई विषयों पर मतभेद थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।

-----

Happy Birthday IAS Dipali Rastogi

आज 10 दिसंबर को आईएएस दीपाली रस्तोगी का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 10-12-1971

Home Town/State : Maharashtra 

Qualification : BA

Current Designation and Location: ACS, Govt. of M.P. Panchayat & Rural Development Deptt. & Development Commisioner, MP, (Addl.Charge) (01-09-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1994

IAS Dipali Rastogi

-----

Happy Birthday IAS Rashmi Arun Shami

आज 10 दिसंबर को आईएएस रश्मि अरुण शमि का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 10-12-1969

Home Town/State : Uttar Pradesh

Qualification : M. A. (Indian History) PG Dip. in Pub. Pol. & Mgmt.(IIM, Bangalore)

Current Designation and Location: ACS, Govt. of M.P., Food & Civil Supplies & Consumer Protection Deptt. & Special Commissioner (Co-ordination), M.P. Bhawan, New Delhi & Resident Commissioner, M.P. Bhawan, New Delhi (Add.charge) (13-03-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1994

IAS Rashmi Arun Shami

-----

Happy Birthday IAS Swati Meena Naik

आज 9 दिसंबर को आईएएस स्वाति मीना नायक का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 09-12-1984

Home Town/State : Rajasthan

Qualification : BA

Current Designation and Location: Joint Secretary, GOI, Ministry of Jal Shakti D/o , Drinking Water & Sanitation New, Delhi (15-03-2024 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2007

IAS Swati Meena Naik

आठवीं में तय कर लिया था IAS बनना है 

स्वाति की मां चाहती थीं कि वे डॉक्टर बनें। लेकिन, जब वो आठवीं में थीं तो अपनी मौसी से प्रेरित होकर उन्होंने तय किया कि वो IAS बनेंगी। उनकी मौसी ने उस समय यूपीएससी क्लियर की थी। तैयारी के दौरान उनके पिता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। कड़ी मेहनत के दम पर स्वाति ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। स्वाति कहती हैं कि एक बार मेरे पापा ने कहा कि जो लोग गारंटी देखते हैं, वे सक्सेस हासिल नहीं कर पाते। इसलिए मैंने मेडिकल या इंजीनियरिंग की जगह कला संकाय से इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान विषयों से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद घर पर ही एक साल पूरी शिद्दत से तैयारी की। फिर पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में 260 रैंक हासिल की। 

फोकस्ड होकर पढ़ना जरूरी

स्वाति कहती हैं कि मैंने कभी कोचिंग नहीं की। शुरू से ही फोकस्ड होकर सिर्फ यूपीएससी की ही तैयारी करती रही। इस परीक्षा में सिर्फ किताबी पढ़ाई ही सब कुछ नहीं है। आपको मानसिक रूप से भी खुद  को एक ऑफिसर के रूप में तैयार करना होता है। मैंने तैयारी के एक साल में  एक-एक सेकंड का सही

 IAS स्वाति के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए... इस लिंक पर क्लिक करें

-----

Happy Birthday IAS Arpit Gupta

आज 9 दिसंबर को IAS Arpit Gupta का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 09-12-1998

Home Town/State : Uttar Pradesh

Qualification : B.Tech

Current Designation and Location: SDO (Revenue) Baihar Distt., Balaghat (14-09-2024 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2022

IAS Arpit Gupta

-----

Happy Birthday IAS Gaurav Benal

आज 8 दिसंबर को आईएएस गौरव बेनल का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 08-12-1990

Home Town/State : DEWAS (M.P.)

Qualification : B.Tech.

Current Designation and Location: Collector, Singrauli, Government of Madhya Pradesh (04-10-2025 से)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2016

IAS Gaurav Benal

-----

Happy Birthday IAS Usha Parmar

आज 5 दिसंबर को आईएएस उषा परमार का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 05-12-1969

Home Town/State : Chhattisgarh

Qualification : M.Sc. (Physics)

Current Designation and Location: Collector, Panna, Government of Madhya Pradesh

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2011

IAS Usha Parmar

-----

Happy Birthday IAS VL KANTHA RAO

आज 5 दिसंबर को आईएएस वीएल कांथा राव का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 05-12-1967

Home Town/State : Andhra Pradesh

Qualification : B.Tech. (Mech. Engg.), PGDM (IIM-C)

Current Designation and Location: Secretary, GOI, Ministry of Mines, New Delhi

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1992

IAS VL Kantha RAO

-----

नीतीश कुमार सरकार ने किया 27 आईएएस अफसरों का प्रमोशन

नीतीश कुमार सरकार ने 27 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया है। इन अफसरों को अब अपर सचिव स्तर का वेतनमान और सुविधाएं मिलेंगी। इन अधिकारियों में कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं, जैसे भागलपुर, मुजफ्फरपुर, और मधुबनी। यह प्रमोशन 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। बिहार सरकार ने 3 दिसंबर 2025 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इससे पहले, 29 नवंबर 2025 को 19 आईएएस अफसरों को संयुक्त सचिव स्तर पर प्रमोशन मिला था।

यहां देखें पूरी लिस्ट... 

