इंदौर की 297 कॉलोनियों के रहवासियों को झटका, निगम ने सूची जारी कर इनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने का पंजीयक को लिखा पत्र 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर की 297 कॉलोनियों के रहवासियों को झटका, निगम ने सूची जारी कर इनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने का पंजीयक को लिखा पत्र 

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की 297 कॉलोनियों के हजारों रहवासियों को तगड़ा झटका इंदौर नगर निगम ने दिया है। निगम कॉलोनी सेल के अधिकारियों ने एक सूची बनाकर वरिष्ठ जिला पंजीयक को भेज दी है, जिसमें इन कॉलोनियों में किसी भी तरह की खरीदी-बिक्री की रजिस्ट्री नहीं करने के लिए कहा गया है। इसके लिए भोपाल नगरीय प्रशासन विभाग के 30 मई 2023 के पत्र का हवाला दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...



जयपुर सीरियल ब्लास्ट साजिश के मामले में रतलाम के 2 संदिग्ध पुणे में गिरफ्तार, सालभर से थे घर से बाहर



BHOPAL. पुणे पुलिस ने बताया कि 18-19 जुलाई की दरमियानी रात तीन लोग बाइक चुराने की फिराक में घूम रहे थे। रात करीब 3 बजे पेट्रोलिंग के दौरान पुणे पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि एक युवक भाग निकला। कोथरुड इलाके से पकड़ाए दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली तो पुलिस सन्न रह गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...



पटवारी परीक्षा में चयनित त्यागी सरनेम के दिव्यांग रमाकांत आए सामने, 'द सूत्र' को चलकर बताया मेरा सर्टिफिकेट और चयन दोनों सही



INDORE. पटवारी परीक्षा के मेरिट होल्डर और चयन की सूची सामने आने के बाद से ही धांधली के आरोप लग रहे हैं और लगातार एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। हॉल ही में टॉपर (टॉप 3) रही ग्वालियर की पूनम राजावत का जिन्होंने 177.40 अंक हासिल किए। उनका इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें वह कई आसान सवालों के जवाब नहीं दे सकी थी। वहीं इस परीक्षा में मुरैना के जौरा तहसील से त्यागी सरनेम वाले 15 दिव्यांग के एक साथ चयन पर भी सवाल उठे हैं, इसमें 12 तो बहरेपन के शिकार बताए गए हैं। इसमें एक उम्मीदवार रमाकांत त्यागी भी है। सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों के बीच वह 'द सूत्र' के सामने आए और हमसे सीधी बात की। वीडियो कॉल पर हुई चर्चा के दौरान उन्होंने चलकर बताया कि वह अस्थि बाधित है और उनके आए अंक 125 व चयन बिल्कुल सही है, बोले मुझे अन्य के सर्टिफिकेट और चयन के बारे में नहीं पता लेकिन मेरा चयन बिल्कुल सही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...



मध्यप्रदेश में दलित वोटर्स को साधने बीजेपी निकालेगी संत रविदास यात्रा, 20 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी यात्रा



BHOPAL. अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए भाजपा ने नई रणनीति तैयार की है। अब प्रदेश बीजेपी के नेता संत रविदास को केन्द्र में रखकर 53 हजार गांवों में यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी गांव में रहने वाले दलित वर्ग तक पहुंचना चाहती है। इस यात्रा की तैयारी में भाजपा का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कर रहा है। यात्रा की कमान अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे को सौंपी गई है। 25 जुलाई गुरुवार से प्रदेश के 5 स्थानों से यात्रा शुरू होगी इसका समापन 12 अगस्त को सागर में होगा।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 


297 कॉलोनियों के रहवासियों को झटका wrote a letter to the registrar to ban the registry the corporation released the list a shock to the residents of 297 colonies MP News इंदौर एमपी न्यूज रजिस्ट्री पर रोक लगाने का पंजीयक को लिखा पत्र Indore निगम ने सूची जारी की
Advertisment