संत हिरदाराम नगर में बनेगा वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हब, कल PM MODI करेंगे शिलान्यास

अगले 25 साल की जरूरत के लिहाज से मेंटेनेंस हब ( Maintenance Hub ) बनाने के लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन (Sant Hirdaram Nagar station ) के नजदीक यह जगह चुनी गई है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
PIC

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश वासियों को एक और खुशखबरी मिलने जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) का मेंटेनेंस हब संत हिरदाराम नगर स्टेशन (  Maintenance Hub Sant Hirdaram Nagar Station ) पर 100 करोड़ की लागत से बनेगा। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) 12 मार्च यानी कल मंगलवार को वर्चुअली करेंगे। इस बात की जानकारी डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( video conferencing ) के माध्यम से शिलान्यास करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...Baba Mahakal का आज 5 रूपों में दर्शन,साल में एक बार दिखता है ये स्वरूप

ये खबर भी पढ़िए...आचार संहिता से पहले Mohan cabinet की अंतिम बैठक आज, कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा!

हब 50 मीटर चौड़ा और 300 मीटर लंबा 

अगले 25 साल की जरूरत के लिहाज से मेंटेनेंस हब ( Maintenance Hub ) बनाने के लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन (Sant Hirdaram Nagar station ) के नजदीक यह जगह चुनी गई है। मेंटेनेंस हब की जमीन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से उज्जैन रूट की तरफ अभी बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज के 200 मीटर आगे की तरफ है। यह हब करीब 50 मीटर चौड़ा और 300 मीटर लंबा होगा। अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण के काम काम पूरा होते ही वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) श्रेणी की ट्रेनों का प्राइमरी मेंटेनेंस वर्क शुरू होगा। इसके बाद जैसे-जैसे जमीन की जरूरत होगी, उसके मुताबिक हब का डेवलपमेंट वर्क चलता रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए...डिप्टी CM Rajendra Shukla पर क्यों भड़कीं पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले

पीएम मोदी 12 मार्च को इनका भी करेंगे लोकार्पण

1.भोपाल मंडल के अंतर्गत 3 जिलों में स्थित 05 स्टेशनों (बीना-1,भोपाल-3,रानी कमलापति-3,नर्मदापुरम-2 एवं इटारसी-2) पर 72.5 लाख    रुपये की लागत से तैयार कुल 11 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टालों का लोकार्पण।

2. बीना स्टेशन पर 12.5 लाख रुपए की लागत से तैयार एक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और बुदनी माल गोदाम का लोकार्पण।

3. रामगंज मंडी-भोपाल नई रेल लाइन के अंतर्गत निशातपुरा 'डी' केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के रेल लाइन खंड  का लोकार्पण। ये करीब 9 किलोमीटर लंबी रेललाइन होगी जिसकी लागत लगभग 65 करोड़ रुपए

ये खबर भी पढ़िए...Harda Blast: पटाखा कारोबारी को स्टे देना इंदौर संभागायुक्त मालसिंह को पड़ा भारी, हटाए गए, सिंह नए संभागायुक्त

video conferencing डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी Maintenance Hub Sant Hirdaram Nagar Station Prime Minister Narendra Modi Vande Bharat Express