/sootr/media/media_files/2026/01/28/ias-gaurav-benal-2026-01-28-09-58-51.jpg)
ईमानदार कार्यशैली और विनम्र व्यक्तित्व से अलग पहचान बनाने वाले आईएएस गौरव बेनल 2016 बैच के अधिकारी हैं। अपनी लगन और आत्मविश्वास के दम पर प्रशासनिक सेवा में उन्होंने उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी गौरव ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में 249वीं रैंक प्राप्त की थी।
आईआईटी रुड़की और फिर सिविल सेवा का सफर
गौरव की स्कूली शिक्षा उज्जैन, इंदौर और खरगोन के विभिन्न स्कूलों में हुई। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 में पढ़ते समय केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में एक अविस्मरणीय घटना हुई। स्कूल के प्राचार्य के बेटे, जो उस समय आर्मी में मेजर थे, प्रेरणादायक भाषण देने आए। यह भाषण गौरव के जीवन में ऐसा मोड़ था, जिसने उन्हें पहली बार वर्दी और देशसेवा की तरफ आकर्षित किया।
समय के साथ यह प्रेरणा आर्मी से आगे बढ़कर एयरफ़ोर्स की दिशा में चली गई। लेकिन, अंत में उन्होंने तय किया कि उन्हें आईएएस बनना है और पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे। आईआईटी की तैयाई की, अच्छी रैंक आयी और आईआईटी रुड़की में प्रवेश मिल गया।
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद गौरव ने निर्णय किया कि उनका असली मार्गदर्शन देश की प्रशासनिक सेवा में है। उन्होंने तय किया कि वे ऐसे पद में काम करना चाहते हैं जहाँ देश के लिए वास्तविक, ठोस योगदान दे सकें।
दिल्ली में UPSC की तैयारी के लिए परिवार ने पूरा समर्थन दिया। IAS Gaurav Benal बताते हैं घर से मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था। माता-पिता ने कहा जो मन कहे वही करो। बस पूरे दिल से करो।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/15/ias-gaurav-benal-2025-12-15-19-53-57.jpg)
ये भी पढ़ें:
निर्णयों में दृढ़ता, लेकिन व्यवहार में संवेदना है आईएएस तन्वी सुंदरियाल की पहचान
सही वैकल्पिक विषय का चयन करें
UPSC में वैकल्पिक विषय चुनने को लेकर पहले वे असमंजस में थे, लेकिन प्रशासनिक कार्यप्रणाली में बढ़ती रुचि के चलते उन्होंने लोक प्रशासन को चुना। NCERT पुस्तकों से मजबूत नींव बनाकर उन्होंने तैयारी शुरू की।
मॉक इंटरव्यू से नहीं मिला ज्यादा फायदा
कई लोग सोचते हैं कि यूपीएससी के इंटरव्यू के लिये मॉक इंटरव्यू से बहुत फायदा मिलता है, लेकिन IAS Gaurav Benal ऐसा नहीं सोचते। वे मानते हैं कि मॉक इंटरव्यू वास्तविक इंटरव्यू का पूर्ण विकल्प नहीं होते।
वो कहते हैं कि UPSC का इंटरव्यू आपकी संपूर्ण पर्सनैलिटी का आकलन है। यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता तो विनम्रता से मना कर देना ही सही तरीका है।
ये भी पढ़ें:
नया साल लाएगा पदोन्नति का तोहफा, 59 IAS और 42 IPS अधिकारियों की बढ़ जाएगी पावर
बैकअप प्लान है जरूरी
गौरव बताते हैं कि UPSC की परीक्षा चुनौतीपूर्ण है। इसमें बैकअप प्लान रखना अत्यंत ज़रूरी है।
अपने अनुभव को याद करते हुए वे मुस्कुराते हुए कहते हैं कि जिस दिन मेरा रिजल्ट आया, उसी सुबह मैं बैंक पीओ का फॉर्म डाउनलोड कर रहा था। तभी दोस्त ने फोन करके बताया कि तुम चयनित हो गए हो। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था। दो-तीन बार अपना नाम चेक किया।