-----

Happy Birthday IAS Rohit Singh

आज 4 दिसंबर को आईएएस रोहित सिंह का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 04-12-1985

Birth Place : REWA (M.P.)

Qualification : M.A., M. Phil.

Current Designation and Location: Addl.  Secretary., Finance Department, Government of Madhya Pradesh

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2012

IAS Rohit Singh

-----

Happy Birthday IAS UMASHANKAR BHARGAV

आज 4 दिसंबर को आईएएस उमाशंकर भार्गव का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 04-12-1968

Home Town/State : SHIVPURI (M.P.)

Qualification : M.Sc. (Mathematics)

Current Designation and Location: Addl. Secretary to Governor, Rajbhavan, Bhopal

IAS Umashankar Bhargav

-----

नवनीत सहगल ने छोड़ी प्रसार भारती की कुर्सी, 1988 बैच के IAS अधिकारी ने अचानक दिया इस्तीफा

प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल ने इस्तीफा दे दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया है। बुधवार को उन्हें पद से मुक्त करने का आदेश जारी हुआ। सहगल ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सक्षम प्राधिकरण ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उन्हें दायित्वों से मुक्त किया गया है।

प्रसार भारती' के चेयरमैन नवनीत सहगल ने दिया इस्तीफा | Navneet Kumar Sehgal  Has Stepped Down As Chairman Of Prasar Bharati - Samachar4media

वह पिछले साल मार्च में इस पद पर नियुक्त हुए थे। सहगल 1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश कैडर से आते हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों में काम किया है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं। यह घटना मीडिया जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके अचानक पद छोड़ने का कारण स्पष्ट नहीं है।

-----

Happy Birthday Omprakash Rawat (Retired IAS Officer)

आज 2 दिसंबर को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं पूर्व आईएएस रावत के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 02-12-1953

Birth Place : Jhansi in Uttar Pradesh

Qualification : MSc (Physics), MA Economics

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1977

OP Rawat (Former CEC, IAS)

ओपी रावत उत्तर प्रदेश में जन्मे, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़े और फिर मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर बने। भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद तक पहुंचे। उनके कार्यकाल में पहला चुनाव बिहार में हुआ था।

2015-2018 तक करीब तीन साल के अपने कार्यकाल में, ओपी रावत ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव कराए। इनमें बिहार, तमिलनाडु, केरल, बंगाल, असम, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल हैं। इसके अलावा, उनके कार्यकाल में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव भी हुए।

एमपी में इन पदों पर रहे

ओम प्रकाश रावत ने मध्यप्रदेश में कई अहम पदों पर काम किया है। वे नरसिंहपुर और इंदौर के कलेक्टर रहे और वहां सांप्रदायिक दंगों को रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अलावा, उन्होंने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी, महिला और बाल विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (ट्राइबल वेलफेयर), नर्मदा वैली डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन और एक्साइज कमिश्नर के तौर पर भी काम किया।

इलेक्शन कमिश्नर बनने से पहले, वे केंद्र में हैवी इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी रहे और इसके बाद उन्हें डिफेंस मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद भी दिया गया।

-------- 

बिहार में 7 आईएएस अफसर के ट्रांसफर: सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी

बिहार सरकार ने 30 नवंबर 2025 को पांच वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले किए। ये बदलाव प्रशासनिक जिम्मेदारियों के पुनर्वितरण के तहत किए गए। सरकार ने विभिन्न विभागों के प्रमुख पदों पर अधिकारियों को नियुक्त किया।
इस फेरबदल के तहत, सी.के अनिल को प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का पद सौंपा गया है। दीपक कुमार सिंह को महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
कौशल किशोर को तिरहुत प्रमंडल के मंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संजय कुमार सिंह को गृह विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मिहिर कुमार सिंह को विकास आयुक्त बिहार के पद पर नियुक्त किया गया है। यह फेरबदल प्रशासन में सुधार और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

Happy Birthday IAS Sandeep Kerketta

आज 1 दिसंबर को आईएएस संदीप केरकेट्टा का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 1-12-1980

Birth Place : JABALPUR

Qualification : Bcom, LLB

Current Designation and Location: Deputy Secretary to C.M. & M.D., Seeds & Farm Development Corp. Bhopal (Addl.Charge)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2018

IAS Sandeep Kerketta

-------- 

Happy Birthday IAS Sanjay Kumar Mishra

आज 1 दिसंबर को आईएएस संजय कुमार मिश्रा का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 01-12-1966

Birth Place : UTTAR PRADESH

Qualification : M.Sc. & LL.B.

