देश को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, एमपी और सीजी को मिलेंगी कुल इतनी ट्रेन

PM मोदी 15 सितंबर को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (New Vande Bharat Train) की सौगात देंगे। ये ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में चलेगी।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
देश को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

10 New Vande Bharat Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन बाद देश को बड़ी सौगात देने वाले है। पीएम मोदी 15 सितंबर को देश के 10 राज्यों में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (New Vande Bharat ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों से होकर गुजरेंगी।

स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द होगा ट्रायल, खजुराहो-छतरपुर रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

इन वंदे भारत ट्रेनों की पीएम मोदी देंगे सौगात 

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस 

पीएम नरेंद्र मोदी देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस  (Varanasi-Deoghar Vande Bharat Express) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर देवघर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर से चलकर रात 10 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी कैंट पहुंचेगी।

हावड़-गया वंदे भारत एक्सप्रेस 

हावड़-गया वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah Gaya Vande Bharat Express) ट्रेन दोपहर 2:25 बजे हावड़ा के लिए चलेगी और रात 8:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह हावड़ा से सुबह 6:50 में चलेगी और दोपहर 1:20 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन गया से चलने के बाद कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, प्रधानखनटा, आसनसोल,दुर्गापुर व हावड़ा स्टेशन पर रुकेगी। 6 घंटे 30 मिनट में गया से हावड़ा के बीच दूरी तय करेगी।

स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द होगा रन ट्रायल, देखें ट्रेन की पहली झलक

आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

आगरा-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Agra Cantt-Varanasi Vande Bharat Express) आगरा कैंट स्टेशन से खुलने के बाद टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन पर ठहरते हुए वाराणसी जाएगी। यह ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह वाराणसी से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 20 मिनट पर आगरा कैंट पहुंचेगी।

राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Rourkela Vande Bharat Express) हावड़ा से सुबह 6 बजे रवाना। खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर होते हुए 11.50 मिनट पर राउरकेला पहुंचेगी पहुंचेगी। वापसी में यह राउरकेला से दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी और शाम के 7.40 के करीब हावड़ा पहुंचेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरे के दौरान कई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे सकते हैं।

संत हिरदाराम नगर में बनेगा वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हब, कल PM MODI करेंगे शिलान्यास

पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस

टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस  (Patna-Tatanagar Vande Bharat Express) सप्ताह में 6 दिन चलने की उम्मीद है। पटना से टाटानगर की दूरी 7 घंटे में कवर होगी। संभावित शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन सुबह 6 बजे टाटानगर से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3 बजे पटना से चलकर रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

टाटानगर-बहरामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 

टाटानगर-बरहामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Tatanagar Berhampur Vande Bharat Express) का ट्रायल रन हाल ही में सफलतापूर्वक पूरा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन सुबह 5:20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और दोपहर 2:15 बजे बरहामपुर पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 3 बजे बरहामपुर से रवाना होगी र रात 11:55 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से वर्चुअली महाराष्ट्र के पुणे को कर्नाटक के हुबली से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Hubli-Pune Vande Bharat Express) का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन सुबह 5 बजे हुबली से रवाना होगी और पुणे के लिए अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह दोपहर 1.30 बजे पुणे पहुंचेगी। एक घंटे के बाद यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे पुणे से रवाना होगी। रात 10 बजे अपने लास्ट स्टॉप हुबली पहुंचेगी।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 

वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Bhagalpur Vande Bharat Express) से भागलपुर से हावड़ा तक का सफर 6.20 घंटे में तय होगा। वापसी में यही ट्रेन करीब 6 घंटे में हावड़ा से भागलपुर पहुंचेगी। दूसरे सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले यह ट्रेन औसतन ढाई घंटे का समय बचाएगी। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 7:45 पर रवाना होगी और दोपहर 2:05 पर भागलपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही ट्रेन दोपहर 3:20 पर भागलपुर से चलेगी और रात 9:20 पर हावड़ा पहुंचेगी।

नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस 

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, नागपुर से वंदे भारत (Nagpur-Secunderabad Vande Bharat Express) सुबह 5 बजे चलेगी और दोपहर 12:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सेवाग्राम (सुबह 5.48/5.50 बजे), चंद्रपुर (सुबह 7.18/7.20 बजे), बल्लारशाह (सुबह 7.35/7.40 बजे), रामागुंडम (सुबह 9.08/9.10 बजे) और काजीपेट स्टेशन (सुबह 10.04/10.06 बजे) पर रुकेगी। इसके बाद वापसी में यह ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 1 बजे चलेगी और रात 8:20 बजे नागपुर पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के व्यवहार पर शेयर की तस्वीर, बताया यात्री स्नैक ट्रे के साथ कैसा व्यवहार कर रहे

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस 

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस  (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) ट्रेन दुर्ग से सुबह 6 बजे खुलेगी। इसके बाद यह दोपहर 2:30 बजे के करीब विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। वहां से दोपहर करीब 3 बजकर 15 बजे यह खुलकर रात 11 बजकर 50 मिनट पर दुर्ग लौट जाएगी। फिलहाल 15 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा मिलने वाली सौगात में मध्य प्रदेश का नाम नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी New Vande Bharat Train नई वंदे भारत एक्सप्रेस PM Narendra Modi टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस