खाद लेने आई छात्रा को नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने जड़ा थप्पड़, अधिकारी पर कालाबाजारी के आरोप

छतरपुर में महिला नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई पर एक लड़की को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। लड़की का कहना है कि वह पिछले दो महीने से खाद लेने के लिए आ रही थी, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
chhatarpur-women-tehsildar-slaps-accused-black-marketing-fertilizer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhatarpur News : छतरपुर जिले में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई। यहां नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई (Neetu Singhai) ने एक लड़की को थप्पड़ मार दिया।

लड़की का कहना है कि वह पिछले दो महीने से खाद लेने के लिए तहसील कार्यालय जा रही थी, लेकिन उसे खाद नहीं मिल रही थी। जब उसने टोकन मांगा, तो ऋतु सिंघई ने कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ पुरुषों को मिलेगा। आरोप है कि जब लड़की ने फिर से टोकन मांगा, तो नायब तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मार दिया।

ये है पूरा मामला

यह घटना परा गांव में हुई, जब गुड़िया पटेल नामक युवती खाद लेने के लिए तहसील कार्यालय पहुंची थी। ऋतु सिंघई ने उसे बताया कि टोकन बांटने का समय सुबह 9 बजे था, जबकि अब समय 11 बज चुका था।

उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ बढ़ने के कारण टोकन देना बंद कर दिया गया है, और अब 6 दिसंबर से फिर से टोकन दिए जाएंगे।

पढ़ाई छोड़कर खाद लेने पहुंची थी युवती

गुड़िया पटेल ने बताया कि उनकी 5 दिसंबर को परीक्षा है। इस वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर खाद लेने के लिए लाइन में खड़ा होना शुरू किया।

वह पिछले एक महीने से खाद के लिए परेशान थीं। उनका कहना था कि कई बार खाद लेने आईं, लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। हर बार निराशा का सामना करना पड़ा।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

ये खबरें भी पढ़ें...

मप्र में फिर गहराया खाद संकट: अशोकनगर में पथराव, टीकमगढ़ में किसानों ने लगाया जाम

NEWS STRIKE : रीवा में किसानों पर बरसीं लाठियां, MP में गहराया खाद संकट, कब एक्शन लेगी सरकार?

नायब तहसीलदार पर खाद की कालाबाजारी के आरोप

गुड़िया ने नायब तहसीलदार पर खाद की कालाबाजारी (मध्यप्रदेश में खाद संकट) में शामिल होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि 15 ट्रक खाद तहसील में पड़ी हुई है, लेकिन उसे काले बाजारी में बेचा जा रहा है।

गुड़िया ने यह भी आरोप लगाया कि लगभग 250 महिलाएं रात 2 बजे से खाद के लिए लाइन में खड़ी रहती हैं, लेकिन किसी को भी खाद नहीं मिल रही है।

उन्होंने नायब तहसीलदार पर मिलीभगत करने और कमीशन लेकर खाद की कालाबाजारी करवाने का आरोप लगाया।

ये खबरें भी पढ़ें...

खाद संकट पर भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिड़े

भारत ने 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन के साथ बनाया नया रिकॉर्ड - मन की बात में बोले पीएम मोदी

हमारी कॉलर और दुपट्टे खींच रहे लोग- ऋतु सिंघई

मीडिया से बातचीत में नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने कहा कि यहां जो अव्यवस्था हो रही है, चार अधिकारियों के साथ जो ये लोग कर रहे हैं, क्या आप उसका समर्थन करते हैं? लोग लाइन नहीं बना रहे हैं। हम पर आरोप लगा रहे हैं। हमपर चढ़ा रहे हैं, दुपट्टे खींच रहे हैं, हमारी कॉलर खींच रहे हैं। हर तरीके से इतना पास से वीडियो बना रहे हैं।

Chhatarpur News छतरपुर मध्यप्रदेश में खाद संकट खाद संकट नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई
Advertisment