Bureaucracy Live: केंद्र ने इन IAS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, ट्रांसफर लिस्ट जारी

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग व नई जिम्मेदारियों से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए ब्यूरोक्रेसी लाइव ब्लॉग देखें, जहां राज्यों व केंद्र की हर खबर मिलेगी।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
Bureaucracy Live

Photograph: (The Sootr)

केंद्र ने इन IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी दी, ट्रांसफर लिस्ट जारी

केंद्र सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले और नई जिम्मेदारियां तय की हैं। आदेश शुक्रवार को जारी किए गए। असम में दो आईएएस समेत 55 से अधिक एसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। जम्मू-कश्मीर में तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पुण्य सलिला श्रीवास्तव को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वे 15 से 30 नवंबर तक सचिव, आयुष का पद संभालेंगी। वरिष्ठ आईएएस वी. श्रीनिवास को उनके मूल कैडर राजस्थान वापस भेजा गया है। वे प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में सचिव थे।

इसके अलावा, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए गए हैं। सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता और समन्वय को मजबूत बनाना है। नए आदेशों के तहत मंत्रालयों और विभागों में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है।

इन्हें मिला नया पदभार

रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव रहते हुए प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत और पेंशन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें वर्तमान पदाधिकारी की वापसी तक दी गई है।

वहीं, निकुंज बिहारी दल को भी नई जिम्मेदारी मिली है। वे संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव हैं। अब उन्हें नीरज वर्मा के अवकाश के दौरान 17 से 30 नवंबर तक विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

असम की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव

असम में 15 नवंबर को बड़े प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं। आईएएस अधिकारी संस्कृति सोमानी को को-डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर रंगापारा के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह ढाकुआखाना में को-डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के रूप में कार्यरत थीं।

बैच 2014 की आईएएस अधिकारी डॉ. एमएस लक्ष्मी प्रिया को आयुक्त गुवाहाटी नगर निगम से कौशल रोजगार और उद्यमिता विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें असम कौशल विकास मिशन के एमडी और असम कौशल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।

राज्य सरकार ने कई एसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। अनीश रसूल मजूमदार को कोकराझार का एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मनोरमा मोरंग को वेस्ट कार्बी अंगलॉंग का अतिरिक्त जिला आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा, कामरूप, बरपेटा, बक्सा, जोरहाट जैसे कई जिलों के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर भी बदले गए हैं।

जम्मू व कश्मीर में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

जम्मू और कश्मीर में प्रशासनिक बदलाव के तहत नीरज कुमार को लोक शिकायत विभाग के प्रशासनिक सचिव के साथ-साथ अतिथि और प्रोटोकॉल विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी अगले आदेश तक निभानी होगी।

रमेश कुमार, जो वर्तमान में जम्मू के सम्भागीय आयुक्त हैं, को अब रेजिडेंट कमिश्नर जम्मू-कश्मीर, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। उन्हें यह पद भी अगले आदेश तक कार्यान्वित करना होगा।

अंशुल गर्ग, कश्मीर के सम्भागीय आयुक्त, को श्रीनगर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

-------

आईपीएस संजय अग्रवाल बने डीजी लॉ एंड ऑर्डर, राजस्थान सरकार ने बनाई नई पोस्ट

 राजस्थान सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नया पद सृजित किया। डीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद आईपीएस अफसर संजय अग्रवाल को सौंपा गया है। संजय अग्रवाल पुलिस प्रमुख राजीव कुमार शर्मा के तहत तीन प्रमुख विंग्स का समन्वय करेंगे। इस नए पद का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को और मजबूत करना है। संजय अग्रवाल को सशस्त्र बटालियन, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और कानून व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। इस प्रशासनिक बदलाव से राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 
-------

राजस्थान के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं वी. श्रीनिवासन, केंद्र ने जारी किए रिलीव ऑर्डर

राजस्थान सरकार ने वी. श्रीनिवासन को मुख्य सचिव बनाने की प्रक्रिया शुरू की। केंद्र सरकार ने उनके रिलीव ऑर्डर जारी किए हैं। श्रीनिवासन का नाम मुख्य सचिव बनने के लिए तय माना जा रहा है। मुख्य सचिव सुधांश पंत के ट्रांसफर के बाद नई चर्चा शुरू हुई।
दिल्ली में पदस्थ तीन सीनियर आईएएस नामों में श्रीनिवासन शामिल थे। श्रीनिवासन के लिए यह मौका प्रशासनिक सुधार विभाग में सफलता की वजह से मिला। मुख्य सचिव के पद के लिए एसीएस अभय कुमार, अखिल अरोरा के नाम भी थे चर्चा में। हालांकि, श्रीनिवासन का नाम सबसे अधिक चर्चा में रहा।
राजस्थान के मुख्य सचिव का नाम दिल्ली से तय होता है, जैसा पहले भी हुआ। श्रीनिवासन का नाम मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी से केंद्र को भेजा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

---------

Bureaucracy Live : केंद्र सरकार ने 3 IAS सहित 4 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी

 आईएएस तबादलाः केंद्र सरकार ने 3 IAS अधिकारियों सहित 4 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, 2009 बैच के IRS अधिकारी विनय शील गौतम को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

वहीं, भूपिंदर कुमार, IAS (AGMUT: 2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, देबाश्री मुखर्जी, IAS (AGMUT: 1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सुभाष चंद्र लाल दास, IAS (AGMUT: 1992) के अवकाश पर रहने के दौरान, यह कार्यभार 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक संभालेंगी। इन नियुक्तियों से संबंधित सभी जिम्मेदारियों का पालन शीघ्रता से किया जाएगा। आईपीएस ट्रांसफर

------

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईएएस-आईपीएस तबादला, ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव।

मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ ब्यूरोक्रेसी आईएएस तबादला आईपीएस ट्रांसफर Bureaucracy Live
Advertisment