इंडिगो की लापरवाही पर भड़के एक्टर Anupam Kher, बोले- मैं अपनी भड़ास निकालना चाहता हूं...

अभिनेता अनुपम खेर की खजुराहो आने वाली इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई। इससे गुस्साए खेर ने इंडिगो एयरलाइंस पर भड़ास निकाली। अब वह मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस से खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचेंगे...

author-image
Kaushiki
New Update
Anupam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश में चल रहे इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का असर अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर पर भी पड़ा है। सोमवार को वाराणसी–खजुराहो रूट की इंडिगो फ्लाइट रद्द हो गई।

इसी वजह से एक्टर अनुपम खेर खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में समय पर नहीं पहुंच पाए। ये फिल्म फेस्टिवल आज मंगलवार (16 दिसंबर 2025) सुबह से शुरू होना है।

अनुपम खेर इसकी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने आ रहे थे। फेस्टिवल की शुरुआत उनकी ही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' से होनी है जो ऑडियंस के लिए खास है।

सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

फ्लाइट कैंसिल होने के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस पर खुलकर नाराजगी जाहिर की।

वीडियो में उन्होंने कहा कि वे आमतौर पर शिकायत नहीं करते हैं। लेकिन इस बार वे अपनी भड़ास निकालना चाहते हैं। अब अनुपम खेर ने विकल्प तलाशा है। वे मंगलवार (16 दिसंबर 2025) को वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस से दोपहर 2 बजे तक पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का राज कायम, तेरे इश्क में की रफ्तार धीमी, देखें सभी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड

काशी में अनुपम खेर की फ्लाइट कैंसिल:नहीं जा पाए खजुराहो, एक्स पर किया  पोस्ट, बोले- अब कचौड़ी और चाट खाऊंगा - Anupam Kher Arrives In Varanasi  Makes Big Statement ...

विदेशी यात्री भी परेशान

Anupam Kher ने बताया कि वे हैदराबाद से वाराणसी इंडिगो फ्लाइट से पहुंचे थे। वाराणसी से उनकी खजुराहो की कनेक्टिंग फ्लाइट थी। एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। 

इस समस्या के साथ ही उनका सामान भी बहुत देर से पहुंचा। इससे उनकी परेशानी और भी ज्याादा बढ़ गई। उन्होंने ये भी बताया कि एयरपोर्ट पर कई अन्य यात्री भी इसी वजह से परेशान थे।

इनमें फ्रांस से आई एक महिला भी शामिल थीं। वह महिला भी खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए ही जा रही थीं। हालांकि, इतनी नाराजगी के बावजूद अनुपम खेर ने पॉजिटिव ऐटिटूड अपनाया।

उन्होंने कहा कि जब हालात अनुकूल न हों, तो इंसान को तुरंत ऑप्शन तलाशना चाहिए। इसलिए उन्होंने वाराणसी घूमने और फिर ट्रेन या सड़क मार्ग से खजुराहो जाने का फैसला किया है।

ये खबर भी पढ़ें...

बेटी के आए पीरियड्स, सेनेटरी पैड के लिए तड़पता रहा पिता, Indigo स्टाफ ने नहीं की मदद, वीडियो वायरल

11वां खजुराहो फिल्म फेस्टिवल

11वां खजुराहो International Film Festival 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ये 22 दिसंबर तक शिल्पग्राम परिसर में ऑर्गनइज होगा। फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि ये फेस्टिवल एक्टर धर्मेंद्र और असरानी को डेडिकेटेड है।

फेस्टिवल की शुरुआत 16 दिसंबर, मंगलवार सुबह 11 बजे अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi The Great) दिखाकर होगी। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी इसमें आ रहे हैं।

उनके साथ नाना पाटेकर, राज बब्बर, सौरभ शुक्ला, सुष्मिता मुखर्जी, राजेंद्र गुप्ता और ऋतुपर्णो सेन जैसे बड़े चेहरे भी फेस्टिवल में नजर आएंगे। फेस्टिवल का आखिरी दिन यानी 22 तारीख को हेमा मालिनी आएंगी। इंडिगो फ्लाइट्स

दो दिन पहले खजुराहो एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने दिल्ली–खजुराहो–वाराणसी के बीच इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट ऑपरेशन की बात कही थी। इसके बावजूद फ्लाइट रद्द (इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन) होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें...

IndiGo फ्लाइट कैंसिल, नहीं मिला रिफंड ? तो ऐसे करें शिकायत, ये रहे आसान तरीका

बॉलीवुड की सदाबहार क्वीन Actress Rekha को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान

International Film Festival anupam kher अनुपम खेर हेमा मालिनी इंडिगो फ्लाइट्स इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
Advertisment