Current Designation and Location: Addl. Secy. Govt. of M.P. Ayush Deptt. & Secy.-Cum-CEO, State Medicinal Plant Board, Bhopal

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2018

sanjay kumar mishra ias

-------- 

बिहार में 19 IAS अफसरों की बल्ले-बल्ले: पदोन्नति के साथ बंपर वेतनमान का तोहफा

बिहार सरकार ने 2025 में 19 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। ये अफसर राज्य असैनिक सेवा से प्रोन्नत होकर आईएएस संवर्ग में आए थे। अब इन सभी अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (Junior Administrative Grade) में पदोन्नति दी गई है। इस पदोन्नति के साथ इन अफसरों को वेतनमान लेवल-12 (78,800-2,09,200 रुपये) का लाभ मिलेगा। यह निर्णय 2 नवंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा।
इस पदोन्नति में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव राजेश परिमल और दिल्ली नगर निगम में प्रतिनियुक्त राकेश कुमार का नाम भी शामिल है। साथ ही, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अरविंद कुमार, पश्चिम चंपारण बेतिया के प्रमोद कुमार, भवन निर्माण विभाग के विनय कुमार, सहकारिता विभाग के अभय कुमार सिंह और कई अन्य अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है।
इस सूची में बिहार स्वास्थ्य सेवा और अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। इसमें शिक्षा, जनसंपर्क, तकनीकी सेवा आयोग, राजस्व और भूमि सुधार सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी शामिल हैं। यह कदम बिहार के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और अधिकारी की कार्यकुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

 

------

रमाकांत पांडेय और दो अन्य अफसरों के रिटायरमेंट पर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस अजय कुमार शुक्ला को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आईएएस रमाकांत पांडेय के रिटायरमेंट के बाद अजय शुक्ला को जल निगम (शहरी) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह फैसला 30 नवंबर को रमाकांत पांडेय के सेवानिवृत्त होने के बाद लिया गया।

अजय कुमार शुक्ला, जो कि साल 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, पहले से ही नगर विकास विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें अब जल निगम के कार्यभार के साथ-साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालनी होगी।

इसके साथ ही, सरकार ने आईएएस अधिकारी रमाकांत पांडेय के रिटायरमेंट के बाद उनके साथ तीन और आईएएस अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है। इनमें आईएएस राम केवल और आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी शामिल हैं। राम केवल, जो 2009 बैच के अधिकारी हैं, राजस्व विभाग के सचिव हैं। वहीं, बाल कृष्ण त्रिपाठी 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं।

आईएएस अधिकारियों की यह सेवानिवृत्ति राज्य प्रशासन के लिए बड़ा बदलाव लाती है। इस बीच, सरकार ने इन पदों को भरने के लिए तत्काल फैसले किए हैं। अजय कुमार शुक्ला को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी राज्य के जल निगम विभाग की कार्यकुशलता को और बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

-------- 

Happy Birthday IAS Asheesh Singh

आज 29 नवंबर को आईएएस आशीष सिंह का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 29-11-1984

Birth Place : Hardoi (Uttar Pradesh)

Qualification : BA, MBA

Current Designation and Location: OSD-Cum- Commissioner, Ujjain Division Ujjain & Mela Adhikari, Singhasth Mela, Ujjain (Addl.Charge) & Director, Religious Trusts & Endowments & Director, Chief Minister Teerth Darshan Yojana (Addl. Charge)

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2010

ias asheesh singh

करियर...

यूपीएससी में सफलता हासिल करने के बाद उनके जीवन के वास्तविक सफर की शुरुआत 30 अगस्त 2010 से हुई। जूनियर स्कैल में उनकी ट्रेनिंग की शुरुआत हुई और 12 जुलाई 2012 तक ट्रेनिंग चलती रही। 6 जून 2011 को उन्हें कटनी में असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया। 6 अक्टूबर 2013 तक वे इसी पद पर तैनात रहे। इसके बाद बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित अनुविभाग में एसडीएम के रूप में एक साल सेवाएं दीं। फिर आई वह घड़ी, जब उनकी मंजिल साफ दिखाई देने लगी। 7 अक्टूबर 2013 को इंदौर में जिला पंचायत सीईओ का पद संभाला।

इस दौरान इंदौर जिले के गांवों को उन्होंने बखूबी समझा और ग्रामीणों के हित में काम किए। 28 फरवरी 2016 तक उन्होंने खुद को गांवों से ऐसा जोड़ा कि हर विषय, समस्याएं खुद समाधान बनती चली गईं और इंदौर ग्रामीण जिला देश का दूसरा 'खुले में शौच से मुक्त' (ODF) जिला बना। इसके बाद वे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां पहले सिंहस्थ में अपर आयुक्त के रूप में सेवाएं दीं और फिर नगर निगम के कमिश्नर का पद संभाला और 20 जून 2017 तक शहर की सूरत बदलने की दिशा में काम किया। 

कौन बनेगा करोड़पति में आशीष सिंह ने जीते थे 12.5 लाख

आशीष सिंह 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर भी बैठ चुके हैं। इंदौर शहर ने जब स्वच्छता की हैट्रिक लगाई थी, तब आशीष सिंह वहां निगम कमिश्नर थे। इसके बाद उन्हें KBC के कर्मवीर ऐपिसोड में हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला था। शो में उन्होंने साढ़े 12 लाख रुपए जीते थे।

IAS Asheesh Singh से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए पढ़े पूरा खबर...

