/sootr/media/media_files/2025/05/19/QbQMENe2N4ZQi1L5aRxS.jpeg)
The sootr
लखनऊ से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग (15) बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह मामला परिवारिक विवाद और शादी को लेकर अनबन के चलते हुई है। आरोपी बेटी और उसका प्रेमी मृतका के शव के कपड़े भी उतारकर फरार हो गए। मृतका का नाम प्रीति देवी था, जो अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहती थीं।
शाहिद से शादी की चाह में हुआ ये कांड
पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटी शाहिद नाम के युवक से शादी करना चाहती थी। परंतु परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। इसी के चलते बेटी ने अपने प्रेमी शाहिद के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या के बाद दोनों ने शव के कपड़े उतारकर हत्या की गंभीरता को छुपाने की कोशिश की।
खबर यह भी : ओडिशा के फार्मासिस्ट की हत्या में नया मोड़, पहले दवा मांगने बुलाया, फिर...
पुलिस की गिरफ्त में है दोनों आरोपी
/sootr/media/media_files/2025/05/19/UKtn6Mk7qYsuOrRvRqEf.jpg)
पुलिस ने जनकारी देते हुए बताया कि हमने लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज भी देखे है इसी आधार पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
खबर यह भी : बलरामपुर आरक्षक की हत्या मामले में 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
ऐसे दी दर्दनाक मौत
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पहले तो महिला का गला कसकर कपड़े से बांध दिया और फिर एक कांच के टुकड़े से गला काट दिया और बेटी ने तुरंत अपने प्रेमी को घर से भगा दिया और पड़ोसियों के सामने जोर-जोर से रोने बिलखने लगी और सभी को बताया कि कुछ लोगों ने उसकी मां को जान से मार डाला और देखते ही देखते पुलिस के सवालों के आगे उसने अपने घुटने टेक दिए और पूरा मामला सामने आ गया।
खबर यह भी : भाई की हत्या कर शव नदी में फेंका, अंगूठी देखकर बीवी ने पहचाना तो कब्र से वापस निकाला
चल रहा था अफेयर
मां की हत्या के बाद जब बेटी से पूछताछ की तो पता चला कि उसका गेर धर्म के 17 साल के लडक़े के साथ अफेयर चल रहा था लेकिन मां को ये रिश्ता पसंद नहीं था और वो उससे शादी करना चाहती थई जिसके चलते उसने ये योजना बनाई और मां को मौत के घाट उतार दिया।
खबर यह भी : बलरामपुर कांस्टेबल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
ऐसे किया लोगों को गुमराह
रेप की घटना बताने के लिए बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मृतक मां के कपड़े उतार दिए ताकि सभी को रेप का मामला लगे और बेटी ने सभी को बताया कि उनकी हत्या हो गई। लेकिन कुछ ही देर में पूरे मामले से पर्दाफाश हो गया और सच्चाई सामने आ गई।