जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव है। पिछले विधानसभा में कांग्रेस को अंचल से अच्छी सीटें मिलीं थी, इसलिए कांग्रेस फिर से अंचल में पूरी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस अंचल में ‘‘मिशन 150’’ का आगाज 22 जुलाई प्रियंका के दौरे से करेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी के ग्वालियर आने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तभी कुछ चेहरे दिखते हैं। वादे करके जाते हैं। फिर दोबारा पांच साल बाद ही दिखते हैं। 2018 में वायदे किए थे। उसके बाद 15 महीने वायदा खिलाफी का इतिहास रचा। उन्होंने कहा कि अगर जनता के साथ वायदा किया है और उसे किसी व्यक्ति या दल ने नहीं निभाया है तो इससे बड़ा विश्वासघात हमारी जिंदगी में नहीं हो सकता है।
ग्वालियर में इतिहास बनने जा रहा: सिंधिया
ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में इतिहास बनने जा रहा है। जिस विमानतल पर एक पंछी नहीं उतरता था, उस पर बड़े-बड़े विमान उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ 12 महीने में विमानतल बनने जा रहा है। 500 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पिछली बार जनता से ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस को भरपूर सीटें दीं, लेकिन कांग्रेस ने जवाब में वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार किया।
दलित के साथ अत्याचार की जानकारी नहीं
शिवपुरी जिले में दलित के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। आप जानकारी दीजिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ग्वालियर चंबल अंचल में किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय हो हमें बर्दाश्त नहीं है। पीडित को पूर्ण रूप से न्याय दिलवाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें
किसी के खिलाफ अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में किसी भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी समाज का हो। जिस भी धर्म का हो, उसके विरुद्ध अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदिवासी भाई के साथ भी अन्यास करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है।
22 जुलाई को ग्वालियर आएंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस ने ‘‘मिशन 150’’ को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने जबलपुर से इसका आगाज भी कर दिया है। अब प्रियंका गांधी 22 जुलाई को ग्वालियर में पार्टी के संभागीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी, जिसको लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी है। सिंधिया के गढ़ में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी ने भी डैमेज कंट्रोल को लेकर तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी है।