गौरव बेनल 2016 में मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर खान के साथ LBSNAA, मसूरी में ट्रेनिंग पूरी की।
स्ट्रेस से रहें दूर
गौरव कहते हैं कि तैयारी के दौरान कई क्षण ऐसे थे जब असफलता का डर सताता था, लेकिन हर बार वे खुद को पढ़ाई में लगा देते ताकि मन विचलित न हो। तनाव ज्यादा हो तो थोड़ा ब्रेक लें, परिवार और दोस्तों से बात करें। साथ में कुछ ना कुछ रुचि का काम करते रहें।
/sootr/media/post_attachments/cfe9198a-76a.png)
वो काम करें जो आपको संतुष्टि दें
गौरव कहते हैं कई बार लोग दूसरों को देखकर कोई भी काम करना शुरू कर देते हैं। लेकिन, यह लंबे समय तक आपको संतुष्टि और खुशी नहीं दे सकता। इसलिए पहले तय करें कि आप क्या रोल निभाना चाहते हैं। देश सेवा के भी कई तरीके हैं, जो आपको खुशी दे वो फील्ड चुनें।
अंतिम समय पढ़ने से बचें
गौरव कहते हैं यह परीक्षा लगातार तैयारी और निरंतरता मांगती है। साल भर इस तरह से तैयारी करें कि आपको अंतिम समय में पढ़ने की जरूरत ही नहीं पढ़ें। रिलैक्स्ड रहें, अच्छी नींद लें और आराम से पेपर दें। इससे आपका परफॉरमेंस अच्छा रहेगा। इसके लिए पहले ही छोटे-छोटे नोट्स तैयार करके रहें और लगातार उन्हें पढ़ते रहें।
ये भी पढ़ें:
IIT में असफल हुए, UPSC में चमके: जानें देवास कलेक्टर आईएएस ऋतुराज सिंह की सफलता का सफर
फर्जी कॉल करने वालों को कराया गिरफ्तार
कुछ समय पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में यह शिकायत दर्ज कराई गई कि सिंगरौली कलेक्टर गौरव बेनल के सरकारी फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मुख्य सचिव बनकर कॉल किया। कॉल के माध्यम से उसने DMF (जिला खनिज प्रतिष्ठान) फंड से जुड़े कार्य कराने का दबाव डाला। अपनी सूझ-बूझ से तुरंत कलेक्टर ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करवा दिया।
योगा टीचर हैं पत्नी
गौरव की पत्नी ममता, एक लोकप्रिय योगा इंस्ट्रक्टर हैं। वे ऑनलाइन योग कक्षाएँ चलाती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 30,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/15/ias-gaurav-benal-with-wife-2025-12-15-13-36-00.png)
ये भी पढ़ें:
IAS अदिति गर्ग : विदेशी चमक-धमक छोड़कर चुनी देश सेवा की राह
करियर एक नजर
नाम: आईएएस गौरव बेनल
जन्म: 12/08/1990
जन्मस्थान: उज्जैन
एजुकेशन: बी टैक
बैच: 2016
कैडर: मध्य प्रदेश
पदस्थापना
आईएएस गौरव बेनल वर्तमान में सिंगरौली कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। इसके पहले वो स्मार्ट सिटी भोपाल कार्यरत थे। पहले वो खरगोन जिला पंचायत के सीईओ और इंदौर में अपर कलेक्टर रह चुके हैं।
Service record of IAS Gaurav Benal
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/15/service-record-of-ias-gaurav-benal-2025-12-15-12-09-01.png)
Social media accounts of IAS Gaurav Benal
| प्लेटफ़ॉर्म | प्रोफ़ाइल लिंक |
|---|---|
| https://www.instagram.com/gauravbenal/ | |
| Twitter (X) | https://x.com/benal_gaurav |
| https://in.linkedin.com/in/gaurav-benal-178289271 |
FAQ
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us