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/ias-ashish-singh-journey-indore-collector-success-story-8446376 

----------

Happy Birthday IAS Harshika Singh

आज 29 नवंबर को आईएएस हर्षिका सिंह का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है। तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 29-11-1986

Birth Place : JHARKHAND

Qualification : M.Sc. (Economic History) (U.K.)

Current Designation and Location: Chief Executive Officer, MP State Rural Livelihood Mission, Bhopal

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2012

IAS Harshika Singh

----------

Happy Birthday IAS Dr. PALLAVI JAIN GOVIL

आज 29 नवंबर को आईएएस डॉ. पल्लवी जैन गोविल का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 29-11-1971

Birth Place : DELHI

Qualification : M. A. (Eco.),Master in Pub. Policy (USA), M.Phil. (Eco.) (USA) , Ph.D. (Eco.) (USA)

Current Designation and Location: Secretary, Department of Youth Affairs, Ministry of Youth Affairs and Sports, New Delhi

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1994

IAS Pallavi Jain

----------

प्रवीण कुमार को BSF का अतिरिक्त चार्ज मिला

केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, ITBP के प्रमुख प्रवीण कुमार को BSF के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। यह कदम BSF के वर्तमान डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी के 30 नवंबर को रिटायर होने के बाद लिया गया है। कुमार तब तक BSF के DG के अतिरिक्त चार्ज में रहेंगे जब तक उनका स्थायी उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं हो जाता।

ITBP चीफ प्रवीण कुमार को मिला BSF के DG का एडिशनल चार्ज, 1993 बैच के हैं  IPS अधिकारी ; ख़ुफ़िया विभाग में 2 दशकों तक दे चुके हैं सेवा - Lalluram

प्रवीण कुमार का करियर

प्रवीण कुमार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में ITBP के डायरेक्टर जनरल हैं। उन्होंने अपने करियर में दो दशकों से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सेवा दी। उनकी विशेषज्ञता इंटेलिजेंस और फील्ड ऑपरेशंस दोनों में है। कुमार का अनुभव और नेतृत्व क्षमता सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं।

BSF में जिम्मेदारी

BSF देश की सबसे बड़ी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ सीमाओं की सुरक्षा करती है। इस फोर्स के पास 270,000 से अधिक कर्मचारी हैं। BSF के DG का पद देश की सुरक्षा के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण है। कुमार के पास इस भूमिका में काम करने का पर्याप्त अनुभव है, और उनका अनुभव भारतीय सुरक्षा तंत्र के लिए लाभकारी रहेगा।

नौकरी का भरोसा और सरकार की योजना

केंद्र सरकार का मानना है कि प्रवीण कुमार का BSF के DG के अतिरिक्त चार्ज में कार्य करना संगठन में निरंतरता बनाए रखने में मदद करेगा। यह कदम बदलाव के समय में सुरक्षा ऑपरेशन्स की प्रभावी देखरेख सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि BSF के संचालन में कोई रुकावट न आए, और इसे एक मजबूत दिशा मिले।

--------

 

 

----------

केंद्र में आईएएस अविनाश लवानिया को मिली नई जिम्मेदारी, विशेष गढ़पाले संभालेंगे MP पॉवर मैनेजमेंट की कमान

मध्य प्रदेश के आईएएस अविनाश लवानिया को उनके नए पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें अब भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में निदेशक का कार्य सौंपा गया है। इसके चलते, आईएएस विशेष गढ़पाले को अस्थायी रूप से मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक आईएएस अविनाश लवानिया अब केंद्र सरकार में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस विशेष गढ़पाले को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ यह नया प्रभार भी सौंपा गया है। 

-------

1997 बैच के आईपीएस अफसर श्रीनिवास वर्मा की एमपी में वापसी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी दतला श्रीनिवास वर्मा को उनके अनुरोध पर समय से पहले मध्य प्रदेश भेजने का फैसला लिया है। वे वर्तमान में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में संयुक्त निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, वे अब अपने मूल कैडर यानी मध्य प्रदेश में वापस लौटेंगे। यह कदम आईपीएस कार्यकाल नीति के तहत लिया गया है। इस फैसले से प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव आएगा और 1997 बैच के आईपीएस श्रीनिवास वर्मा अपने राज्य में सेवा देंगे।

-------

Happy Birthday IPS Makrand Deouskar

आज 27 नवंबर को आईपीएस मकरंद देउस्कर का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 27-11-1972

