शाहिद से निकाह करना चाहती थी, विरोध करने पर मां का गला काटा, गुमराह करने के लिए उतारे शव के कपड़े
नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी। आरोपी बेटी शाहिद नामक युवक से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ थे। इस वजह से बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां प्रीति देवी की निर्मम हत्या की साजिश रची।
लखनऊ से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग (15) बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह मामला परिवारिक विवाद और शादी को लेकर अनबन के चलते हुई है। आरोपी बेटी और उसका प्रेमी मृतका के शव के कपड़े भी उतारकर फरार हो गए। मृतका का नाम प्रीति देवी था, जो अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहती थीं।
शाहिद से शादी की चाह में हुआ ये कांड
पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटी शाहिद नाम के युवक से शादी करना चाहती थी। परंतु परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। इसी के चलते बेटी ने अपने प्रेमी शाहिद के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या के बाद दोनों ने शव के कपड़े उतारकर हत्या की गंभीरता को छुपाने की कोशिश की।
पुलिस ने जनकारी देते हुए बताया कि हमने लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज भी देखे है इसी आधार पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पहले तो महिला का गला कसकर कपड़े से बांध दिया और फिर एक कांच के टुकड़े से गला काट दिया और बेटी ने तुरंत अपने प्रेमी को घर से भगा दिया और पड़ोसियों के सामने जोर-जोर से रोने बिलखने लगी और सभी को बताया कि कुछ लोगों ने उसकी मां को जान से मार डाला और देखते ही देखते पुलिस के सवालों के आगे उसने अपने घुटने टेक दिए और पूरा मामला सामने आ गया।
मां की हत्या के बाद जब बेटी से पूछताछ की तो पता चला कि उसका गेर धर्म के 17 साल के लडक़े के साथ अफेयर चल रहा था लेकिन मां को ये रिश्ता पसंद नहीं था और वो उससे शादी करना चाहती थई जिसके चलते उसने ये योजना बनाई और मां को मौत के घाट उतार दिया।
रेप की घटना बताने के लिए बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मृतक मां के कपड़े उतार दिए ताकि सभी को रेप का मामला लगे और बेटी ने सभी को बताया कि उनकी हत्या हो गई। लेकिन कुछ ही देर में पूरे मामले से पर्दाफाश हो गया और सच्चाई सामने आ गई।