/sootr/media/media_files/2026/01/02/udhaw-gupta-2026-01-02-19-16-17.jpg)
Photograph: (the sootr)
Kota. राजस्थान में कोटा से युवाओं के लिए फिर से अच्छी खबर आई है। कोटा के रहने वाले उद्धव गुप्ता को आईआईटी गुवाहाटी से कैंपस प्लेसमेंट में एक करोड़ से ज्यादा का सालाना पैकेज का ऑफर मिला है। उसे मल्टीनेशनल कंपनी डेटाब्रिक्स ने हायर किया है।
राजस्थान में बहन से बात करने पर युवक की हत्या, न्यू ईयर पार्टी का दिया लालच
उद्धव ने किया कमाल
कोचिंग हब के रूप में मशहूर कोटा के उद्धव गुप्ता ने आखिर साबित कर दिया कि मेहनत से हर मंजिल हासिल की जा सकती है। उसके पिता मनोज गुप्ता मनोज प्रकाश गुप्ता कोटा के डडवाड़ा इलाके में रहते हैं। वे कोटा डीआरएम ऑफिस के वीआईपी सेल में रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।
उद्धव जुलाई में करेगा ज्वॉइन
उद्धव गुप्ता ने बताया कि उसने कोटा से ही कोचिंग लेकर आईआईटी एंट्रेंस क्रैक किया। वह इस समय आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक कर रहा है। बीटेक कोर्स जुलाई 2026 में पूरा होगा। कोर्स पूरा करने के बाद ही वह बैंगलुरु में डेटाब्रिक्स को ज्वॉइन करेंगे। कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डाटा साइंस से जुड़े काम की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।
राजस्थान के वृद्धजन को हर महीने मिलती है इतनी पेंशन, ऐसे उठाएं CM Pension Yojana का लाभ
यह है भविष्य का प्लान
उद्धव की योजना है कि पहले 2 साल कंपनी में जॉब करके व्यावहारिक अनुभव हासिल करेंगे। इसके बाद वह अमेरिका के किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मास्टर्स की डिग्री लेंगे और भविष्य में रिसर्च फील्ड में भी काम करेंगे।
weather update: नए साल में एमपी, सीजी और राजस्थान में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
उद्धव की प्रेरणादायक कहानी
उद्धव का किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत साल 2021 और 2022 में चयन हुआ था। उन्हे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर में प्रवेश मिल सकता था, लेकिन उनकी प्राथमिकता आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना था।
उन्होंने JEE मेन और एडवांस्ड पर फोकस किया। 2022 में 12वीं के साथ ही पहले प्रयास में JEE मेन में 371 रैंक और JEE एडवांस्ड में 514 रैंक हासिल की। इसी आधार पर आईआईटी गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन लिया।
मालदीव्स जैसा लगता है राजस्थान का चाचाकोटा, शानदार नजारे देख हो जाएंगे हैरान
उद्धव का तय था लक्ष्य
उद्धव ने अपना लक्ष्य शुरू से ही तय कर रखा हुआ था। वे कहते हैं कि मैं JEE एडवांस्ड में 500 के आसपास रैंक लाना चाहता था। कक्षा 9 से ही आईआईटी की तैयारी शुरू कर दी थी। मेरी स्कूल की शिक्षा भी कोटा के एक कान्वेंट स्कूल में हुई है। मैने ने अपनी मंजिल पर शुरू से ही फोकस रखा और अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करता रहा।
आईपीएस राकेश अग्रवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, राजस्थान से है खास रिश्ता
सफलता का श्रेय मां को
उद्धव का कहना है कि परिवार के सभी सदस्यों ने पूरा साथ दिया। वे अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां श्रद्धा गुप्ता को देते हैं। कहते हैं कि मां ने हमेशा मोटिवेट किया और घर का माहौल ऐसा रखा कि पढ़ाई पर फोकस कर सकूं।
कोटा-बूंदी के 4.5 लाख लोगों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल, ERCP परियोजना का नवनेरा बैराज बनेगा जीवन रेखा
मुख्य बिंदू :
- कोटा के उद्धव गुप्ता को मिला एक करोड़ का पैकेज।
- उद्धव गुप्ता ने अपनी स्कूल की शिक्षा कोटा के एक कान्वेंट स्कूल से पूरी की। उसने कक्षा 9 से ही आईआईटी की तैयारी शुरू कर दी थी।
- उद्धव को आईआईटी गुवाहाटी से कैंपस प्लेसमेंट के तहत मल्टीनेशनल कंपनी डेटाब्रिक्स से 1 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है।
- उद्धव गुप्ता का लक्ष्य है कि वह पहले दो साल कंपनी में काम करके व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे और इसके बाद अमेरिका से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त करेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us