Birth Place : Bhilai Chhattisgarh, (पहले मध्य प्रदेश)

Qualification : B.Tech

Current Designation and Location: ADG/IG, BSF, New Delhi

Cadre and batch: Madhya Pradesh, 1997

First posting: Ujjain

Makrand Deouskar , B.TechRR - 199727-11-197207-09-1997ADG/IG, BSF, New Delhi, 30-01-2024

IPS Makrand Deouskar

----------

तेलंगाना पुलिस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

तेलंगाना सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 32 अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य के पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव लाया है। विकाराबाद, नगरकरनूल और महबूबाबाद जिलों में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की नियुक्ति की गई है। मुलुगू और वानापार्टी के एसपी भी बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही एसडीपीओ, एएसपी और डिप्टी कमिश्नर के पदों पर भी फेरबदल हुआ है।

कई जिलों में एसपी हुए इधर-उधर

निर्मल जिले के एएसपी पद पर पाथीपाकासईकिरण को नियुक्त किया गया है, जो पहले ग्रेहाउंड्स एएसपी थे। वहीं, भैंसा एसडीपीओ पद पर राजेश मीना को नियुक्त किया गया है। अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में डॉ. पाटिल संग्राम सिंह गणपतराव को नागरकुरनूल जिले का एसपी नियुक्त किया गया है, और खरेकिरण प्रभाकर को जयशंकरभोपालपल्ली का अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण क्षेत्र बनाया गया है।

इन्हें मिला नया पदभार

इसके अलावा, तेलंगाना पुलिस के प्रमुख अधिकारियों में देवेंद्र चौहान को एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (पर्सनेल) के रूप में नियुक्त किया गया है। जे परिमला को पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआईडी हैदराबाद बनाया गया है। इसी तरह, कई अन्य आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों और महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है, जिनमें पुलिस अधीक्षक, एसएसपी, और डिप्टी कमिश्नर शामिल हैं। इस फेरबदल से राज्य पुलिस के कार्य संचालन और प्रशासन में और अधिक सुधार होने की संभावना है।

----------

Happy Birthday IAS Amanbir Singh Bains

आज 22 नवंबर को आईएएस अमनबीर सिंह बैंस का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 22-11-1988
Birth Place : Chandigarh
Qualification : BE (Electrical Engineer) IIT Roorkee
Current Designation and Location: MD, Urja Vikas Nigam, Bhopal
Cadre and batch: Madhya Pradesh, 2013

First posting: Assistant Collector, Ujjain

IAS Amanbir Singh Bains

---------------------

राजस्थान में 48 IAS अफसरों के तबादले, शिखर अग्रवाल को उद्योग विभाग भेजा, अखिल अरोड़ा सीएमओ के एसीएस नियुक्त

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार रात को बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 48 IAS अधिकारियों के तबादले किए। इसमें प्रमुख बदलाव के रूप में, जलदाय विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा को सीएमओ का एसीएस नियुक्त किया गया है। साथ ही, शिखर अग्रवाल को सीएमओ से हटाकर उद्योग विभाग में भेजा गया। यह बदलाव मुख्य सचिव सुधांश पंत के दिल्ली ट्रांसफर के बाद हुआ, जिससे सीएमओ में बदलाव की अटकलें तेज हो गई थीं।

इसके अलावा, एपीओ चल रही अर्चना सिंह को अब कार्मिक विभाग में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसीएस प्रवीण गुप्ता को पर्यटन विभाग की कमान सौंपी गई है। नवीन जैन को वित्त विभाग से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) का सचिव बनाया गया है। यह फेरबदल राज्य की ब्यूरोक्रेसी में गुटबाजी और आपसी मतभेदों को लेकर किए गए हैं, जिन्हें अब सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

यहां देखें पूरी लिस्ट... 

---------------------

Happy Birthday IAS Anshul Gupta 

आज 21 नवंबर को आईएएस अंशुल गुप्ता का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: 21/11/1983
Birth Place : Ratlam, Madhya Pradesh
Qualification : B.Tech. M.Tech. Μ.Β.Α.
Current Designation and Location: Vidisha Collector (15-04-2025)
Allotment Year: 2016

IAS Anshul Gupta

आईआईटी, आईआईएम के बाद प्रशासन में आने की ठानी

अंशुल गुप्ता का जन्म रतलाम में हुआ। उनके पिता सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे। परिवार में माता-पिता और दो बहनों के बीच अकेले भाई अंशुल परिवार के लाड़ले थे। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे अंशुल ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद खड़गपुर आईआईटी से बीटेक और फिर एमटेक किया। इसके बाद बेंगलुरु आईआईएम से एमबीए की डिग्री हासिल की।

