पुनीत पांडेय, NEW DELHI. जर्मनी में हुई इंटरनेशनल सुपर कंप्यूटिंग कॉन्फ्रेंस (आईएससी-2023) में भारत के AI सुपर कंप्यूटर ऐरावत (AIRAWAT) को दुनियाभर में 75वां स्थान मिला है। ऐरावत को सी-डेक पुणे में इंस्टॉल किया गया है। खास बात यह भी है कि इस सुपर कंप्यूटर को टॉप ग्लोबल 500 सुपरकंप्यूटर्स की लिस्ट के 61वें एडिशन में शामिल किया गया है।
सबसे तेज चलने वाला AI सुपर कंप्यूटर
ऐरावत भारत का सबसे तेज चलने वाला AI सुपर कंप्यूटर है जिसकी स्रपीड 13,170 टेराफ्लॉप्स है। इस कंप्यूटर को इसी साल स्थापित किया गया है। इसे बनाने वाली कंपनी का नाम नेटवेब है। इस कंप्यूटर में प्रोसेसर 81,344 कोर हैं।
देश के इस एचीवमेंट पर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अखिलेश शर्मा ने कहा कि डिजिटल एज की प्रमुख टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। भारत के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बड़ा ईको सिस्टम है, क्योंकि देश के पास बहुत बड़ी स्किल्ड वर्क फोर्स है।
एप्लाइड एआई पर काफी काम
भारत में एप्लाइड एआई पर काफी काम चल रहा है। इसमें नैचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, इमेज प्रॉसेसिंग, पैटर्न रिकग्निशन, एग्रीकल्चर, मेडिकल, एजुकेशन, हेल्थ केयर, ऑडियो असिस्टेंस, रोबोटिक्स के साथ स्ट्रेटजिक सेक्टर में असिस्टेंस के लिए काम चल रहा है। भारत AI टेक्नोलॉजी का प्रयोग नागरिकों को सशक्त करने और समाज व अर्थव्यवस्था की सबसे परेशान करने वाली समस्याओं को सुलझाने के लिए करेगा।
क्या है टॉप 500 लिस्ट
सुपर कंप्यूटर्स की टॉप 500 लिस्ट में दुनिया के वो 500 कंप्यूटर शामिल किए जाते हैं जिसकी स्पीड सबसे ज्यादा है। यह कॉम्पिटीशन 1993 में शुरू हुआ था और तब से यह हर 6 महीने में होता है। इसमें बेस्ट लिनपैक बेंचमार्क को कंप्यूसर्ट की रैंकिंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
दूसरे भारतीय सुपर कंप्यूटर्स टॉप 500 की लिस्ट में
ऐरावत के अलावा तीन अन्य कंप्यूटर्स भी इस लिस्ट में हैं। इनमें परम सिद्धि AI कंप्यूटर की रैंकिंग 131 आई है। यह कंप्यूटर भी सी-डेक पुणे में इंस्टॉल्ड है। इसके बाद प्रत्यूश कंप्यूटर की रैंक है। यह इस टॉप रैंकिंग में 169वें स्थान पर आया है। इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मिटीरोलॉजी में स्थापित किया गया है।
मिहिर नाम के कंप्यूटर की दुनिया में 316वीं रैंक है। यह नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्टिंग में स्थापित किया गया है।