/sootr/media/media_files/2025/12/08/jaipur033-2025-12-08-14-06-51.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के जयपुर में सूदखोरों के अत्याचार से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने सड़क पर बाइक खड़ी कर जहर खा लिया था। यह घटना शनिवार शाम को फागी रोड़ पर माधोराजपुरा बस स्टैंड के पास हुई। युवक के मोबाइल में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया।
कूनो से राजस्थान के लिए निकले दो चीते, एक की हाईवे पर दर्दनाक मौत, दूसरे लापता की तलाश जारी
10 लाख रुपए लिए थे ब्याज पर
दाऊद मंसूरी प्रताप नगर के सेक्टर-35 का निवासी था। उसने करीब 10 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। सूदखोरों ने ब्याज पर ब्याज लगाकर रकम को दोगुना कर दिया था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। उसने अपनी परेशानी के बारे में सुसाइड नोट में भी लिखा था कि उसने इन सूदखोरों को दोगुना ब्याज भी चुका दिया। फिर भी वे उसे तंग कर रहे थे।
सर्वे में चेतावनी : राजस्थान के अरब सागर से जुड़ने पर लूणी-जवाई नदी पर खतरा, पर्यावरण पर भी संकट
पर्दे लगाने का करता था काम
दाऊद मंसूरी के परिवार के अनुसार वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। वह पर्दे लगाने का काम करता था। शनिवार सुबह उसने अपने घर से फागी के माधोराजपुरा स्थित साइट पर पर्दे लगाने के लिए निकलने का जिक्र किया था। लेकिन शाम को उसने बाइक खड़ी कर फागी रोड़ पर जहर खा लिया और बेहोश होकर गिर पड़ा।
शव के साथ प्रदर्शन किया तो होगी जेल, राजस्थान सरकार का नया कानून
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुरिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मालदीव्स जैसा लगता है राजस्थान का चाचाकोटा, शानदार नजारे देख हो जाएंगे हैरान
सुसाइड नोट में लिखी मन की बात
दाऊद मंसूरी के मोबाइल में मिले सुसाइड नोट में उसने स्पष्ट रूप से लिखा था कि "मैं कर्ज वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। सरपंच उर्फ खलीक और चंदू से तंग होकर मैं यह कदम उठा रहा हूं।" उसने यह भी लिखा था कि वह इन दोनों को दोगुना ब्याज चुका दिया था। फिर भी वे उसे परेशान कर रहे थे।
एक बार जरूर घूमें राजस्थान के ये 10 किले जो पूरी दुनिया में फेमस हैं
6 महीने पहले छोड़ दिया घर
दाऊद मंसूरी के मामा अब्दुल समद के अनुसार दाऊद ने सूदखोरों के अत्याचार से परेशान होकर करीब 6 महीने पहले घर छोड़ दिया था। सांगानेर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद वह दो दिन बाद वापस लौट आया। इसके बाद उसने दो महीने पहले आत्महत्या करने का मन बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा। जिसे उसने अपने मोबाइल में स्टोर कर लिया था और कुछ परिचितों को भी भेजा था।
सर्वे में चेतावनी : राजस्थान के अरब सागर से जुड़ने पर लूणी-जवाई नदी पर खतरा, पर्यावरण पर भी संकट
मुख्य बिंदु
सूदखोरों से परेशान: दाऊद मंसूरी ने सूदखोरों के अत्याचार और ब्याज पर ब्याज बढ़ने के कारण आत्महत्या की। उसने दोगुना ब्याज चुका दिया था। फिर भी उसे तंग किया जा रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
परिवार को थी जानकारी: दाऊद मंसूरी का परिवार उसकी परेशानी को जानता था। लेकिन सूदखोरों से जुड़ी कानूनी समस्याओं के कारण वह कुछ नहीं कर सका। उसके द्वारा लिया गया कदम यह बताता है कि वह इस स्थिति से बिल्कुल तंग आ चुका था।
पुलिस कर रही जांच: पुलिस ने दाऊद मंसूरी के मोबाइल से मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us