राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट: भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी

राजस्थान में 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 9 घंटे की लगातार बारिश ने कई क्षेत्रों में तबाही मचाई। बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं अन्य क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
maanson 001

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के पूर्वी जिलों में बाढ़ बारिश का दौर लगातार जारी है। यहां के कम से कम 12 जिलों में औसत से दोगुना तक बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। गुरुवार को 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटे में बाढ़ बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे में कई स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावनाएं जताई है।  राजस्थान में 1 जून से 8 जुलाई तक औसत से 121% अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे पूरे प्रदेश में स्थिति बिगड़ गई है।

बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई, वहीं हनुमानगढ़ जिले में लगातार 9 घंटे की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया। कलेक्टर और एसपी कार्यालयों में भी जलभराव हो गया।

प्रदेश के प्रमुख जिलों में बारिश

हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जैसे जिलों में आंधी और  मानसून की बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। इन जिलों में बारिश के साथ तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में आंधी-बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली।

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में Guru Purnima पर उतरेगी भाजपा नेताओं की फौज, जानिए क्या है पूरा प्लान

SI भर्ती परीक्षा 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा रिकॉर्ड, दिखाई नाराजगी

सवाई माधोपुर में बनास नदी में डूबने से मौत

हनुमानगढ़ जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील में बुधवार को बनास नदी की रपट पर नहाते वक्त एक युवक डूब गया। युवक की पहचान बबलू सपेरा (40) के रूप में की गई है, जो जलालपुरा तहसील के बौंली गांव का निवासी था।

पत्नी के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया था। बाद में सिविल डिफेंस की टीम ने एक घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद युवक का शव निकाला।

मकान की छत गिरने से महिला की मौत

हनुमानगढ़ जिले के नई खूंजा में मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण एक महिला का कच्चा मकान गिर गया। इस हादसे में महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई। यह घटना बारिश की वजह से घटित हुई, जब घर की छत कमजोर पड़ गई थी। 

 

maanson 01
Photograph: (the sootr)

 

maanson 03
Photograph: (the sootr)

 

maanson 04
Photograph: (the sootr)

 

 

मौसम विभाग का अलर्ट

राजस्थान में वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विशेषकर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में 11 जुलाई के बाद तेज बारिश हो सकती है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान कांग्रेस में क्यों नहीं हो पा रही ओवरहॉलिंग, न तो आन्दोलन और न ही कोई संदेश

राजस्थान में जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और सह पायलट की मौत

अगले 24 घंटों में बारिश की स्थिति

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय है, जो अगले एक-दो दिन में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इस सिस्टम का असर 13 जुलाई तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में रहेगा।

राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई थी। भरतपुर में 42MM, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 20MM, और श्रीगंगानगर में 28MM बारिश हुई। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान मानसून तेज बारिश बारिश बीकानेर अलर्ट श्रीगंगानगर