विप्रो, एलएंडटी, एडेल्विस केपिटल, स्मार्टब्रिज, गोल्डमेन साक्स और एक्सेंचर जैसी शीर्ष मल्टीनेशनल कंपनियों में उच्च पदों पर कार्य करते हुए भी उनके मन में समाज के लिए कुछ करने की ललक बनी रही। इसी जुनून ने उन्हें कॉर्पोरेट करियर के साथ-साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि उस समय उनका पैकेज काफी ज्यादा था। अंशुल कहते हैं पहले मुझे भी दूसरों की तरह केवल दो करियर विकल्पों के बारे में ही पता था: डॉक्टर या इंजीनियर। चीरने-फाड़ने से डर लगता था इसलिए मेडिकल में नहीं गया और इंजीनियरिंग की। अगर दुनिया की जानकारी अधिक होती, तो शायद मैं अर्थशास्त्री बनता। 

पहले आईपीएस, फिर आईएएस

साल 2012 में अंशुल ने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस पद हासिल किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ और अलीगढ़ में बतौर अधिकारी सेवा दी। लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य आईएएस बनना था और चौथे प्रयास में 2016 में देशभर में 18वीं रैंक हासिल कर वो आईएएस बने। इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला और उन्होंने प्रशासनिक सेवा में अपनी नई यात्रा शुरू की। IPS के दौरान उन्होंने साइबर अपराध पर यूके की प्रसिद्ध क्रैनफील्ड फ़ेलोशिप प्राप्त की थी और वो इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सीबीआई से जुड़ने की योजना बना रहे थे। IPS रहते हुए अंशुल गुप्ता ने जामताड़ा में साइबर रैकेट का भंडाफोड़ करने में अहम भूमिका निभाई थी। 

Anshul Gupta

---------------------

Happy Birthday IPS Ashutosh Pratap Singh 

आज 20 नवंबर को आशुतोष प्रताप सिंह (आईपीएस) का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

Date of Birth: Sat, 11/20/1982
Birth Place : Gonda, Uttar Pradesh
Qualification : L.L.B, L.L.M. , Delhi University
Current Designation and Location: DIG, Telecommunicatiaon, PHQ, Bhopal,
Allotment Year: 2010

IPS Ashutosh Pratap Singh

---------------------------

Happy Birthday IAS Sibi Chakravarthy M

आज 19 नवंबर को आईएएस सिबी चक्रवर्ती एम का जन्मदिन है। द सूत्र इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

तो चलिए, आज जानते हैं इस शानदार अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें!

  • जन्म: 19 नवंबर 1980 को Tamil Nadu में।
  • शिक्षा: Bachelor of Electrical Engineering
  • IAS चयन: 2008 में मध्यप्रदेश कैडर से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन
  • अभी कहां हैं: MD, Madhya Pradesh Building Development Corporation Limited

2008 बैच के IAS अफसर हैं सिबी चक्रवर्ती 

सिबी चक्रवर्ती एम 2008 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ रहने से पहले खाद्य विभाग के सचिव थे। सिबी चक्रवर्ती नरसिंहपुर कलेक्टर रह चुके हैं।

--------------------------------


मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी अविनाश लवानिया अब प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। उन्हें केंद्रीय कृषि विभाग में डायरेक्टर बना दिया गया है। अविनाश लवानिया 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत उन्हें दिल्ली के कृषि और किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।

अविनाश लवानिया को तुरंत ड्यूटी से मुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, अविनाश लवानिया पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।

--------------------------------


वी. श्रीनिवास की चुनौती: गुटबाजी से निपटना और ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदलना

वी. श्रीनिवास ने सोमवार को राजस्थान के नए मुख्य सचिव के तौर पर पदभार संभाला। इससे पहले, सुधांश पंत ने उन्हें चार्ज सौंपा। श्रीनिवास ने अपने कार्यभार संभालने से पहले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने 22 साल पुराने अनुभव को साझा किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान उनके लिए कर्मभूमि रही है। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की दिशा में कार्य करने और गुटबाजी से निपटने की चुनौती स्वीकार की है।

--------

त्रिपुरा सरकार ने एक साथ कई अधिकारियों के तबादले किए, नई नियुक्तियों से प्रशासन में बदलाव

त्रिपुरा में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ कई आईएएस, टीसीएस और आईएफएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन तबादलों और नियुक्तियों से संबंधित आदेश जारी किए हैं। अब चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, तीन जिलों के एसडीएम भी बदल दिए गए हैं। वहीं, निदेशक और आयुक्त पदों में भी बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक सुधारों को लागू करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

आईएएस अधिकारी चिरंजीव आनंद को अब कर आयुक्त अगरतला के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह एसडीएम जमपुईजला के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह, दीपक कुमार, एसडीएम कंचनपुर को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। वे टीआईडीसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे।

