भिलाई में थाने के सामने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन, पार्षद ने लोगों के साथ किया पैदल मार्च

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

भिलाई में थाने के सामने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन, पार्षद ने लोगों के साथ किया पैदल मार्च

BHILAI. भिलाई में शराब दुकान के विरोध में अलग तरह का प्रदर्शन किया गया। नंदिनी रोड पर बनी शराब दुकान हटाने के लिए पार्षद पीयूष मिश्रा ने सैकड़ों लोगों ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सोए हुए शासन और प्रशासन को जगाने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने स्थानीय विधायक और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए नंदिनी रोड होते हुए छावनी थाने तक भैंस के साथ पैदल मार्च किया और थाने में पुलिस को ज्ञापन दिया।



जल्द ही शराब दुकान हटाने की मांग 



इस दौरान प्रर्शनकारियों ने शराब दुकान को जल्द से जल्द वहां से हटाने और तब तक वहां पर स्थायी रूप से पुलिस तैनात करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी मांगों पर अमल नहीं करता तो अब थाने के सामने बैठकर धरना दिया जाएगा। 



यह खबर भी पढ़िए






शराब दुकान के विरोध में 86 दिनों से कर रहे प्रदर्शन



पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के साथ नंदिनी रोड शराब दुकान को हटाने के लिए बीते 86 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान हमने कई तरह के प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और इस शराब दुकान को यहां से हटाकर किसी दूसरी जगह लगाने की मांग की। लेकिन आज तक प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगी। इसके चलते हमने भैंस के आगे बीन बजाकर सोए हुए प्रशासन को जगाने की कोशिश की।



शासन- प्रशासन को जगाने की कोशिश की 



पार्षद के अनुसार हम सभी लोग यहां पिछले 85 दिनों से धरना प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन को जगाने की कोशिश में लगे हुए हैं। नंदिनी रोड भिलाई की एक मेन रोड है और कई प्रमुख क्षेत्रों तक रास्ता जाता है। जो आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। यहां रोजाना अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं, वहीं पहले भी एक बच्चे को अपनी जान भी गंवानी पड़ चुकी है। इन सबके बावजूद स्थानीय प्रशासन विधायक के दबाव में यहां पर कार्रवाई करने से डरता है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।


छत्तीसगढ़ न्यूज Protest against liquor shop Chhattisgarh bean played front buffalo Chhattisgarh sloganeering against the government Chhattisgarh councilor attack Bhilai Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में शराब दुकान का विरोध छत्तीसगढ़ में भैंस के सामने बजाई बीन छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ नारेबाजी छत्तीसगढ़ के भिलाई में पार्षद का हल्ला बोल