वर्धमान ग्रुप : आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 4 करोड़ बरामद, बढ़ सकता है आंकड़ा, एक्शन अभी जारी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रियल एस्टेट और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे वर्धमान ग्रुप पर आयकर विभाग का छापा। स्कूल की 7वीं मंजिल से 4 करोड़ की बेहिसाब नकदी बरामद, गिनती अभी जारी। नकदी का बढ़ेगा आंकड़ा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
vardhman

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर में रियल एस्टेट और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले वर्धमान ग्रुप पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापेमारी शुरू की। इस छापेमारी के दौरान वर्धमान ग्रुप के मुख्य कार्यालय से 4 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद हुई। यह कार्रवाई जयपुर के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर चल रही है, जिसमें रियल एस्टेट और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कारोबार शामिल हैं।

जयपुर में सूदखोरों से परेशान युवक ने खाया जहर, दोगुना ब्याज देकर भी नहीं चुका पाया 10 लाख

7वीं मंजिल से करोड़ों की नकदी

आयकर विभाग की टीम ने पूरी गोपनीयता के साथ वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल परिसर की 7वीं मंजिल पर स्थित ग्रुप के रियल एस्टेट दफ्तर से करोड़ों की नकदी जब्त की। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने पर नोट गिनने के लिए काउंटिंग मशीनें मंगानी पड़ीं। गिनती की प्रक्रिया शुक्रवार तक जारी थी। सूत्रों के मुताबिक, कुल रकम 4 करोड़ से अधिक हो सकती है।

जयपुर मेट्रो फेज-2 को मिली मंजूरी, मेट्रो विस्तार की राह हुई आसान, जानिए किन जगहों से होगी कनेक्टिविटी

आयकर विभाग का व्यापक अभियान

यह कार्रवाई आयकर विभाग के एक बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसमें रियल एस्टेट डवलपर्स और जमीन मालिकों के बीच हो रहे जॉइंट एग्रीमेंट में टैक्स चोरी के मामलों की जांच की जा रही है। अब तक 100 से अधिक बिल्डरों को नोटिस भेजे गए हैं और यह कार्रवाई उन पर कड़ी निगरानी का हिस्सा मानी जा रही है। वर्धमान ग्रुप पर की गई छापेमारी इस अभियान का एक अहम हिस्सा है, जिससे अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को दिल्ली की तर्ज पर मिलेंगे अधिकार, केंद्र सरकार करवा रही अध्ययन

अन्य कारोबारी भी जांच के दायरे में

वर्धमान ग्रुप से जुड़े प्रमुख कारोबारी और अधिकारी आयकर विभाग की गहन जांच के दायरे में हैं। विभाग की टीम ने ग्रुप के प्रमुख पदाधिकारियों से पूछताछ की और उनके बैंक खातों, बेनामी संपत्तियों और निवेश के बारे में जानकारी जुटाई। यह संभावना जताई जा रही है कि यह ग्रुप प्रदेश के अन्य छोटे-बड़े बिल्डरों के साथ भी व्यावसायिक रूप से जुड़ा हो सकता है, जिन पर आयकर की कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

जयपुर में कल होगा प्रवासी राजस्थान दिवस, विकास और निवेश पर होगी चर्चा, जानिए पूरा कार्यक्रम

अधिकारियों की कड़ी निगरानी

आयकर विभाग की टीम ने मामले की गोपनीयता बनाए रखते हुए काउंटिंग और दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी की है। संभावना है कि देर शाम या रात तक आयकर विभाग आधिकारिक तौर पर जब्त की गई नकदी और टैक्स चोरी की राशि का खुलासा कर सकता है। इस कार्रवाई के बाद वर्धमान ग्रुप के वित्तीय मामले और उनके द्वारा की गई कथित टैक्स चोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।

वर्धमान ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड : करोड़ों का कैश बरामद, टैक्स चोरी और फर्जी ट्रांजेक्शन के आरोप

फ्लैट देंगे 2028 में, राशि आधी वसूल ली

वर्धमान ग्रुप ने हाल ही में पत्रकार कॉलोनी के पास एमिनारा के नाम से एक लग्जरी टाउनशिप लॉन्च की है। इसमें अभी बुकिंग चल रही है। इस टाउनशिप में तीन करोड़ रुपए के फ्लैट की बुकिंग की जा रही है। इसमें कुल 1200 फ्लैट बनाए जाएंगे। 

बताया जाता है कि टाउनशिप का पहला फेज 2028 तक पूरा होगा। तभी ही बुकिंग कराने वालों को फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा। टाउनशिप के एक चरण के लिए आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि समूह ने फ्लैट बुकिंगधारकों से 50 फीसदी तक रकम वसूल ली है। इसका मोटा हिस्सा दो नंबर में लिया गया है।

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने 19 CMHO को थमाया नोटिस, दवाओं के ऑनलाइन रिकॉर्ड में लापरवाही आई सामने

मुख्य बिंदु

  • आयकर विभाग ने वर्धमान ग्रुप पर टैक्स चोरी के आरोपों के तहत छापेमारी की। ग्रुप के मुख्य कार्यालय से करोड़ों की बेहिसाब नकदी बरामद हुई, जो रियल एस्टेट और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कारोबारों में टैक्स चोरी से जुड़ी हो सकती है।
  • आयकर विभाग की टीम ने वर्धमान ग्रुप के दफ्तर से 4 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद की है। गिनती की प्रक्रिया अभी जारी है और कुल नकदी का आंकड़ा बढ़ सकता है।
  • वर्धमान ग्रुप के साथ जुड़े हुए अन्य कारोबारी और प्रमुख अधिकारी भी आयकर विभाग की गहन जांच के दायरे में हैं। विभाग ने अन्य रियल एस्टेट डवलपर्स और बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है।
राजस्थान जयपुर आयकर विभाग रियल एस्टेट वर्धमान ग्रुप
Advertisment