एसडीएम कमलपुर गगुलवथ सारथ नायक को आयुष्मान भारत के सीईओ पद पर भेजा गया है। वे टीएचपीएस के कार्यकारी सचिव और एबीडीएम स्टेट मिशन निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे। वहीं, एनएचएम मिशन निदेशक सजु वाहीद ए को आयुष्मान भारत सीईओ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा, 5 टीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। आशीष विश्वास को कंचनपुर के एसडीएम पद पर भेजा गया है। स्वरूप कुमार पॉल को बेलोनिया का एडिशनल एसडीएम नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, गिदोन मोल्सोम को एसडीएम कमालपुर और ईओ कमालपुर एनपी पद पर भेजा गया है।

-----

एमपी के IAS दंपति राष्ट्रपति से लेंगे एकसाथ पुरस्कार, जल शक्ति अवार्ड से होंगे सम्मानित

मध्य प्रदेश के प्रशासनिक इतिहास में 18 नवंबर का दिन एक अनूठा अध्याय जोड़ने जा रहा है। यह शायद पहला मौका होगा जब एक IAS दंपति एक साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होगा।

दिल्ली में आयोजित छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में यह गौरवशाली पल देखने को मिलेगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने इस पुरस्कार की घोषणा की है, जिसमें पश्चिम क्षेत्र के लिए खरगोन जिले को 'सर्वश्रेष्ठ जिला' श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला है। वहीं, खंडवा जिले की कावेश्वर पंचायत को 'सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत' श्रेणी में दूसरा पुरस्कार दिया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों जिलों का नेतृत्व एक ही दंपति कर रहा है। खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता हैं और खरगोन की कलेक्टर उनकी पत्नी भव्या मित्तल हैं।

------

राजस्थान में वी. श्रीनिवास की नियुक्ति, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग ने उनकी नियुक्ति के आदेश रविवार को जारी किए। 
श्रीनिवास सोमवार से कार्यभार संभालेंगे और मौजूदा मुख्य सचिव सुधांश पंत से पद ग्रहण करेंगे। श्रीनिवास पिछले सात साल से दिल्ली में विभिन्न विभागों में कार्यरत थे। 
हाल ही में केंद्र सरकार ने उनके रिलीव ऑर्डर जारी किए थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हाल ही में दिल्ली में मुलाकात के दौरान उनके मुख्य सचिव बनने की चर्चा शुरू हुई थी।

-----

केंद्र ने इन IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी दी, ट्रांसफर लिस्ट जारी

केंद्र सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले और नई जिम्मेदारियां तय की हैं। आदेश शुक्रवार को जारी किए गए। असम में दो आईएएस समेत 55 से अधिक एसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। जम्मू-कश्मीर में तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पुण्य सलिला श्रीवास्तव को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वे 15 से 30 नवंबर तक सचिव, आयुष का पद संभालेंगी। वरिष्ठ आईएएस वी. श्रीनिवास को उनके मूल कैडर राजस्थान वापस भेजा गया है। वे प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में सचिव थे।

इसके अलावा, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए गए हैं। सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता और समन्वय को मजबूत बनाना है। नए आदेशों के तहत मंत्रालयों और विभागों में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है।

इन्हें मिला नया पदभार

रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव रहते हुए प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत और पेंशन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें वर्तमान पदाधिकारी की वापसी तक दी गई है।

वहीं, निकुंज बिहारी दल को भी नई जिम्मेदारी मिली है। वे संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव हैं। अब उन्हें नीरज वर्मा के अवकाश के दौरान 17 से 30 नवंबर तक विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

असम की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव

असम में 15 नवंबर को बड़े प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं। आईएएस अधिकारी संस्कृति सोमानी को को-डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर रंगापारा के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह ढाकुआखाना में को-डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के रूप में कार्यरत थीं।

बैच 2014 की आईएएस अधिकारी डॉ. एमएस लक्ष्मी प्रिया को आयुक्त गुवाहाटी नगर निगम से कौशल रोजगार और उद्यमिता विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें असम कौशल विकास मिशन के एमडी और असम कौशल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।

राज्य सरकार ने कई एसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। अनीश रसूल मजूमदार को कोकराझार का एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मनोरमा मोरंग को वेस्ट कार्बी अंगलॉंग का अतिरिक्त जिला आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा, कामरूप, बरपेटा, बक्सा, जोरहाट जैसे कई जिलों के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर भी बदले गए हैं।

जम्मू व कश्मीर में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

जम्मू और कश्मीर में प्रशासनिक बदलाव के तहत नीरज कुमार को लोक शिकायत विभाग के प्रशासनिक सचिव के साथ-साथ अतिथि और प्रोटोकॉल विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी अगले आदेश तक निभानी होगी।

रमेश कुमार, जो वर्तमान में जम्मू के सम्भागीय आयुक्त हैं, को अब रेजिडेंट कमिश्नर जम्मू-कश्मीर, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। उन्हें यह पद भी अगले आदेश तक कार्यान्वित करना होगा।

अंशुल गर्ग, कश्मीर के सम्भागीय आयुक्त, को श्रीनगर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

-------

आईपीएस संजय अग्रवाल बने डीजी लॉ एंड ऑर्डर, राजस्थान सरकार ने बनाई नई पोस्ट

 राजस्थान सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नया पद सृजित किया। डीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद आईपीएस अफसर संजय अग्रवाल को सौंपा गया है। संजय अग्रवाल पुलिस प्रमुख राजीव कुमार शर्मा के तहत तीन प्रमुख विंग्स का समन्वय करेंगे। इस नए पद का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को और मजबूत करना है। संजय अग्रवाल को सशस्त्र बटालियन, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और कानून व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। इस प्रशासनिक बदलाव से राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 
-------

राजस्थान के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं वी. श्रीनिवासन, केंद्र ने जारी किए रिलीव ऑर्डर

राजस्थान सरकार ने वी. श्रीनिवासन को मुख्य सचिव बनाने की प्रक्रिया शुरू की। केंद्र सरकार ने उनके रिलीव ऑर्डर जारी किए हैं। श्रीनिवासन का नाम मुख्य सचिव बनने के लिए तय माना जा रहा है। मुख्य सचिव सुधांश पंत के ट्रांसफर के बाद नई चर्चा शुरू हुई।
दिल्ली में पदस्थ तीन सीनियर आईएएस नामों में श्रीनिवासन शामिल थे। श्रीनिवासन के लिए यह मौका प्रशासनिक सुधार विभाग में सफलता की वजह से मिला। मुख्य सचिव के पद के लिए एसीएस अभय कुमार, अखिल अरोरा के नाम भी थे चर्चा में। हालांकि, श्रीनिवासन का नाम सबसे अधिक चर्चा में रहा।
राजस्थान के मुख्य सचिव का नाम दिल्ली से तय होता है, जैसा पहले भी हुआ। श्रीनिवासन का नाम मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी से केंद्र को भेजा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

---------

Bureaucracy Live : केंद्र सरकार ने 3 IAS सहित 4 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी

 आईएएस तबादलाः केंद्र सरकार ने 3 IAS अधिकारियों सहित 4 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, 2009 बैच के IRS अधिकारी विनय शील गौतम को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

वहीं, भूपिंदर कुमार, IAS (AGMUT: 2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, देबाश्री मुखर्जी, IAS (AGMUT: 1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सुभाष चंद्र लाल दास, IAS (AGMUT: 1992) के अवकाश पर रहने के दौरान, यह कार्यभार 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक संभालेंगी। इन नियुक्तियों से संबंधित सभी जिम्मेदारियों का पालन शीघ्रता से किया जाएगा। आईपीएस ट्रांसफर

------

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईएएस-आईपीएस तबादला, ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव। आईएएस प्रीति यादव

  • Nov 18, 2025 15:15 IST

    राजस्थान के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं वी. श्रीनिवासन, केंद्र ने जारी किए रिलीव ऑर्डर

    राजस्थान सरकार ने वी. श्रीनिवासन को मुख्य सचिव बनाने की प्रक्रिया शुरू की। केंद्र सरकार ने उनके रिलीव ऑर्डर जारी किए हैं। श्रीनिवासन का नाम मुख्य सचिव बनने के लिए तय माना जा रहा है। मुख्य सचिव सुधांश पंत के ट्रांसफर के बाद नई चर्चा शुरू हुई।
    दिल्ली में पदस्थ तीन सीनियर आईएएस नामों में श्रीनिवासन शामिल थे। श्रीनिवासन के लिए यह मौका प्रशासनिक सुधार विभाग में सफलता की वजह से मिला। मुख्य सचिव के पद के लिए एसीएस अभय कुमार, अखिल अरोरा के नाम भी थे चर्चा में। हालांकि, श्रीनिवासन का नाम सबसे अधिक चर्चा में रहा।
    राजस्थान के मुख्य सचिव का नाम दिल्ली से तय होता है, जैसा पहले भी हुआ। श्रीनिवासन का नाम मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी से केंद्र को भेजा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 



मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ अविनाश लवानिया आईएएस संजय कुमार मिश्रा ब्यूरोक्रेसी Ashutosh Pratap Singh अदिति गर्ग मंदसौर कलेक्टर आईएएस संदीप केरकेट्टा आइएएस रजनी सिंह आईएएस वीएल कांथा राव आईएएस दीपाली रस्तोगी आईएएस स्वाति मीना नायक आईएएस सिबी चक्रवर्ती एम आईएएस उषा परमार आईएएस अमनबीर सिंह बैंस आईएएस सोमेश मिश्रा आईएएस नेहा मीना आईएएस दिलीप कुमार कापसे आईएएस अंशुल गुप्ता आईएएस प्रीति यादव आईएएस गौरव बेनल आईएएस अंजू अरुण कुमार ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान DGP Kailash Makwana आईएएस तबादला IPS Avijeet Kumar Ranjan आईपीएस ट्रांसफर Bureaucracy Live आईएएस वी. श्रीनिवास
Advertisment